प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान और महावीर फिलीपीन फाउंडेशन का दौरा किया

0
154

DAILY CURRENT GK

1.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान और महावीर फिलीपीन फाउंडेशन का दौरा किया :-

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने फिलीपींस स्थित लॉस बनोस में अंतर्राष्ट्रीय चावल शोध संस्थान (आईआरआरआई) का दौरा किया। आईआरआरआई एक महत्वपूर्ण शोध संस्थान है जो चावल विज्ञान के जरिए गरीबी और भुखमरी में कमी करने, चावल उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य बेहतर करने तथा खुशहाली बढ़ाने और भावी पीढि़यों के लिए चावल पैदावार हेतु अनुकूल माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Prime Minister Shri Narendra Modi visited the International Rice Research Institute and Mahavir Philippine Foundation :-

Prime Minister Shri Narendra Modi today visited the International Rice Research Institute (IRRI) in Los Banas, Philippines. IRRI is an important research institute that is committed to reducing poverty and starvation through rice science, to improve the health of the rice growers and consumers and to maintain a favorable environment for rice yields for future generations. 

 

2.अक्‍टूबर, 2017 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में अक्‍टूबर 2016 के मुकाबले 18.1 प्रतिशत का इजाफा :-

अक्‍टूबर, 2017 के दौरान एफटीए का आंकड़ा 8.76 लाख का रहा, जबकि अक्‍टूबर 2016  में यह 7.42 लाख और अक्‍टूबर 2015 में 6.83 लाख था।

अक्‍टूबर, 2016 की तुलना में अक्‍टूबर, 2017 के दौरान एफटीए की वृद्धि दर 18.1 प्रतिशत रही, जबकि अक्‍टूबर, 2015 की तुलना अक्‍टूबर 2016 में वृद्धि दर 8.6 प्रतिशत रही थी।

 

The arrival of foreign tourists during October, 2017 increased by 18.1 percent compared to October 2016, during October, 2017, the arrival of foreign tourists on e-tourist visa increased 67.3 percent from October 2016 :-

The Ministry of Tourism compiles the monthly estimates of the arrival of foreign tourists (FTAs) as well as the arrival of foreign tourists on e-tourists visas on the basis of Nationality-wise and port-wise data obtained from the Immigration Bureau (BOI).

The figure of FTA during October, 2017 was 8.76 lakh, while it was 7.42 lakh in October 2016 and 6.83 lakh in October 2015.

Compared to October, 2016, the growth rate of FTA was 18.1 percent during October, 2017 and compared to October, 2015, it was 8.6 percent in October 2016.

 

3.उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई दर अक्‍टूबर, 2017 में 3.58 फीसदी रही :-

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने अक्‍टूबर, 2017 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 3.36 फीसदी (अनंतिम) रही, जो अक्‍टूबर, 2016 में 4.78 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर अक्‍टूबर, 2017 में 3.81 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो अक्‍टूबर 2016 में 3.54 फीसदी थी। ये दरें सितम्‍बर, 2017 में क्रमशः 3.15 तथा 3.44 फीसदी (अंतिम) थीं।

 

Retail inflation based on the Consumer Price Index was 3.58 percent in October, 2017 and the :-

The Central Statistical Office (CSO), Ministry of Statistics and Program Implementation, released the inflation data based on the Consumer Price Index (CPI) for October, 2017 today. Meanwhile, CPI-based inflation for rural areas was 3.36 percent (Provisional), which was 4.78 percent in October, 2016. Similarly, the CPI-based inflation rate for urban areas was pegged at 3.81% (Provisional) in October, 2017, which was 3.54% in October 2016. These rates were 3.15 and 3.44 percent (final) respectively in September, 2017.

 

4.श्री जेपी नड्डा ने सड़क सुरक्षा पर ‘परिवहन मंत्रियों के फोरम’ का उद्घाटन किया :-

केन्द्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने कहा है कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों को अपने उत्तरदायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा। उन्होंने यहां सड़क सुरक्षा पर परिवहन मंत्रियों के फोरम (मंच) के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय सड़क महासंघ ने किया।

 

Shri JP Nadda inaugurated the ‘Transport Minister’s Forum’ on Road Safety :-

The Minister of Health and Family Welfare, Shri J. P. Nadda has said that all areas including health have to discharge responsibilities responsibly for the prevention of accidents. He said this on the occasion of inauguration of the Transport Ministers Forum on Road Safety here. The program was organized by International Road Federation. 

 

5.भारत की प्रथम ‘एयर डिस्पेंसरी’ पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्‍थापित की जाएगी : डॉ. जितेन्‍द्र सिंह :-

देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में ही भारत की प्रथम ‘एयर डिस्पेंसरी’ स्‍थापित की जाएगी, जो एक हेलिकॉप्‍टर में अवस्थित होगी। केन्‍द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्रालय ने इस पहल के लिए आरंभिक वित्त पोषण के एक हिस्‍से के रूप में 25 करोड़ रुपये का योगदान पहले ही कर दिया है।

 

India’s first ‘air dispensary’ will be set in the Northeast: Dr. Jitendra Singh :-

India’s first ‘air dispensary’ will be set up in the North-Eastern region of the country, which will be located in a helicopter. The Central Northeast Region Development (Donor) Ministry has already contributed Rs 25 crore as part of initial funding for this initiative.

 

FOR MORE DAILY UPDATES, VISIT US :-

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com