फेसबुक डाटा लीक मामला: ब्रिटेन के सांसदों ने जुकरबर्ग को दी समन जारी करने की धमकी 

0
96

1.जापान की मदद से बेंगलुरु में विकसित होगा स्टार्टअप हब :-


सरकार जापान की मदद से बेंगलुरु में एक स्टार्टअप हब विकसित करेगी। इसके अलावा जापान
ने भारत को साइबर सुरक्षा के मामले में अपने देश के समान सिस्टम तैयार करने में मदद का
भी प्रस्ताव दिया है। दोनों देश इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के प्रस्ताव पर आगे बातचीत
करने को भी राजी हो गए हैं।
जापान के वित्त, व्यापार और उद्योग मंत्री हीरोशिगे सेको ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ
मंगलवार को पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह और बाद में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक व आइटी
मंत्री रवि शंकर प्रसाद के साथ बैठक की। दोनों बैठकों में आपसी सहयोग और समान हित वाले
क्षेत्रों में मिलकर काम करने पर बातचीत हुई।

2.मार्च 2018 में विदेशी मुद्रा आय में मार्च 2017 के मुकाबले 17.9% की वृद्धि दर्ज की गई :-


भारतीय रिजर्व बैंक के भुगतान संतुलन के यात्रा मद के क्रेडिट डाटा के आधार पर पर्यटन
मंत्रालय भारत में पर्यटन के माध्यम से रुपये और डॉलर के रूप में मासिक विदेशी मुद्रा अर्जन
(एफईई) का अनुमान लगाता है।
मार्च 2018 के लिए भारत में पर्यटन से विदेशी मुद्रा अर्जन के अनुमानों की मुख्य विशेषताएं
नीचे दी गई हैं:
पर्यटन से विदेशी मुद्रा अर्जन (रुपये में) –


मार्च 2016 के 12,985 करोड़ रुपये और मार्च 2017 के 14,667 करोड़ रुपये की तुलना में
मार्च 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन 17,294 करोड़ रुपये हुई।
मार्च 2017 की तुलना में मार्च 2018 में विदेशी मुद्रा अर्जन की वृद्धि दर 17.9% फीसदी रही
जबकि मार्च 2017 में मार्च 2016 के मुकाबले यह वृद्धि दर 13.0% रही।
जनवरी-मार्च 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन जनवरी-मार्च 2016 की तुलना में 13.6%
वृद्धि के साथ जनवरी-मार्च 2017 के 45,819 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.5% वृद्धि के साथ
52,916 करोड़ रुपये रही।
 पर्यटन से विदेशी मुद्रा अर्जन (डॉलर में) –


मार्च 2016 के 1.938 अरब अमेरिकी डॉलर और मार्च 2017 के 2.224 अरब डॉलर की तुलना
में मार्च 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन 2.659 अरब डॉलर रही।
मार्च 2017 की तुलना में मार्च 2018 में विदेशी मुद्रा अर्जन की वृद्धि दर 19.6% फीसदी रही,
जबकि मार्च 2017 में मार्च 2016 के मुकाबले यह वृद्धि दर 14.8% रही।

जनवरी-मार्च 2018 के दौरान विदेशी मुद्रा अर्जन जनवरी-मार्च 2016 की तुलना में 14.4%
वृद्धि के साथ जनवरी-मार्च 2017 के 6.833 अरब डॉलर के मुकाबले 20.4% की वृद्धि के
साथ 8.228 अरब अमेरिकी डॉलर रही।

3.मेजर जनरल अन्नकुट्टीबाबू ने एडीजी, एमएनएस का पदभार संभाला :-


मेजर जनरल अन्नकुट्टीबाबू ने यहां अपर महानिदेशक, सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) का
पदभार संभाला। उन्होंने मेजर जनरल एलिजाबेथ जॉन से पदभार ग्रहण किया, जो कल
सेवानिवृत्त हुई। वे केरल के एर्नाकुलम जिले में कुथट्टुकुलम की रहने वाली हैं।
एक किसान परिवार में जन्म लेने के कारण उन्हें अपने माता-पिता से करुणा और कड़ी मेहनत
के मूल्य विरासत में मिले हैं। इस नियुक्ति के पहले वे आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल में
प्रिंसिपल मैट्रन के पद पर कार्यरत थीं। अपनी व्यापक विशेषज्ञता, सकारात्मक नेतृत्व और
विजन से वे रोगी की देखभाल में उत्कृष्ट मानकों को स्थापित करने में सक्षम हैं।

4.अप्रैल 2018 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक :-


अप्रैल, 2018 में सकल जीएसटी (वस्‍तु एवं सेवा कर) राजस्‍व संग्रह कुल मिलाकर 1,03,458
करोड़ रुपये का रहा, जिसमें 18652 करोड़ रुपये का सीजीएसटी, 25704 करोड़ रुपये का
एसजीएसटी, 50548 करोड़ रुपये का आईजीएसटी (आयात पर संग्रहित 21246 करोड़ रुपये
सहित) और 8554 करोड़ रुपये का उपकर या सेस (आयात पर संग्रहित 702 करोड़ रुपये सहित)
शामिल हैं। ऐसे 87.12 लाख लोगों के सापेक्ष 30 अप्रैल, 2018 तक मार्च महीने के लिए कुल
मिलाकर 60.47 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए, जो मार्च महीने के लिए रिटर्न
दाखिल करने के योग्‍य हैं और जो 69.5 प्रतिशत के आंकड़े को दर्शाता है।

5.नई दिल्ली में 9वीं भारत-जापान ऊर्जा वार्ता संपन् न, ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा तक पहुंच और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर दोनों देश एक साथ मिलकर काम करने पर सहमत :-


नई दिल्ली में 9वीं भारत-जापान ऊर्जा वार्ता संपन्न हुई। ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर. के. सिंह और जापान के आर्थिक, व्यापार एवं उद्योग मंत्री श्री
हिरोशिगे सेको ने बैठक खत्म होने के बाद एक संयुक्त व्यक्तव्य पर हस्ताक्षर किए।
दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति जापान और सातवीं आर्थिक शक्ति भारत ने यह महसूस किया
कि विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा तक पहुंच उनके आर्थिक विकास के लिए जरूरी है
और इसे हासिल करने के लिए दोनों मंत्री दोनों देशों के ऊर्जा विकास के लिए द्विपक्षीय ऊर्जा
सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए। दोनों देश विश्वव्यापी ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा तक
पहुंच और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर योगदान करने पर भी सहमत हुए।

6.भारत और नेपाल इस वर्ष जुलाई तक व्‍यापार संधि की समीक्षा करने पर सहमत :-


भारत और नेपाल आपसी व्‍यापार संधि की समीक्षा करने पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों की
अन्‍तर सरकारी समिति की पिछले सप्‍ताह काठमांडू में हुई बैठक में  व्‍यापार, पारगमन और
अनाधिकृत व्‍यापार पर नियंत्रण पाने पर फैसला हुआ। दोनों देश इस वर्ष जुलाई तक संधि की
व्‍यापक समीक्षा शुरू करने पर सहमत हो गए हैं। इससे पहले 2009 में संशोधन किया गया था

7.अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद का दुनिया में हवाई यात्रियों की संख्या की दृष्टि से भारत के
दूसरे स्थान पर पहुंचने का अनुमान :-


भारत को हवाई यात्री परिवहन में विश्व में दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता देश माना गया है।
अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन परिषद का अनुमान है कि हवाई यात्रियों की संख्या की दृष्टि
से 2022 तक भारत जैसे उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश विकसित देशों को पीछे छोड़ देंगे।
परिषद ने वियतनाम को पहले स्थान पर रखा है जहां हवाई यात्रियों की वृद्धि
दर 8 दशमलव 5 प्रतिशत है। 7 दशमलव 5 प्रतिशत दर के साथ भारत दूसरे
और 7 दशमलव 3 प्रतिशत दर के साथ ईरान तीसरे स्थान पर है। परिषद की नवीनतम रिपोर्ट
में कहा गया है कि 2017 से 2040 के बीच एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अच्‍छी वृद्धि दर जारी रहेगी
और यात्री परिवहन वृद्धि दर 38 दशमलव 8 प्रतिशत होगी

8.टूट गया बैंगलोर की हार का सिलसिला, मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया :-


बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आइपीएल 2018 का 31वां मैच मुंबई और बैंगलोर के
बीच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर की हार का सिलसिला टूट गया और मुंबई इंडियंस पर उसे
14 रन से जीत मिली। बैंगलोर की इस जीत में टीम के गेंदबाजों की शानदार भूमिका रही। टीम
साउथी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में मिली
जीत के बाद आइसीबी के छह अंक हो गए और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गया
है।

9.फेसबुक डाटा लीक मामला: ब्रिटेन के सांसदों ने जुकरबर्ग को दी समन जारी करने की धमकी :-


ब्रिटिश सांसदों ने फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग को डाटा लीक मामले में उपस्थित होने से
इनकार करने के बाद औपचारिक समन जारी करने की धमकी दी है। पिछले महीने यूएस कांग्रेस
द्वारा जुकरबर्ग को संसद में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन हाउस ऑफ कॉमन्स

संस्कृति और मीडिया कमेटी द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने के लिए जुकरबर्ग खुद नहीं
आए। उनकी जगह एक अधिकारी को सवालों के जवाब देने के लिए भेजा गया था।

10.सेंसेक्स 107 अंक चढ़कर 35268 के स्तर पर, ऑटो शेयर्स में खरीदारी :-


बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 107 अंक की
तेजी के साथ 35268 के स्तर पर और निफ्टी 68 अंक की बढ़त के साथ 10806 के स्तर पर
कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.02 फीसद और स्मॉलकैप
0.29 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।