भारतीय इतिहास-मुगल काल

0
1602

Q.1 वीरता व शाहस के लिए शाहजहां ने औरंगजेब को कौन सी उपाधि दी थी–??

(A) शाह बुलन्द

(B) रईस अल मुलाहिदा

(C) बहादूर ANSWER

(D) इकबाल

 

Q.2 निम्न मे से कोनसा कथन औरगजेब के बारे सत्य नही है-?

(A) औरगजेब ने सती प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया

(B) 1679 ई. को सभी हिन्दुओ पर जजिया कर लगा दिया

(C) औरंगजेब को इस्लामिक कट्टरता के कारण जिंदा पीर तथा सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए शाही दरवेश कहा जाता था

(D) औरंगजेब ने गाजी की उपाधि धारण की थी

(E) इनमे कोई नही ANSWER

 

Q3. मेवाड़ ने औरंगजेब के विरोध मारवाड़ का साथ क्यों दिया-?

(A) औरंगजेब द्वारा राणा राजसिंह से जजिया की मांग करना

(B) अजीत सिंह की माता मेवाड़ की राजकुमारी थी राज सिंह ने दुर्गादास व अजीत सिंह को शरण दी थी

(C) राज सिंह द्वारा औरंगजेब की इच्छा विरुद्ध किशनगढ़ राजकुमारी से विवाह करना

(D) उपरोक्त सभी ANSWER

 

Q.4 “राठोड़ों का यूलीसीज”-??

(A) अजीतसिह

(B) दूर्गादास राठौड ANSWER

(C) चन्द्रसेन राठौड

(D) मालदेव राठौड

 

कर्नल जेम्स टाॅड के अनुसार –

 

Q.5 किस मुगल शासक को “शाहे बेखबर” के नाम से भी जाना जाता है-??

(A) बहादुरशाह प्रथम ANSWER

(B) जहाँदारशाह

(C) महमूदशाह

(D) फर्रूखसियर

 

Q.6 सैय्यद बन्धुओ की सहायता से फर्रूखसीयर बादशाह बना अतः”सैय्यद बन्धुओ का काल”कहा जाता है -??

(A) 1712-1719

(B) 1713-1721 ANSWER

(C) 1714-1722

(D) 1715-1730

 

इन्होने फर्रूखसियर,रफी-उद-दरजात,रफीउद्दौला और मुहम्मद शाह को सिंहासन पर बैठाया इसलिए सैयद बंधुओं को ‘सम्राट निर्माता’ अर्थार्त ‘बादशाहों को बनाने वाला’ कहा जाता है

 

Q.7 दक्षिणी सूबे मे मुगलो की राजधानी थी-?

(A) गोलकुण्डा

(B) बीजापुर

(C) हैदराबाद

(D) औरंगाबाद ANSWER

 

Q.8 किस मुगल शासक के काल में मुगल साम्राज्य का क्षेत्रीय विस्तार सर्वाधिक था-?

(A) अकबर

(B) औरंगजेब ANSWER

(C) शाहजहां

(D) बहादुर शाह प्रथम

 

Q.9 औरगजेब द्वारा किए गए किन कारणो तथा नीतियो के कारण मुगल साम्राज्य का पतन और विघटन हुआ-?

(A) औरंगजेब की धर्मांधता

(B) औरंगजेब द्वारा कर वृद्धि

(C) औरंगजेब की दक्षिण नीति

(D) औरंगजेब के प्रशासन में दोष

(E) उपरोक्त सभी ANSWER

 

Q.10 मुगल काल में “निर्माताओं का प्रिंस” किस मुगल शासक को कहा जाता है-??

(A) औरगजेब

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ ANSWER

(D) हूमायूॅ

 

शाहजहां ने अकबरकालीन हिंदू शैली को त्याग कर पुनः फारसी शैली को अपनाने का प्रयास किया था

 

Q.11 “भारतीय स्त्री जाति का देवतुल्य स्मारक” किसे कहा जाता है-?

(A) बीबी का मकबरा

(B) सुन्दर बाग (आगरा)

(C) ताजमहल ANSWER

(D) नौबतखाना (दिल्ली)

हावेल के अनुसार ताजमहल ‘भारतीय स्त्री जाति का देवतुल्य स्मारक’ है !

 

Q.12 औरंगजेब द्वारा बनाई गई इमारतों में से कौन सी नहीं है–??

(A) लाल किले में मोती मस्जिद

(B) बीबी का मकबरा औरंगाबाद

(C) बादशाही मस्जिद

(D) जामा मस्जिद लाहौर

(E) इनमे से कोई नही ANSWER

औरंगाबाद के पास औरगजेब ने अपनी पत्नी रबिया-उद-दौरानी का मकबरा जो की बीबी का मकबरा के नाम से प्रसिद्ध है बनवाया जिसे ताजमहल की घटिया नकल भी कहाॅ जाता है

 

Q.13 मुग़ल मनसबदारी व्यवस्था के बारे में सही कथन पहचानिए-?

(A) मनसबदार केवल सामरिक कार्य करते थे

(B) उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जाता था

(C) उनका पद वंशानुक्रमिक नहीं था ANSWER

(D) कोई भी गैर मुसलमान मनसबदार नहीं बन सकता था

 

Q.14 औरंगजेब ने 1675 ईस्वी में किस सिक्ख गुरु को मृत्युदंड इसलिए दे दिया क्योकि उसने औरगंजेब की धार्मिक नीतियो का विरोध किया था ?

(A) गुरूगोविन्द सिहँ

(B) तेगबहादूर ANSWER

(C) नानकदेव

(D) इनमे से कोई नही

 

Q.15 किस मुगल शासक के शासनकाल में भारत से जजिया कर अंतिम रूप से समाप्त हुआ -?

(A) बहादुर शाह प्रथम

(B) मोहम्मद शाह रंगीला ANSWER

(C) फर्रुखसियर

(D) जहांदार शाह

सन् 1720 मे

 

Q.16  शाहजहां का वास्तविक नाम था -??

(A) सलीम

(B) खुर्रम ANSWER

(C) शुजा

(D) दारा

 

Q.17 तख्ते हाउस (मयूर सिंहासन) नामक रत्न जड़ित सिंहासन किसने बनवाया था-?

(A) जहांगीर

(B) अकबर

(C) हुमायूं

(D) शाहजहां ANSWER

 

Q18. मुगल शासन था -?

(A) प्रबुद्ध राजतंत्र ANSWER

(B) कुलीनतंत्र का शासन

(C) निरंकुश तंत्र

(D) प्रजातांत्रिक

 

Q.19 किस मुगल शासक ने अपने शासनकाल में राजपूत एवं मराठा मनसबदारों की संख्या में अधिक वर्दी की-??

(A) अकबर

(B) शाहजहां

(C) औरंगजेब ANSWER

(D) जहांगीर

 

Q.20 शाहजहां की धार्मिक नीति के बारे में कौन सा कथन सही नहीं है-??

(A) शाहजहां ने सिजदा तथा पायबास प्रथा समाप्त कर दी

(B) इनके स्थान पर चहार तस्लीम की प्रथा शुरू की

(C) हिंदुओं पर तीर्थ यात्रा कर लगाया तथा गौ हत्या पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया

(D) शाहजहां ने इलाही संवत के स्थान पर फिर से हिजरी संवत चलाई

(E) तुलादान तथा झरोखा दर्शन तथा तिलक लगाने की प्रथा समाप्त कर दी ANSWER

(F) इनमे से कोई नही