मुद्रा स्फीति

0
3494

-: मुद्रा स्फीति :-

प्रश्न=1 पूर्ण रोजगार के बिंदु के बाद कीमत स्तर में वृद्धि को मुद्रा मुद्रास्फीति कहां है-?

अ) माल्थस ने

ब) कीन्स ने ANSWER

स) अमर्त्य सेन ने

द) पीगू ने

 

प्रश्न=2 मुद्रास्फीति की स्थिति में होता है-?

अ) वस्तुओं एवं सेवाओं के मूल्यों में अत्यधिक  वृद्धि

ब) मुद्रा के मूल्य में अत्यधिक गिरावट

स) उत्पादन में वृद्धि

द) उपरोक्त सभी ANSWER

 

प्रश्न=3 वस्तु की उत्पादन लागत में वृद्धि होने के कारण वस्तुओं के मूल्य में होने वाली वृद्धि कहलाती है-?

अ) मांग प्रेरित मुद्रास्फीति

ब) लागत प्रेरित मुद्रास्फीति ANSWER

स) उत्पादन प्रेरित मुद्रास्फीति

द) उपरोक्त सभी

 

प्रश्न=4 मांग प्रेरित मुद्रास्फीति की स्थिति होती है, जबकि-?

अ) वस्तुओं एवं सेवाओं की मांग में पूर्ति की अपेक्षा तीव्र वृद्धि ANSWER

ब) उत्पादन लागत में तेजी से वृद्धि

स) मांग का उत्पादन एवं पूर्ति की तुलना में कम हो जाना

द) उक्त में से कोई नहीं

 

प्रश्न=5 जब मूल्यों में तीव्र गति से वृद्धि हो जिससे अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त होने लगी हो एवं जनता का मुद्रा पर से विश्वास डगमगाने लगा हो यह स्थिति है-?

अ) चलती मुद्रास्फीति

ब) रेंगती मुद्रास्फीति

स) दौड़ती मुद्रास्फीति ANSWER

द) व्यापक मुद्रास्फीति

 

प्रश्न=6 ‘मुद्रास्फीति’ का कारण है-?

अ) सार्वजनिक सरकारी व्यय में वृद्धि

ब) हिनार्थ प्रबंधन

स) उत्पादन स्तर में गिरावट

द) उक्त सभी ANSWER

 

प्रश्न=7 ‘मुद्रास्फीति’ की स्थिति में-?

अ) ऋण दाता को आर्थिक फायदा होता है

ब) ऋण दाता को आर्थिक हानि होती है

स) ऋणी को आर्थिक हानि होती है ANSWER

द) निम्न में से कोई नहीं

 

प्रश्न=8 मुद्रास्फीति का लोगों की ‘आय’ पर प्रभाव होता है-?

अ) यह लोगों की वास्तविक आय कम कर देती है ANSWER

ब) यह लोगों की मौद्रिक आय कम कर देती है

स) यह लोगों की वास्तविक आय में वृद्धि कर देती है

द) इसका आय पर प्रभाव नहीं पड़ता है

 

प्रश्न=9 ‘मुद्रास्फीति’ का प्रभाव होता है-?

अ) निर्यात कम हो जाते हैं

ब) आयातो में वृद्धि हो जाती है

स) भुगतान संतुलन पर विपरीत प्रभाव होता है

द) उक्त सभी ANSWER

 

प्रश्न=10 मुद्रास्फीति पर नियंत्रण किया जा सकता है-?

अ) आरबीआई द्वारा खुले बाजार में प्रतिभूतियां बेचकर

ब) बैंक दर में वृद्धि कर

स) उक्त अ एवं ब दोनों सही ANSWER

द) केंद्रीय बैंक द्वारा खुले बाजार से प्रतिभूतियां खरीद कर

 

प्रश्न=11 केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति में चयनात्मक साख नियंत्रण द्वारा-?

अ) किसी विशिष्ट वस्तु के बाजार भावो को नियंत्रण करने का प्रयास करता है ANSWER

ब) सभी वस्तुओं के बाजार भाव को नियंत्रित करता है

स) विशिष्ट वस्तु के उत्पादन पर नियंत्रण स्थापित करता है

द) उक्त सभी

 

प्रश्न=12 जब अर्थव्यवस्था में वस्तुओं की कीमतें बहुत गिर जाती है तथा उत्पादन एवं रोजगार ठप्प होने लगते हैं तो वह स्थिति कहलाती है-?

अ) अवस्फीति ANSWER

ब) स्पीति

स) प्रत्यवस्फीति

द) उक्त सभी

 

प्रश्न=13 यदि देश में है एक वस्तू जैसे प्याज के भाव अत्यधिक हो रहे हो तो उन्है नियंत्रित करने हेतु निम्न में से कौन सा उपाय कारगर होगा-?

अ) रिजर्व बैंक की चयनात्मक साख नियंत्रण पद्धति

ब) सरकार द्वारा अधिकतम भंडारण सीमा निर्धारित करना

स) प्याज के आयात पर शुल्क को कम या शून्य करना एवं निर्यात पर शुल्क को बढ़ाना

द) उक्त सभी ANSWER

 

प्रश्न=14 ‘शीर्ष (HEADLINE) मुद्रास्फीति’ को मापा जाता है-?

अ) थोक मूल्य सूचकांक के संदर्भ में ANSWER

ब) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के संदर्भ में

स) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के संदर्भ में

द) कृषि उत्पादन सूचकांक के संदर्भ में

 

प्रश्न=15 निम्न में से किस दर में वृद्धि करने से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण में सहायता मिलती है-?

अ) नकद आरक्षण अनुपात (CRR)

ब) बैंक दर एवं ब्याज दरें

स) सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)

द) उक्त सभी ANSWER