राष्ट्रपति कल भारतीय वायु सेना के 223 स्क्वैड्रन तथा 117 हेलीकॉप्टर इकाई को स्टैंडर्ड प्रदान करेंगे

0
165

DAILY CURRENT GK

1.सायना नेहवाल चीन ओपन बैडमिंटन प्री-र्क्वाटर फाइनल में पहुंची :-

सायना नेहवाल चीन ओपन बैडमिंटन में अपना पहला मैच जीतकर महिला सिंगल्सच के प्री-र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गई हैं। हाल में राष्ट्रीमय चैम्पियन बनी साइना ने अमरीका की झांग बीएवेन को हरा दिया।इस जीत से साइना के अगले महीने होने वाले दुबई सुपर सीरिज फाइनल्स  में पहु्ंचने की उम्मीतद बढ़ गई है। इस समय वह दुबई रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं और क्वाझलीफाइ करने के लिए उन्हेंद पहले 10 में आना होगा।

 

Saina Nehwal enters China Open badminton pre-quarterfinals :-

Saina Nehwal reached the women’s singles pre-quarterfinals after winning her first match in China Open badminton. Recently, Saina, the national champion, defeated Jhang Beeven of America.With this win, Saina’s hopes of reaching the Dubai Super Series Finals for the next month will go up. At this time, he is at number 11 in the Dubai ranking and to qualify, he has to come first in 10.

 

2.एलपीजीए टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बनी अदिति :-

भारत की अदिति अशोक ने एलपीजीए की सत्रांत सीएमई ग्रुप टूर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह ऐसा करने वाली देश की पहली गोल्फर बनीं। उन्नीस साल की अदिति इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली आठ उदीयमान खिलाड़ियों में से एक हैं। इस बीच अपने पहले ही सत्र में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अदिति 2018 के लिए अपना एलपीजीए कार्ड भी बचाने में सफल रही हैं।

 

Aditi, the first Indian to qualify for the LPGA Tour championship :-

Aditi Ashok of India has qualified for the LPGA session for the CME Group Tour Championships and it becomes the first golfer in the country to do so. Nineteen-year-old Aditi is one of eight budding players to qualify for this prestigious tournament. Meanwhile, due to the spectacular performance in its first session, Aditi has managed to save its LPGA card for 2018 too.

 

3.चीनी ताइपै में एशिया रग्बी चैम्पियनशिप में भाग लेगा भारत :-

भारतीय पुरूष रग्बी टीम ताइवान में 15 से 18 नवंबर तक होने वाली एशिया रग्बी चैम्पियनशिप डिवीजन टू रग्बी 16 में भाग लेगी। भारतीय टीम भारतीय रग्बी फुटबाल संघ की देखरेख में यह टूर्नामेंट खेलेगी। इसमें मेजबान चीनी ताइपै, थाईलैंड, भारत और सिंगापुर खिताब के लिये भिड़ेंगे।

 

India to participate in Asian rugby championship in Chinese Taipei :-

Indian men’s rugby team will participate in the Asia Rugby Championship Division to Rugby 16 from 15 to 18 November in Taiwan. The Indian team will play this tournament under the supervision of Indian Rugby Football Association. The hosts will clash for the Chinese Taipei, Thailand, India and Singapore titles.

 

4.उपराष्ट्रपति आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे- 15 दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का शीर्षक है ‘आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार का उत्सव’ :-

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू आदिवासी उत्सव- आदि महोत्सव का कल 16 नवम्बर, 2017 को यहां आईएनए स्थित दिल्ली हाट में उद्घाटन करेंगे। 15 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का शीर्षक है ‘आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार का उत्सव’। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता आदिवासी मामलों के मंत्री श्री जुएल ओराम करेंगे। आदिवासी मामलों के राज्य मंत्री श्री जसवंतसिंह सुमनभाई भाभोर और श्री सुदर्शन भगत इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

 

Vice President will inaugurate the Adi Mahotsav – 15 day long Adiv Mahotsav is titled ‘Celebrating tribal culture, dishes and business’ :-

Vice President Shri M. Venkaiah Naidu will inaugurate the Adivasi festival – Adi Mahotsav on November 16, 2017 at Delhi Haat located in INA. The festival, which lasted for 15 days, is titled ‘Celebration of Tribal Culture, Cuisine and Business’. The inauguration ceremony was chaired by the Minister of Tribal Affairs, Mr. Jual Oram. State Minister of Tribal Affairs Shri Jaswant Singh Sumanbhai Bhabher and Mr. Sudarshan Bhagat will be present especially on this occasion.

 

5.केन्द्रीय वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (सीडब्ल्यूसी) ने श्री राम विलास पासवान को 53.14 करोड़ रूपये का लाभांश चेक दिया :-

केन्द्रीय वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंधन निदेशक श्री हरप्रीत सिंह ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री रविकांत की उपस्थिति में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान को 53.14 करोड़ रूपये का लाभांश चेक प्रस्तुत किया। यह लाभांश केंद्रीय वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन की पूंजी में 55 प्रतिशत शेयर पर भारत सरकार को दिया जाना था। इस अवसर पर मंत्रालय तथा सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। श्री रामविलास पासवान ने 2016-17 में सीडब्ल्यूसी को अच्छे कार्य प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

 

Central Warehousing Corporation (CWC) paid a dividend check of Rs 53.14 crore to Shri Ram Vilas Paswan :-

Mr. Harpreet Singh, Managing Director, Central Warehousing Corporation presented a dividend check of Rs 53.14 crore to Shri Ram Vilas Paswan, Minister for Consumer Affairs, Food and Public Distribution in the presence of Shri Ravi Kant, Secretary, Food and Public Distribution Department today.This dividend was to be given to the Government of India on 55% of the capital of the Central Warehousing Corporation.On this occasion, senior officials of Ministry and CWC were also present. Mr. Ram Vilas Paswan congratulated the CWC for the good work in 2016-17.

 

6.‘अलुमिना एवं अल्युमिनियम के विनिर्माण’ एवं ‘बाक्साइट खनन’ में सेवा और छह महीनों की अवधि के लिए सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित की गई :-

‘अलुमिना एवं अल्युमिनियम के विनिर्माण’ एवं ‘बाक्साइट खनन’ उद्योग में सेवा, जोकि औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947 (1947 की 14) की प्रथम अनुसूची की मद संख्या 30 और 31 के तहत आती है, और छह महीनों की अवधि के लिए सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित की गई है जो 16 नवम्बर 2017 से प्रभावी है। इससे पूर्व इन सेवाओं को 16 मई, 2017 से छह महीने की अवधि के लिए सार्वजनिक उपयोगिता सेवा के रूप में घोषित किया गया था।

 

Service in ‘Manufacture of Alumina and Aluminum’ and ‘Bauxite Mining’ and declared a public utility service for a period of six months :-

Service in the ‘Manufacture of Alumina and Aluminum’ and ‘Bauxite Mining’ industry, which falls under item number 30 and 31 of the first schedule of the Industrial Dispute Act, 1947 (14 of 1947), and public utility for a period of six months Service has been announced which is effective from November 16, 2017. Earlier, these services were declared as public utility service for a period of six months from May 16, 2017.

 

7.राष्ट्रपति कल भारतीय वायु सेना के 223 स्क्वैड्रन तथा 117 हेलीकॉप्टर इकाई को स्टैंडर्ड प्रदान करेंगे :-

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद कल (16 नवम्बर, 2017) पंजाब जायेंगे। राष्ट्रपति वायु सेना स्टेशन आदमपुर में भारतीय वायु सेना के 223 स्क्वैड्रन तथा 117 हेलीकॉप्टर इकाई को स्टैंडर्ड प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति बाद में शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने जालियावाला बाग जायेंगे। राष्ट्रपति दिल्ली लौटने से पहले अमृतसर मंस हरमिन्दर साहिब तथा दुर्गीयाना मंदिर जायेंगे।

 

The President will present the Indian Air Force 223 Squadron and 117 Helicopter Unit :-

President Shri Ramnath Kovind will go to Punjab tomorrow (November 16, 2017). The President Air Force Station will provide standard 223 Squadron of Indian Air Force and 117 helicopter unit in Adampur. The President will later go to Jaliwalwala Bagh to pay tribute to the martyrs. Before returning to Delhi, the President will visit Harminder Sahib and Durgiana Temple in Amritsar.

 

8.भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हुनर हाट का उद्घाटन :-

देश भर के हुनरमंद कारीगरों और तिहाड़ जेल के कैदियों द्वारा तैयार हस्तशिल्प और हथकरघा के उत्कृष्ट नमूनों के साथ आज यहां प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में ‘हुनर हाट’ का उद्घाटन किया गया।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के शानदार मंच हुनर हाट का उद्घाटन करते हुए केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट तिहाड़ से त्रिपुरा, कश्मीर से कन्याकुमारी और कर्नाटक से कोलकाता तक के हुनरमंद कारीगरों और शिल्पियों का शानदार समागम हैं। हुनर हाट 14 से 27 नवम्बर, 2017 तक चलेगा।

 

Inauguration of Hunar Haat at Indian International Trade Fair :-

The ‘Hunar Haat’ was inaugurated at the Indian International Trade Fair organized at Pragati Maidan, here with excellent specimens of handicrafts and handlooms prepared by the mercurial artisans and prisoners of Tihar Jail across the country.

Inaugurating the glorious stage of the Ministry of Minority Affairs, Hunar Haat, the Minister for Minority Affairs, Shri Mukhtar Abbas Naqvi said that the mercurial artisans and artisans from Tihar are from Tripura, Kashmir to Kanyakumari and from Karnataka to Kolkata. Hunar Haat will run from November 14 to 27, 2017.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com

 

SHARE
Previous articleAPTITUDE QUIZ
Next articleENGLISH QUIZ