राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्‍तराखंड में हरिद्वार में पहले ज्ञान-कुंभ का उद्धघाटन किया। देश में उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा पर जोर

0
474

राष्ट्रीय न्यूज़

1.राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्‍तराखंड में हरिद्वार में पहले ज्ञान-कुंभ का उद्धघाटन किया। देश में उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा पर जोर:-

राष्‍ट्र‍पति रामनाथ कोविंद ने बच्‍चों को बेहतर शिक्षा पर जोर दिया है। उत्‍तराखंड के हरिद्वार में पातंजलि योगपीठ में दो दिन के ज्ञान कुंभ के उद्घाटन अवसर पर श्री कोविंद ने कहा कि शिक्षक बच्‍चों को शिक्षा के साथ-साथ शिष्‍टाचार के नियम अपनाने और उनके चरित्र निर्माण में भी योगदान करें।  उच्‍चशिक्षा में गुणवत्‍ता लाने के लिए शिक्षकों और शिक्षण संस्‍थानों के प्रबंधन से जुड़े हुये लोगों में नैतिकता, ईमानदारी और प्रमाणिकता अर्थात मोरेलिटी, ओन्‍सटी एंड इंटीग्रिटी के उच्‍च आदर्शों को आधार बनाने की न केवल महती आवश्‍यकता है, बल्कि ये पहली शर्त है।राष्‍ट्रपति ने केन्‍द्र के सहयोग से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्‍तराखंड सरकार की भूमिका की सराहना की। मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्‍द्र सिंह रावत, उच्‍चतर शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और स्‍वामी रामदेव इस अवसर पर मौजूद थे। राष्‍ट्रपति आज शाम ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान के पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे।

2.30 साल सेवाएं देने के बाद आईएनएस विराट बनेगा म्यूजियम:-

Image result for After 30 years of service, the INS Virat will become a museum

भारतीय नौसेना के बेड़े में 30 साल से अधिक समय तक तैनात रहे आईएनएस विराट को म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा। म्यूजियम बनाने के प्रस्ताव को महाराष्ट्र की राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुवार को मंजूरी दे दी गई है। इसमें करीब 852 करोड़ रुपए खर्च होंगे। आईएनएस को सिंधुदुर्ग जिले में 7 नॉटिकल मील दूर समुद्र में म्यूजियम के रूप में स्थापित किया जाएगा। आईएनएस विराट भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने से पहले ब्रिटेन की रॉयल नेवी में तैनात था। समुद्र में 52 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम आईएनएस विराट को भारतीय नौसेना ने लगभग साढ़े 6 करोड़ डॉलर में 1980 में खरीदा था। आईएनएस विराट का इस्तेमाल सेलिंग, स्काई डाइविंग जैसे साहसी समुद्री खेलों के लिए होगा। समुद्री प्रशिक्षण की सुविधा भी इस पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही आईएनएस विराट पर समुद्री क्षेत्र से संबंधित वस्तु, कार्यक्रम, इतिहास को बताने वाला जगह भी विशेष तौर पर बनाई जाएगी। 13 मंजिल ऊंचे आईएनएस विराट को म्यूजियम में बदलने की मांग करते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने भी इसकी मांग की थी।

3.वित्‍तमंत्री अरुण जेटली ने कहा–भारत जल्‍द ही विश्‍व की तीन प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक होगा:-

Image result for Finance Minister Arun Jaitley said that India will soon be one of the three major economies of the world

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने   कहा कि भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और आगे आने वाले वर्षों में देश की गिनती शीर्ष तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होगी. लघु एंव मझौले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को मदद और उसके साथ संपर्क’ के विषय पर राजधानी में एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि साढ़े चार साल पहले जब नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से शीर्ष वैश्विक अर्थव्यवस्था की सूची में हम नौवें स्थान से छठे पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, ‘अगले साल भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा. भारत 2017 में फ्रांस को पछाड़कर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के मामले में छठे पायदान पर पहुंच गया था. विश्व बैंक द्वारा संकलित आकंड़ों के विश्लेषण के मुताबिक भारत अगले साल ब्रिटेन को पछाड़ सकता है. विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत के उल्लेखनीय सुधार का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि राजग सरकार के चार साल के दौरान देश 65 स्थान के सुधार के साथ 77वें स्थान पर पहुंच गया.

4.कंपनी नियमों के बेहतर अनुपालन से कारोबार करना आसान बनाने के लिए कंपनी संशोधन अध्‍यादेश-2018 लागू:-

Image result for Company Amendment Ordinance-2018 applicable to making business easier with better compliance with company rules

सरकार ने कंपनी संशोधन अध्यादेश-2018 कल लागू कर दिया है। इससे कंपनी नियमों के बेहतर अनुपालन के जरिए कारोबार आसान बनाने में मदद मिलेगी। यह अध्यादेश व्यापार संबंधी अपराधों के कंपनी अधिनियम 2013 की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों पर आधारित है। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अध्यादेश लागू करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को मंजूरी दी। अधिनियम के तहत मुख्य संशोधनों में 16 प्रकार के कंपनी अपराधों का निपटारा विशेष अदालतों के बदले स्थानीय तौर पर करना शामिल है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय न्यूज़

5.उत्‍तर कोरिया ने कहा, अगर अमरीका आर्थिक प्रतिबंध नहीं हटाएगा तो वह परमाणु क्षमता बढ़ाने की नीति को फिर से शुरू कर सकता है:-

Image result for North Korea said, if the US does not remove economic sanctions, then it can resume the policy of increasing nuclear capacity

उत्‍तर कोरिया ने कहा है कि अगर अमरीका उनके देश के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध नहीं हटाता तो वह अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की नीति को फिर से शुरू कर सकता है। उत्‍तर कोरिया के विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर अमरीकी रवैये में बदलाव नहीं आया तो आर्थिक विकास के साथ-साथ परमाणु हथियारों के विकास की नीति का पालन किया जायेगा। उत्‍तर कोरिया के इस वक्‍तव्‍य को अमरीका के साथ जारी परमाणु वार्ता से हटने की धमकी के रूप में देखा जा रहा है।

6.अमरीका के राष्‍ट्रपति ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि चीन के साथ उनके देश का न्‍यायोचित व्‍यापारिक समझौता हो जायेगा:-

Image result for The President of the United States expressed confidence that the right trade agreement between his country and China will be settled

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि चीन के साथ उनके देश का न्‍यायोचित व्‍यापारिक समझौता हो जायेगा। आगामी जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान 30 नवम्‍बर और एक दिसम्‍बर को अर्जेंटीना में श्री ट्रम्‍प का चीन के राष्‍ट्रपति षी चिन फिंग से मुलाकात का कार्यक्रम है। उन्‍होंने  व्‍हाइट हाउस में बताया कि प्रस्‍तावित समझौता दोनों ही पक्षों के लिए फायदेमंद होगा लेकिन अमरीका के लिए यह और भी अच्‍छा होगा।

 

खेल न्यूज़

7.सैफ अंडर 15 फुटबाल चैम्पियनशिप में भारत ने नेपाल को एक-शून्‍य से हराकर कांस्य पदक जीता:-

Image result for India won the bronze medal in the Saif Under 15 football championship by defeating Nepal by one-zero

सैफ अंडर 15 फुटबाल चैम्पियनशिप में भारत ने तीसरे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में नेपाल को एक-शून्‍य से हराकर कांस्य पदक जीत लिया। स्‍वर्ण पदक के लिए पाकिस्‍तान और बंगलादेश के बीच दोपहर बाद मुकाबला होगा।

8.जर्मनी में सार लॉर लक्‍स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत के शुभंकर डे का मुकाबला चीन के पेंगो रेन से:-

Image result for ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत

भारत के शुभंकर डे जर्मनी में सारलॉरलक्‍स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन के पेंगबो रेन से होगा। क्वार्टर फाइनल में शुभंकर ने इंग्‍लैंड के टॉबी पेन्‍टी को 21-16, 21-9 से हरा दिया।एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल में पी. कश्‍यप को फ्रांस के टोमा जूनियर पापोव से हार का सामना करना पड़ा।

बाजार न्यूज़

9.सरकार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल कर आम लोगों को सशक्‍त बना रही – इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी:-

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रौद्योगिकी का इस्‍तेमाल कर आम लोगों को सशक्‍त बना रही है। प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल से विकास और समावेशन पर कम खर्च आता है। नई दिल्‍ली में वित्‍तीय समावेशन सम्‍मेलन में श्री रविशंकर प्रसाद ने  कहा कि सरकार देश की डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का प्रयास कर रही है। सम्‍मेलन में नीति आयोग के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि वित्‍तीय समावेशन के लिए प्रौद्योगिकी की अहम भूमिका होती है।