श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हैदराबाद में ‘गुरूपर्व’ में भाग लिया

0
229

DAILY CURRENT GK

1.भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल कॉमनवेल्थ निशानेबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता :-

भारतीय निशानेबाज अंजुम मौदगिल ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में चल रही कॉमनवेल्थ निशानेबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। यह इस चैंपियनशिप में उनका दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने दस मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता था। चंडीगढ़ की अंजुम ने चैंपियनशिप के पांचवें दिन 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में 616.7 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

चैंपियनशिप का स्वर्ण स्कॉटलैंड की जेनिफर 620.7 ने, जबकि रजत उनकी हमवतन सियोनेड मिंतोस 619.9 ने जीता।पंजाब पुलिस में सब इंसपेक्टर अंजुम ने 2009 में शूटिंग शुरू की थी। एक साल बाद ही वह भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बन गईं और अब तक दस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर सात पदक जीत चुकी हैं। अंजुम ने राष्ट्रीय स्तर पर 50 से ज्यादा पदक जीते हैं।

 

Indian shooter Anjum Mogadil won a bronze medal in the Commonwealth Shooting Championship :-

Indian shooter Anjum Maudgil won bronze at the Commonwealth Shooting Championships in Brisbane, Australia on Saturday. This is his second medal in this championship.

Earlier, he won the silver medal in the ten meter air rifle. On the fifth day of Anjum Chandigarh Championship 50 meter prone rifle event at 616.7 won third place points. Championship gold Scotland Jennifer 620.7 by , while silver his compatriot Sioned Mintos 619.9 won.In the Punjab Police, Sub Inspector Anjum started shooting in 2009 . A year later, he became part of the Indian shooting team and has won seven medals by representing the country in ten international championships so far. Anjum has won more than 50 medals at the national level .

 

2.मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा पर कार्यशाला का आयोजन करेगा :-

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षा क्षेत्र में प्रमुख विषयों पर विवेचना के लिए, विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, निजी क्षेत्र और व्यक्तिगत स्तर पर सभी को जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर, स्कूल शिक्षा और साक्षरता राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा और उच्च शिक्षा के लिए राज्य मंत्री डा. सत्यपाल सिंह, इस राष्ट्रीय कार्यशाला में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे।

 

Ministry of Human Resource Development will organize workshop on school education :-

The school education and literacy department of the Human Resource Development Ministry is conducting a two-day workshop on education for linking all the subjects at different self-help organizations, private sector and individual level, to discuss the main topics in the education sector.

Union Minister for Human Resource Development, Shri Prakash Javadekar, Minister of State for School Education and Literacy, Shri Upendra Kushwaha and State Minister for Higher Education, Dr. Satyapal Singh, will be present in this National Workshop by attending it.

 

3.राष्ट्रपति ने ‘विश्व खाद्य भारत-2017’ के समापन समारोह को संबोधित किया :-

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (5 नवंबर, 2017) नई दिल्ली में ‘विश्व खाद्य भारत-2017’ के समापन समारोह को संबोधित किया,  जिसका आयोजन भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विश्व खाद्य भारत-2017 की शानदार और सही अर्थों में ऐतिहासिक सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस शिखर सम्मेलन में 60 से भी अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें 60 वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी शामिल थे।

उन्हों ने कहा कि इस सम्मेैलन से भारत के खाद्य उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में उपलब्धि व्याशपक एवं असीम अवसरों को प्रदर्शित करने में मदद मिली। राष्ट्रपति ने कहा कि  यह ‘भारतीय व्यंलजनों का कुंभ मेला’ साबित हुआ है।

 

The President addressed the concluding function of ‘World Food India-2007’, :-

The President of India Shri Ramnath Kovind addressed the concluding ceremony of ‘World Food India-2007’ in New Delhi today (November 5, 2017), organized by the Ministry of Food Processing Industries, Government of India.

On this occasion, the President congratulated the organizers for the historic success of the World Food, India-2007, in a grand and accurate sense. He said that the summit was attended by delegates from more than 60 countries, including Chief Executive Officer (CEO) of 60 global companies.

He said that this conference helped to showcase the enormous opportunities available in India’s food industry and food processing industry. The President said that this has proved to be ‘Kumbha Mela of Indian cuisine’.

 

4.भारत के राष्ट्रपति 5 और 6 नवंबर, 2017 को छत्तीसगढ का दौरा करेंगे :-

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 5 और 6 नवंबर, 2017 को छत्तीसगढ का दौरा करेंगे। भारत के राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पश्चात इस राज्य का उनका यह प्रथम दौरा होगा।

राष्ट्रपति 5 नवंबर, 2017 को रायपुर में अपने कार्यक्रमों की शरूआत शहीदी स्मारक स्थल पर श्रद्धाञ्जलि अर्पण से करेंगे। बाद में इसी दिन वह नया रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ राज्योत्सव में भाग लेंगे और इसे संबोधित करेंगे।

6 नवंबर, 2017 को राष्ट्रपति गुरू घासीदास जैतखम जाएंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान से पहले गिरोधपुरी में सामुदायिक भवन के भूमि पूजन में भाग लेंगे।

 

The President of India will visit Chhattisgarh on November 5 and 6, 2017 :-

President of India Shri Ramnath Kovind will visit Chhattisgarh on 5th and 6th November, 2017 After assuming charge of the President of India, this state will have his first visit.

The President will inaugurate his programs in Raipur on 5th November, 2017 from the place of martyrdom at the martyrdom site. Later on this day he will take part in the Chhattisgarh Rajya Sabha held in Raipur and will address it.

On 6th November, 2017, President Guru Garasidas will go to Jaitakham and participate in the land worship of the community building in Jirodpuri before departure for Delhi.  

 

5.श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हैदराबाद में ‘गुरूपर्व’ में भाग लिया :-

केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहाँ कहा कि विभिन्न धर्मों, संस्कृति और आराधना करने की विभिन्न पद्धतियों के बावजूद भारत ‘अनेकता में एकता’ का उदाहरण है और सहनशीलता, सद्भाव, शान्ति और भाईचारे की संस्कृति, सभी धर्मों का मूलभाव है।

गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह द्वारा हैदराबाद में आयोजित गुरूनानक देवजी  महाराज के ‘गुरूपर्व’ के अवसर पर श्री नकवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुरू नानक देवजी महाराज का सहिष्णुता, सद्भाव, शान्ति और भाईचारे का संदेश आज और भी प्रासांगिक हो गया है।

 

In spite of various methods of different religions, culture and worship, India is an example of ‘unity in diversity’: Mr. Mukhtar Abbas Naqvi :-

The Union Minority Affairs Minister Shri Mukhtar Abbas Naqvi said here today that despite various methods of worshiping different religions, culture and worship, India is an example of “unity in diversity” and the culture of tolerance, harmony, peace and brotherhood is the root cause of all religions. .

Shri Naqvi in his address said on the occasion of Gururanak Devji Maharaj’s ‘Guruprokarva’ organized by Shri Gurudwara Sri Guru Singh in Hyderabad that the message of tolerance, harmony, peace and brotherhood of Guru Nanak Devji Maharaj has become even more relevant today.

 

6.कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, शर्म-अल-शेख, मिस्र में आयोजित विश्व युवा गोष्ठी में भाग लेंगे :-

युवा कार्य और खेल (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, शर्म-अल-शेख, मिस्र में आयोजित विश्व युवा गोष्ठी में भाग लेने के लिए आज रवाना हो गए है। कर्नल राठौर को इस गोष्ठी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से नियुक्त किया गया है।

इस पाँच दिवसीय गोष्ठी का उद्घाटन कल मिस्र के राष्ट्रपति श्री अब्देल-फतेह अल-सीसी करेंगे। इस शिखर सम्मेलन खण्ड में 14 देशों के राज्यों/सरकार के प्रमुख, युवा मामलों के मंत्री और संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और अफ्रीका संघ के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। इस गोष्ठी का उद्देश्य पुरे विश्व से युवाओं को मुख्य वैश्विक नीति निर्धारकों से जोड़ना है।

 

Colonel Rajyavardhan Singh Rathore, will attend the World Youth Conference held in Sharm-el-Sheikh, Egypt :-

Youth Affairs and Sports (Independent Charge), Colonel Rajyavardhan Singh Rathore, has left today to participate in the World Youth Meet held in Sharm-el-Sheikh, Egypt. Colonel Rathore has been appointed by Prime Minister Narendra Modi for representing India in this meeting.

The President of Egypt, Mr. Abdel-Fateh al-CC, will inaugurate this five-day seminar. In this summit clause, the heads of state / government heads, youth affairs minister and representative of United Nations, Arab League and Africa Union of 14 countries are likely to participate.

The purpose of this seminar is to connect the youth with the main global policymakers from all over the world.

 

7.सऊदी अरब ने यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया :-

सऊदी अरब ने शनिवार को रियाद किंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस मिसाइल को यमन से दागा था।

सऊदी अरब के न्यूज चैनल अलअखबारिया ने सेना के हवाले से जानकारी दी है कि मिसाइल बहुत ज्यादा बड़ी नहीं थी जिस कारण इस धमाके में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मिसाइल को राजधानी के उत्तरपूर्व में मार गिराया गया। चैनल के मुताबिक,  ‘मिसाइल छोटे आकार की थीऔर इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

यमन में हूती विद्रोहियों से संबंधित एक चैनल ने कहा है कि इस मिसाइल को किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दागा गया था। हूती विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने बताया कि 800 किलोमीटर रेंज वाले बुरकान 2-एच मिसाइल दागे गए थे।

 

Saudi Arabia kills ballistic missile fired by Yemen :-

Saudi Arabia killed a ballistic missile near Riyadh King International Airport on Saturday. According to the local media, the missile was stained with Yemen.

Saudi Arabia’s news channel Al-Akbaria has informed the army that the missile was not very large, due to which there was no loss of life and property in the blast. Missile was killed in the north-east of the capital. According to the channel, ‘Missile was of a small size’ and there was no harm to it.

A channel related to the Hutti rebels in Yemen has said that the missile was fired at King Khalid International Airport. A spokesman for Huti rebels said that the 800-kilometer range Burkan 2-H missiles were fired.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com