सरकार ने विदेश में फंसे प्रवासी कामगारों को बचाने और भारत लाने के लिये चार सूत्री कार्यक्रम तैयार किया

0
186

DAILY CURRENT GK

1.पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीं की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि :-

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर राष्ट्र उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि शास्त्री  जी की निस्वार्थ सेवा और निर्भीक नेतृत्व को आने वाली पीढि़यां भी याद रखेंगी। सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीट संदेश में श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी, सत्यता को याद करते हुए कहा कि वे हमें देश की सेवा करने के लिए लगातार प्रेरित करते रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी श्री लाल बहादुर शास्त्री  को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने देश के निर्माण और लोगों की एकता के बारे में शास्त्री जी के योगदान की चर्चा की।

 

Tribute to former prime minister Lal Bahadur Shastri on death anniversary :-

On the death anniversary of former Prime Minister Lal Bahadur Shastri, the nation is offering a tribute tribute to him. The Prime Minister has said in a tweet message that Shastriji’s selfless service and bold leadership will also remember the coming generations. In his tweet message, Information and Broadcasting Minister Smriti Irani recalling the simplicity, truth of Shri Lal Bahadur Shastri, said that he would continue to inspire us to serve the country. Congress President Rahul Gandhi has also paid tribute to Shri Lal Bahadur Shastri. He talked about Shastri’s contribution to the nation’s unity and the unity of the people.

 

2.उच्चतम न्यायालय का, सिख विरोधी 186 दंगा मामलों की जांच के लिये तीन सदस्यों का नया विशेष जांच दल बनाने का फैसला :-

उच्चतम न्यायालय ने सिख विरोधी दंगे से जुड़े 186 मामलों की जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त  न्यायाधीश की अध्यक्षता में नया विशेष जांच दल गठित करने का निर्णय लिया है। ये मामले समुचित जांच के बिना बंद कर दिये गए थे। 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद ये दंगे भड़के थे। उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में एक पीठ ने प्रस्ता‍वित विशेष जांच दल में नियुक्ति पर विचार के लिए केन्द्र से नाम सुझाने को कहा है। पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में इस समिति में एक सेवानिवृत्त और एक सेवारत पुलिस अधिकारी भी शामिल होगा।

 

The decision of the Supreme Court to form a new Special Investigation Team of three members for the investigation of anti-Sikh 186 riot cases :-

The Supreme Court has decided to constitute a new Special Investigation Team under the chairmanship of a retired judge of the High Court to investigate 186 cases related to the anti-Sikh riots. These cases were closed without proper investigation. These riots were aroused after the assassination of former Prime Minister Indira Gandhi in 1984. A bench headed by Chief Justice of the Supreme Court, Deepak Mishra, has asked to suggest names from the Center for consideration of appointment in the proposed Special Investigation Team. The bench said that in this committee, a retired and a serving police officer will also be included in the chairmanship of a former judge of the High Court.

 

3.सरकार ने विदेश में फंसे प्रवासी कामगारों को बचाने और भारत लाने के लिये चार सूत्री कार्यक्रम तैयार किया :-

सरकार ने विदेशों में पीड़ित कामगारों को राहत देने और स्वदेश लाने के बारे में चार सूत्री कार्यक्रम तैयार किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल नई दिल्ली में राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युद्ध या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में और वैध प्रवासी कामगारों को कंपनियां बंद होने की स्थिति में सरकारी खर्च पर स्वदेश लाया जाएगा। अवैध प्रवास के मामले में प्रवासी को तभी वापस लाया जायेगा जब राज्य सरकार अवैध एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायेगी और एजेंट से खर्चा वसूलेगी। विदेश मंत्री ने गैर-पंजीकृत एजेंटों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की जरूरत पर बल दिया।

 

The government has prepared a four-point program to save migrant workers stranded abroad and bring India :-

The Government has prepared a four-point program on relief and relief for the suffering workers in foreign countries. External Affairs Minister Sushma Swaraj gave this information in the meeting with Ministers of Overseas Indian Affairs of States and Union Territories in New Delhi yesterday. He said that in the event of war or natural calamity and in case of companies closure of legitimate migrant workers, they will be brought back to Government expenditure. In case of illegal migration, the migrant will be brought back only when the state government will file an FIR against the illegal agent and the agent will be charged for the expenditure. External Affairs Minister emphasized the need to ban illegal activities of non-registered agents.

 

4.आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा से कार्टोसेट-टू श्रृंखला के उपग्रह के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू :-

देश की कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह पीएसएलवी सी-40 रॉकेट प्रक्षेपण की उलटी गिनती आंध्रपदेश के श्रीहरिकोटा में आज सवेरे पांच बजकर 29 मिनट पर शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो कल सुबह नौ बजकर 28 मिनट पर 30 अन्य छोटे उपग्रहों के साथ भू-निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। 28 छोटे उपग्रह कनाड़ा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमरीका के हैं, जबकि दो उपग्रह इसरो के हैं। कार्टोसेट-2 सीरीज पहले छोड़े गये अन्य छह उपग्रहों की तरह ही दूर संवेदी उपग्रह है। यह बहुआयामी कैमरों से लैस है और पांच वर्ष तक काम करने के लिए तैयार किया गया है। इस उपग्रह के आँकड़े मानचित्र भेजने के अतिरिक्त भू उपयोग और महत्वपूर्ण ढांचागत निर्माण पर निगरानी रखने में मदद करेंगे। इस उपग्रह के जरिये भौगोलिक और मानवीय निर्माण में हुए परिवर्तन की आसानी से पहचान की जा सकेगी। यह पीएसएलवी सी-40 प्रक्षेपण यान की कुल 42वीं और पिछले वर्ष अगस्त में असफल प्रक्षेपण के बाद पहली उड़ान होगी। इसरो के वैज्ञानिकों ने असफलता के कारणों का पता लगाकर इसमें कुछ सुधार किये हैं।

 

Starting the countdown of the satellite launch of the cartoset-to-series from Sriharikota in Andhra Pradesh :-

The countdown to the satellite PSLV C-40 rocket launch of the country’s Cartoset-2 series started at Sriharikota in Andhra Pradesh today at five-thirty-two minutes. Indian Space Research Organization – ISRO will launch a geo-monitoring satellite with 30 other small satellites at 9.28 am tomorrow morning. 28 small satellites are from Kanada, Finland, France, South Korea, UK and USA, Whereas two satellites are of ISRO. Cartosat-2 series is a remote sensing satellite, just like other six previously released satellites. It is equipped with multi-dimensional cameras and has been ready to work for five years. This satellite’s statistics will help in monitoring the use of geo-utilization and important structural construction besides sending the map. Through this satellite, changes in geographical and human construction can be easily identified. This will be the first flight of the PSLV C-40 launch vehicle after the failed launch in the 42nd and August last year. ISRO scientists have made some improvements by detecting the causes of failure.

 

5.अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा- उचित समय पर उत्तर कोरिया से वार्ता का विकल्प खुला :-

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे उचित समय पर उत्तर कोरिया से बातचीत के लिए तैयार हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही। श्री ट्रम्प ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही। इस दौरान श्री मून ने अमरीकी राष्ट्रपति को उत्तर कोरिया के शिष्टमंडल और दक्षिण कोरिया सरकार के बीच बातचीत की भी जानकारी दी। इस वार्ता में उत्तर कोरिया अगले महीने दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के लिए अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने पर सहमत हो गया है।

 

US President Donald Trump said – At the right time, negotiation with North Korea opened :-

US President Donald Trump has said that he is ready to negotiate with North Korea at the right time. During the conversation on the telephone with South Korean President Moon Je-in, he said this. Mr Trump told that his talks with the President of South Korea were positive. During this time, Mr. Moon also briefed the American President about the dialogue between North Korea’s delegation and the South Korean government. In this dialogue, North Korea has agreed to send its delegation to the Winter Olympic Games in South Korea next month.

 

6.उच्चतम न्यायालय, कथित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई करने वाले विशेष सीबीआई न्यायाधीश बीएच लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की याचिका पर सुनवाई :-

उच्चतम न्यायालय, विशेष सीबीआई न्यायाधीश बी. एच. लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। बी एच लोया, कथित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे। इस पर सुनवाई कल की जाएगी। महाराष्ट्र के एक पत्रकार ने यह याचिका दायर कर श्री लोया की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। श्री लोया पहली दिसंबर, 2014 को एक विवाह समारोह में नागपुर गए थे, वही हृदयगति रूक जाने से उनका देहांत हो गया था।

 

Hearing on the fair trial of the death of special CBI judge BH Loya, who was hearing the Supreme Court, the alleged Sohrabuddin Sheikh fake encounter case :-

Supreme Court, Special CBI Judge B. H. Loya has agreed to hear the plea for an independent probe of the death. BH Loya, the alleged Sohrabuddin Sheikh was hearing the fake encounter case. This will be heard tomorrow. A journalist from Maharashtra has filed a petition seeking a fair investigation of Mr Loya’s death. Mr. Loya went to Nagpur on December 1, 2014 at a wedding ceremony, the same heartbeat went away due to her demise.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com