सांसदों की मंजूरी के बाद जर्मनी में बुर्के पर प्रतिबंध

0
259

1.यूएनएचसीआर की सबसे युवा सद्भावना दूत बनीं यूसरा मर्दिनी :-

(I)19 साल की यूसरा मर्दिनी का न तो अपना कोई घर है और न कोई देश। सीरिया से जान

बचाकर भागी यह लड़की जर्मनी में शरणार्थी है।

(II)संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) ने गुरुवार को उन्हें अपना सद्भावना दूत

नियुक्त किया। शरणार्थी एजेंसी की ओर से यह सम्मान पाने वाली वह सबसे कम उम्र की

शख्सियत हैं।

(III)मर्दिनी पहली बार सुर्खियों में 2015 में आई थीं। सीरियाई गृहयुद्ध से जान बचाकर यूरोप

पहुंचने की कोशिश में उन्होंने अपने साथियों को बचाने के लिए भूमध्यसागर में छलांग लगा दी

थी।

2. एयर इंडिया, बोइंग एएमई के लिए प्रशिक्षण केंद्र शुरू करेंगे:-

(I)विमान निर्माता बोइंग के सहयोग से, सार्वजनिक क्षेत्र की एयरवेज वाहक एयर इंडिया जल्द ही

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स (एएमई) के लिए प्रशिक्षण केंद्र शुरू करेगी।

(II)एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईएसएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी

(सीईओ) एचआर जगन्नाथन ने कहा, “प्रशिक्षण केन्द्र नागपुर के मेंटेनेंस रिपेयर ओवरऑल

(एमआरओ) सेवा केंद्र में खोला जाएगा। पहला बैच छह महीने के भीतर शुरू किया जाएगा। हम

हर बैच में 28 छात्रों का चयन करेंगे।“

(III)अगले कुछ महीनों में, 500 से अधिक एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे और एएमई की आवश्यकता

3500 एएमई तक बढ़ जाएगी।

3.दिल का दौरा पड़ने के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम :-

(I)भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर शुमार दाऊद इब्राहिम को दिल का दौरा पड़ने के

बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई गई है।

(II)भारतीय खुफिया एजेंसियां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत पर करीबी से नजर रख

रही हैं। न्यूज चैनल आज तक ने मीडिया

(III)रिपोर्ट्स के हवाले से कहा है कि दाऊद को कराची के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा

गया है।

4. नीता अंबानी को आईओसी के ओलंपिक चैनल आयोग की सदस्य बनाया गया :

(I)भारत की पहली महिला अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य नीता अंबानी को वैश्विक

खेल प्रशासनिक संगठन के दो महत्वपूर्ण आयोगों का सदस्य बनाया है, जिसमें प्रतिष्ठित

ओलंपिक चैनल भी शामिल है।

(II)ओलंपिक चैनल के अलावा, 53 वर्षीय अंबानी को ओलंपिक शिक्षा आयोग का सदस्य भी

बनाया गया है क्योंकि आईओसी ने 2017 के लिए 26 कमीशन की रचना की घोषणा की थी।

(III)वह ओलंपिक चैनल आयोग के 16 सदस्यों में से एक है, जिसकी अध्यक्षता यूनाइटेड स्टेट्स

ओलंपिक समिति के अध्यक्ष लॉरेंस फ्रांसिस प्रोबस्ट करेंगे।

(IV)वह 70 साल की उम्र तक खेल के सर्वोच्च निकाय की सदस्य रहेंगी।

5.सांसदों की मंजूरी के बाद जर्मनी में बुर्के पर प्रतिबंध :-

(I)जर्मनी आतंकी हमलों को टालने के सुरक्षा उपाय के तौर पर मुस्लिम महिलाओं के बुर्का

पहनने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है।

(II)संसद के निचले सदन ने इस पर प्रतिबंध लगाने के बिल को पारित कर दिया है। अब इसे

ऊपरी सदन को भेजा जाएगा।

(III)हालांकि बुर्के पर आंशिक तौर पर ही प्रतिबंध लगाया जाएगा। लोक सेवकों, जजों और

सैनिकों के कार्य के दौरान बुर्का पहनने पर रोक होगी। यह कदम बढ़ते आतंकी हमलों के चलते

उठाया गया है।

6. राष्ट्रपति ने सीआईआई अवॉर्ड प्रदान किये :-

(I)भारतीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने नई दिल्ली में राहुल बजाज को सीआईआई प्रेसिडेंट

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया और महिला उद्यमियों को सीआईआई

फाउंडेशन आदर्श महिला का अवॉर्ड दिया।

(II)इस मौके पर माननीय राष्ट्रपति ने अवॉर्ड विजेता उद्यमियों- बजाज ऑटो लिमिटेड के

चेयरमैन राहुल बजाज को इस साल के सीआईआई लाइफटाइम अचीवमेंट प्रेसिडेंट अवॉर्ड और

सीआईआई फाउंडेशन आदर्श महिला अवॉर्ड की विजेताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई

दी।

7.वॉर्नर ने इस पारी के साथ लगाई छलांग, अब गंभीर को फिर मिलेगी चुनौती :-

(I)सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर एक बार फिर आइपीएल में अपने

पूरे रंग में नजर आ रहे हैं।

(II)पिछले साल अपनी टीम को खिताब दिलाने वाला ये खिलाड़ी लगातार रनों के मामले में शीर्ष

स्थान की दौड़ में बना हुआ है। शुक्रवार को उन्होंने फिर एक बेहतरीन पारी खेली।

8.बाहुबली: आंध्रप्रदेश में 4,000 रुपये तक मिल रही टिकट , टिकट पाने के लिए लगी 3 किमी

लंबी लाइन :-

 

(I)बाहुबली 2: शुक्रवार को रिलीज हो रही है लेकिन बुधवार को ऐसा लग रहा था जैसे पूरे

हैदराबाद शहर में बाहुबली की आंधी चली हो। उच्च न्यायालय ने फिल्म की स्क्रीनिंग के फायदों

को देखते हुए टिकटों के दाम 3,500 से 4,000 तक बढ़ाने के आदेश दिये थे।

9.धनकुबेर: मुकेश अंबानी ने तोड़ा रिकॉर्ड, अमीरों की सूची में 20वें पायदान पर :-

(I)मुकेश अंबानी दुनिया के 20वें अमीर शख्स की सूची में शामिल हो गए। मुकेश अंबानी की

संपत्ति अब 31.3 बिलियन डॉलर यानी 2010.09 अरब रुपए की हो गई है।

(II)एक रिपोर्ट के अनुसार, खनिज तेल और गैस इंडस्ट्री के बेताज बादशाह अंबानी की संपत्ति में

पिछले दो महीने में करीब 10 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

10.वित्त मंत्रालय की खुफिया इकाई ने 15,047 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता लगाया :-

(I)वित्त मंत्रालय की खुफिया इकाई केंद्रीय उत्पाद खुफिया महानिदेशालय (डीजीसीईआई) ने बीते

वित्त वर्ष में 15,047 करोड़ रुपये की सेवाकर एवं एक्साइज ड्यूटी चोरी का पता लगाया है।

(II)वहीं, इससे पहले वर्ष 2015-16 में 12,112 करोड़ रुपये की टैक्सट चोरी पकड़ी गई थी।