10 फीसद ATM में मिलेंगे सिर्फ 100 रुपए के नोट, बड़े नोटों की फीडिंग कम

0
198

CURRENT GK

1.10 फीसद ATM में मिलेंगे सिर्फ 100 रुपए के नोट, बड़े नोटों की फीडिंग कम :-

नकदी का प्रसार कम करने को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) बड़े मूल्य वर्ग के नोटों की संख्या धीरे-धीरे योजनाबद्ध तरीके से कम कर रहा है। एटीएम फीडिंग में 2000 रुपए के नोटों की संख्या पहले ही कम कर दी है, अब 500 के नोटों की भी संख्या कम की जाएगी।

आरबीआई ने बैंकों को दस फीसद एमटीएम में केवल 100 रुपए के नोटों की निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। हालांकि आरबीआई ने पहले ये आदेश अक्टूबर में जारी किया था किंतु नोटबंदी के बाद इस पर अघोषित रोक लगा दी थी ताकि नकदी संकट अधिक न बढ़े। अब आरबीआई ने फिर बैंकों से इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा गया है।

 

2.चीन ने भारतीय पत्रकारों को बुलाकर दिखाई सैन्य ताकत :-

डोकलाम विवाद में दबाव बढ़ाने के इरादे से चीन ने भारतीय पत्रकारों के दल को एक सैन्य ट्रेनिंग सेंटर का दौरा कराकर अपनी ताकत दिखाई। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) के सीनियर कर्नल ली ने इस दौरान धमकाने के अंदाज में कहा, ‘टकराव टालने के लिए भारतीय सेना चीन की जमीन से हट जाए।’

सोमवार को चीनी सरकार प्रायोजित यह दौरा उस समय प्रोपेगेंडा बन गया, जब चीनी सेना ने डोकलाम में जारी तनाव को लेकर कड़ा रुख अपनाया। कर्नल ली ने कहा, ‘भारतीय सेना ने चीनी भूमि पर आक्रमण किया है। आप लिख सकते हैं कि चीनी सैनिक क्या सोच रहे हैं। मैं एक सैनिक हूं और देश की अखंडता कायम रखने के लिए अपना सर्वस्व दूंगा। यह हमारी प्रतिज्ञा व संकल्प है।’

पत्रकारों को जिस सैन्य ट्रेनिंग सेंटर ले जाया गया था वह बीजिंग के बाहरी इलाके में स्थित है। चीन द्वारा भारतीय पत्रकारों को संभवत: पहली बार इस तरह का दौरा कराया गया।

 

3.पाकिस्तान ने परमाणु अप्रसार संधि को नकारा :-

पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि वह हाल ही में प्रभावी परमाणु अप्रसार संधि को स्वीकार नहीं करता है। इस संधि में सभी पक्षों के हितों का ख्याल नहीं रखा गया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि 7 जुलाई को हुई यह संधि प्रक्रिया और लक्ष्य दोनों ही मामलों में शर्ते पूरी नहीं करती है।

संयुक्त राष्ट्र में 120 से ज्यादा देशों ने मतदान के जरिये परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध के लिए पहली वैश्विक संधि पर हस्ताक्षर किया था।

इस मतदान में चीन और अमेरिका समेत आठ परमाणु हथियार संपन्न देशों ने हिस्सा नहीं लिया था। पाकिस्तान का कहना है कि अन्य परमाणु हथियार संपन्न देशों की तरह पाकिस्तान भी इस संधि का हिस्सा नहीं बनेगा।

 

4.आपके पास है फ्रिज, एसी या कार, तो नहीं मिलेगा सरकारी कल्याणकारी योजना का लाभ :-

यदि आपके पास फ्रिज, एसी या कार है, तो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको नहीं मिलेगा। शहरी क्षेत्रों में हर 10 में से छह घरों में यह पहचानने के लिए मूल्यांकन किया जाएगा कि वे सरकार की सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के हकदार हैं या नहीं। सरकारी पैनल की सिफारिश में यह बात कही गई है।

इसके तहत चार कमरे वाले घर, चार पहिया वाहन, एयरकंडीशनर को शहरी इलाकों में सामाजिक लाभ के पात्र होने के दायरे से बाहर रखा जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों के पास रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और दो पहिया वाहन हैं, उन्हें भी इस योजना से बाहर रखा गया है।

सामाजिक आर्थिक सर्वे को लागू करने के लिए बनाई गई बिबेक देबरॉय कमेटी ने यह सिफारिश की है।

 

5.टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को वित्त वर्ष 2017 में मिला 8.17 करोड़ का मेहनताना :-

टाटा स्टील के मैनेजिंग डॉयरेक्टर (इंडिया एंड साउथ ईस्ट एशिया) टीवी नरेंद्रन को वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 8.17 करोड़ का मेहनताना (टेक होम सैलरी) मिला है।

यह बीते वित्त वर्ष के मेहनताने के मुकाबले 11.87 फीसद का इजाफा है। बीते वित्त वर्ष के दौरान उन्हें 7.3 करोड़ का मेहनताना मिला था। यह जानकारी कंपनी की सालाना रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।

ग्रुप एग्जीक्यूट डॉयरेक्टर (फाइनेंस, कॉर्पोरेट एंड यूरोप) कौशिक चटर्जी का मेहनताना भी बीते वित्त वर्ष 10.06 फीसद बढ़ाकर 8.09 फीसद कर दिया गया था।

 

6.केरल हाईकोर्ट ने हटाया BCCI का लगाया बैन :-

केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है। श्रीसंत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था।

उल्लेखनीय है कि श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2013 संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले का दोषी पाए जाने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा था।

 

7.जीएसटीः महंगी होंगी एसयूवी और लग्जरी कारें, सेस 15 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव :-

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा है कि जीएसटी काउंसिल की ओर से केंद्र को एसयूवी, लग्जरी और बड़ी कारों पर कर की दर 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने के लिए अधिकृत कर दिया है।

ऐसे में तमाम लोग जो इन लग्जरी कारों को खरीदने की योजना बना रहे हैं