More than 100 civilians die in air strikes in Syria

0
196

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY,  UDAIPUR

 

1.भारत ने पाकिस्तान से इस्लामाबाद में भारतीय उच्चा योग के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं की छानबीन करने को कहा :-

Image result for Indian High Commission in Islamabadभारत ने पाकिस्ताबन सरकार से इस्लामाबाद में भारतीय उच्चा‍योग के अपने अधिकारियों के साथ दुर्व्यिवहार से संबंधित घटनाओं की छानबीन करने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार भारतीय उच्चाुयोग ने अपने अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यरवहार और उन्हें धमकाये जाने का विरोध करते हुए पाकिस्ताचन के विदेश मंत्रालय को एक और नोट भेजा है। इस विषय पर 12वां ऐसा राजनयिक नोट भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्ता न सरकार को भेजे नोट में भारतीय उच्चावयोग ने दुर्व्यववहार की दो घटनाओं का स्पुष्टत उल्लेाख किया है। एक घटना कल हुई, इससे पहले की घटना 15 मार्च को हुई थी।

खबर है कि भारतीय उच्चा्योग के कुछ अधिकारियों का इस्लाघमाबाद में खरीददारी करते समय दो लोगों ने पीछा किया और उन्हें अपशब्द कहे।

 

India asked the officials of the Indian High Commission in Islamabad to investigate the incidents of abuse :-

India has asked the Pakistani government to investigate the incident related to the abuse of its officials of the Indian High Commission in Islamabad. According to sources, the Indian High Commission has sent another note to the Pakistan Foreign Ministry, opposing the abuse and threatening them with their officials. This is the 12th diplomatic note sent on this subject.

According to sources, the Indian High Commission has clearly mentioned two incidents of misbehavior in the notes sent to the Pakistan government. An incident happened yesterday, before the incident happened on March 15.

It is reported that two officials of the Indian High Commission pursued and abused them while shopping in Islamabad.

 

2.पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में जगतार सिंह तारा को आजीवन सश्रम कारावास की सजा :-

Related imageचंडीगढ की एक विशेष अदालत ने पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री बेअंत सिंह की हत्या  मामले में जगतार सिंह तारा को  मृत्युपर्यन्त सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

बेअंत सिंह की हत्याज 1995 में हुई थी। चंडीगढ के बुरेल जेल में बनाई गई विशेष अदालत के अतिरिक्तं न्या्याधीश जे०एस० सिद्धु ने जगतार को सजा सुनाई।

हमारे संवाददाता के अनुसार अदालत ने जगतार सिंह तारा पर 35 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है।  तारा के वकील ने बताया कि सीबीआई ने उसके लिए मृत्यु  दण्डर की मांग की, किन्तुह न्याअयधीश ने बामश्क् कित उम्र कैद की सजा सुनाई।

तारा के पारिवारिक सदस्यों  ने आकाशवाणी से कहा कि वे सजा के खिलाफ किसी ऊपरी अदालत में अपील नहीं करेंगें। काबिले गौर है कि 1995 में हुए इस बम विस्फोेट में एक पुलिस वाले को मानव बम के तौर पर प्रयोग किया गया था। जिसमें मरहूम मुख्यसमंत्री के साथ 17 अन्यव लोग भी मारे गए थे।

 

Jagtar Singh Tara sentenced to life imprisonment for life in the murder case of former Punjab chief minister Beant Singh :-

A special court in Chandigarh sentenced Jagtar Singh Tara to rigorous imprisonment till, in the murder case of former Punjab Chief Minister Beant Singh. Beant Singh was murdered in 1995. Judge J S Siddu, Additional Judge of the Special Court, created in Burail Jail of Chandigarh, sentenced him to life imprisonment.

According to our correspondent, “The court has imposed a penalty of Rs. 35 thousand on Jagtar Singh Tara. Tara’s lawyer told that the CBI demanded death penalty for her, but the judge sentenced her to life imprisonment. Tara’s family members told Akashwani that they would not appeal against the punishment in a higher court. It is worth noting that in the bomb blast in 1995, a policeman was used as a human bomb. In which 17 other people were killed along with the deceased Chief Minister. “

 

3.मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरिब फकीम ने वित्तीय घोटाले के आरोप के बाद त्यागपत्र दिया :-

Image result for Mauritius President Ameenah Gurib Fakimमॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरिब फकीम ने विलासिता की वस्तुएं खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड के दुरूपयोग सेसंबंधित घोटाले से उत्पन्न विवाद के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

यह आरोप लगाया गया था कि फकीम ने लंदन स्थित प्लेनेट अर्थ इंस्टीट्यूट द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड सेआभूषण और वस्त्र समेत कई तरह की निजी खरीददारी की थी।

अफ्रीका महाद्वीप में एकमात्र महिला राष्ट्राध्यक्ष गुरिब फकीम जानीमानी अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक हैं।

 

Mauritius President Amina Gurib Fakim resigned after the allegation of financial scandal :-

Mauritius ‘s President Amina Gurib Fkim the luxury of goods purchase of for credit cards and misuse of related scam to generate controversy and after their term of resignation given to the.

The charges levied has had that Fkim the London -based Planet Earth Institute by the incoming credit card from jewelery and clothing , including many kinds of personal purchases of the week.

African continent in the only female President Trodhyksh Gurib Fkim be – considered international scientists are.

 

4.सीरिया में हवाई हमलों में 100 से अधिक नागरिकों की मौत :-

Related imageसीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहर विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सीरियाई, रूसी और तुर्की सेना के हवाई हमलों में एक सौ से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई।

कफ्र बतना शहर में 64 लोगों की मौत हुई वहीं सकबा में 12 अन्य नागरिकों की मौत हुई।

सीरियाई सरकार विद्रोहियों के कब्जे वाले कफ्र बतना, सकबा और पूर्वी घौटा क्षेत्र को अपने कब्जे में लेना चाहतीहै जहां पर पिछले सात साल से युद्ध की स्थिति बनी हुई है।

तुर्की के हमले में कुर्द विद्रोहियों के कब्जे वालेआफरीन शहर में 27 लोगों की मौत हो गई है। हमलों को देखते हुए आफरीन शहर से ढाई हजार लोग पलायनकर चुके है। तुर्की ने सीरियाई कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है जिनका कब्जा आफरीन और इसकेआसपास के इलाकों पर है।

 

More than 100 civilians die in air strikes in Syria :-

More than a hundred civilians died in the air strikes of the Syrian, Russian and Turkish forces on the occupied territories outside Syrian capital Damascus.

Kafr Btna city in 64 people ‘s death occurred while Skba in 12 other citizens of the death occurred.

Syrian government rebels in possession of Kafr Btna , Skba and Eastern Guta area of their possession in to find is where the last seven years of war, the situation remains ever have.

Turkey ‘s attack on Kurdish rebels in possession of Afreen city for 27 people to death is Has gone . Attacks to see the Afreen city of two and a half thousand people migrating to have it. Turkey said Syrian Kurdish rebels and against war waged laid is that capture Afreen and its surrounding the areas on the.

 

5.चीन में षी चि‍नफिंग दूसरी बार पांच वर्ष के लिए राष्ट्र पति चुने गये :-

Image result for शी चि‍नफिंगचीन की संसद ने षी चिनपिंग को दूसरी बार पांच वर्ष के लिए राष्ट्र पति चुन लिया। इससे पहले संसद ने इस पद पर केवल दो बार चुने जाने के नियम को समाप्तल कर दिया और श्री षी को आजीवन राष्ट्रपति पद पर बनाए रखने की अनुमति दे दी।

संसद ने 64वर्षीय षी चिनफिंग को केंद्रीय सैन्यप आयोग का प्रमुख भी चुना है। राष्ट्र पति षी के प्रति वफादार और विश्वाचस पात्र वांग क्वीरशान को उपराष्ट्रआपति चुना गया है। षी चिनफिंग की ही तरह वे भी आजीवन इस पद पर रहेंगे।

 

Xi Chinfing was elected President for five years in China for the second time :-

China’s parliament elected Mr. Chingping for a second term for five years. Earlier, the Parliament abolished the rule of choice for only two terms and allowed Mr. Shi to retain his lifetime as President. Parliament elected Chhinning Singh, 64, as the head of the Central Military Commission. Wang QiShashan has been elected Vice President of Loyal and Trusted character for the President. Like Mr. Chinfing, he will also be in his lifetime for this post.

 

6.भारत और एडीबी ने रेलवे की बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ता क्षर किए :-

Image result for India and ADBभारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय रेलवे की परिचालन क्षमता बेहतर करने के लिएज्यादा भीड़भाड़ वाले गलियारों (कॉरिडोर) से सटे रेलवे की पटरियों को दोहरी लाइन में तब्दील करने के साथसाथ वि़द्युतीकरण से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते परहस्ताक्षर किए।

ऋण की यह तीसरी किस्त वर्ष 2011 में एडीबी के बोर्ड द्वारा स्वीकृत किये गये रेल क्षेत्र निवेश कार्यक्रम से जुड़ी 500 मिलियन डॉलर की बहुकिस्त वित्त पोषण सुविधा का एक हिस्सा है। इस ऋण राशि का उपयोग पूर्ववर्तीकिस्तों के तहत शुरू किये गये कार्यों को पूरा करने में किया जाएगा।

 

India and ADB signed a $ 120 million loan agreement to improve the infrastructure of the railway :-

India Government and the Asian Development Bank ( ADB ) said Indian Railway ‘s operational efficiency improved to the to be more crowded – Screw with corridors ( corridor ) of adjacent rail are the tracks of the double line in Tb translates to the well – with Vihdyutikrn From Related tasks to complete to the order to 120 million dollars of loan agreement to sign that.

Loans of this third Kis the year 2011 the ADB ‘s board by self acceptance has been rail sector investment program of about 500 million dollars of multi – Kis of Finance of nutrition feature of a His bit is. The loan amount of use preceding Kis Es of under start made on tasks to complete to in the will.

 

7.चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन एवं नैवल स्टाफ के चीफ एडमिरल सुनील लान्बा अमेरिका का दौरा (19-23 मार्च) करेंगे :-

Image result for चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन एवं नैवल स्टाफचीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन एवं  नैवल स्टाफ के चीफ एडमिरल सुनील लान्बा 19 से 23 मार्च, 2018 तक एक द्विपक्षीय दौरे पर अमेरिका की यात्रा करेंगे।

उनके दौरे का उद्वेश्य भारत और अमेरिका के सशस्त्र बलों के बीच सहयोग को मजबूत बनाना एवं रक्षा सहयोग के नए अवसरों की तलाश करना है

 

Chief of Staff of Staff Committee and Chief of Naval Staff, Admiral Sunil Lamba will visit America (March 19-23) :-

Chief of Staff of Staff Committee and Chief of Naval Staff, Admiral Sunil Lamba will travel to the United States from 19 to 23 March 2018 on a bilateral visit. The aim of their visit is to strengthen cooperation between the armed forces of India and the US and explore new opportunities for defense cooperation.

 

8.चुनाव में पुतिन ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, चौथी बार बने रूस के राष्ट्रपति :-

Image result for चुनाव में पुतिन ने हासिल की ऐतिहासिक जीतरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को हुए चुनावों में एक बार फिर बड़ी जीत हासिल कर ली है। रूस के चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि बीते 18 सालों से राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले पुतिन को 75.9 प्रतिशत वोट मिले हैं।

जीत के बाद पुतिन ने अपने प्रशंसकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस जीत का भरोसा था क्योंकि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी विश्वास मत हासिल कर लिया था। उन्हें साल 2012 से भी ज्यादा वोट इस चुनाव में मिले हैं। रूस की जनता ने पुतिन को ही अगले 6 सालों के लिए राष्ट्रपति चुना है। अब वह 2024 तक इस पद पर रहेंगे।

 

Putin wins historic victory in election, Russia’s President for the fourth time :-

Russian President Vladimir Putin has once again won a major victory in the elections held on Sunday. Russia’s Election Commission has informed that Putin, who has dominated politics since the past 18 years, has won 75.9 percent of the vote. Putin, after addressing the crowd of his fans, said that he believed in this victory because he had won confidence vote even in difficult situations. He has got more votes than 2012 in this election. Russia’s public has chosen Putin as the President for the next 6 years. Now he will be in the post till 2024.

 

9.RBI नोटबंदी में जमा हुए 500 और 1000 के नोटों का क्या करेगा जानिए :-

Image result for RBI8 नवंबर 2016 की मध्य-रात्रि से 500 और 1000 रुपए के जिन नोटों को बैन कर दिया गया था उन्हें अब नष्ट किए जाने की प्रक्रिया जारी है।

यह जानकारी खुद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दी है। आरबीआई ने बताया कि इन पुराने नोटों को मशीनों के जरिए टुकड़ों में काटकर और ईंट की तरह ठोस बनाकर एक टेंडर प्रक्रिया के जरिए नष्ट किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसके पहले अनुमान लगाया था कि आरबीआई के पास कुल 15.28 लाख करोड़ रुपए के नोट जमा हुए थे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया, “500 और 1000 के पुराने नोटों को पहले गिना गया, इसके बाद असली-नकली नोटों की पहचान की गई यानी उनका वेरिफिकेशन किया गया।

इसके बाद इन पुराने नोटों को आरबीआई की विभिन्न शाखाओं में मौजूद मशीनों की मदद से टुकड़े-टुकड़े करके एक ईंट की तरह आकार बना दिया जाता है, फिर इन्हें टेंडर निकालकर नष्ट करवाया जा रहा है।

 

What will the Reserve Bank of 500 and 1000 notes in the bondage – Learn :-

New Delhi . The notes which had been banned from midnight of November 8, 2016, 500 and 1000 rupees are now being processed.

This information is given by the Reserve Bank of India itself (RBI).

RBI said that these old notes are being destroyed through machines through a tender process by cutting them into pieces and making it as solid as brick. The Central Government had earlier estimated that the RBI had deposited a total amount of Rs 15.28 lakh crore. The Reserve Bank of India said, “500 and 1000 old notes were counted first, after which real-duplicate notes were identified that means verification was done. After that these old notes are cut into pieces like a brick, with the help of machines present in different branches of RBI, then they are being removed and removed by tender. “

 

VISIT US FOR DAILY UPDATES –

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com