16 जून से हर रोज पूरे देश में बदलेंगे पेट्रोल डीजल के दाम

0
187

CURRENT GK

1.भारत ने स्वच्छ कोयला उपयोग के लिए राष्ट्रीय उन्नत अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल प्रौद्योगिकी मिशन की घोषणा की :-

(I)भारत ने कुल 238 मिलियन डॉलर की लागत से स्वच्छ कोयला उपयोग के लिए उन्नत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकियों पर एक राष्ट्रीय मिशन आरम्भ करने तथा पाँच मिलियन डॉलर प्रत्येक की लागत से स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों पर दो उत्कृष्टता केन्द्रों की स्थापना करने की घोषणा की है।

(II)स्वच्छ ईंधनों की खोज के लिए मेथानोल एवं डाइ-मिथाइल इथर पर एक राष्ट्रीय मिशन आरम्भ किया जा रहा है। सोलर फोटोवोलटेक, थर्मल भंडारण एवं सौर ईंधन अनुसंधान पर एक नए केन्द्र को पाँच मिलियन डॉलर की मंजूरी दी गई है।

(III)ऊर्जा भंडारण, स्वच्छ कोयला, अपशिष्ट जल उपचार के क्षेत्र में दस मिलियन डॉलर तक के वित्त पोषण अवसरों की घोषणा की गई है। यह घोषणा चीन के बीजिंग में द्वितीय मिशन इनोवेशन मंत्रिस्तरीय एवं 8वें स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक में की गई।

(IV)भारत में पाँच मिलियन डॉलर प्रत्येक की लागत से स्मार्ट ग्रिड एवं ऑफ ग्रिड एक्सेस में दो एमआई-केन्द्रित वित्त पोषण अवसरों की भी घोषणा की। पाँच मिलियन पौंड प्रत्येक के ब्रिटेन एवं भारत सरकार के वित्त पोषण के साथ संयुक्त वर्चुअल स्वच्छ ऊर्जा आरम्भ किया गया है।

2.यूपी सरकार मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करेगी :-

(I)उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने वाराणसी के निकट मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का फैसला करते हुए इसे आरएसएस के विचारधारा वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला किया है।

(II)राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की अध्यक्षता में हुई थी, जिसने स्टेशन का नाम बदलने के लिए अपनी मंजूरी दी।

(III)11 फरवरी, 1968 को मुगलसराय स्टेशन पर एक ट्रेन में यात्रा करते समय उपाध्याय की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।

(IV)मुगलसराय पूर्वी रेलवे के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है।

 

3.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने नई सेफ हार्बर व्यवस्था अधिसूचित की :-

 

(I)केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने ट्रांसफर प्राइसिंग से जुड़े विवादों को कम करने, करदाताओं को निश्चितता उपलब्ध कराने, सेफ हार्बर मार्जिन को औद्योगिक मानकों के अनुरूप करने और सेफ हार्बर ट्रांजैक्शन के दायरे को बढ़ाने के उद्देश्य से एक नई सेफ हार्बर व्यवस्था अधिसूचित की है जिसे इस मसले पर गठित समिति की रिपोर्ट पर आधारित है।

(II)नई सेफ हार्बर व्यवस्था की प्रमुख बातें निम्नलिखित हैं:-

-यह नई व्यवस्था एक अप्रैल 2017 यानी कर निर्धारण वर्ष 2017-18 से प्रभावी हो चुकी है, जो अगले दो वर्षों तक यानी कर निर्धारण वर्ष 2019-2020 तक प्रभावी रहेगी।

-कर निर्धारण वर्ष 2017-18 तक मौजूदा हार्बर व्यवस्था के तहत योग्य माने जाने वाले करदाताओं को सर्वाधिक फायदेमंद विकल्प चुनने का भी अधिकार होगा।

-ट्रांजैक्शन की एक नई श्रेणी “रिसीट ऑफ लो वैल्यू-एडिंग इंट्रा ग्रुप सर्विसेज” की शुरुआत की गयी है।

-सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेवाओं, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं, नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवाओं, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़ी पूर्णत: या आंशिक अनुबंधित अनुसंधान एवं विकास सेवाओं और जेनेरिक औषधीय दवाओं से जुड़ी पूर्णत: या आंशिक अनुबंधित अनुसंधान एवं विकास सेवाओं के मामलों में नई सेफ हार्बर व्यवस्था 200 करोड़ रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए उपलब्ध है।

-सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेवाओं और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं से जुड़े ट्रांजैक्शन के संदर्भ में सेफ हार्बर मार्जिन दर पिछली व्यवस्था के 22 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी के अधिकतम स्तर पर ला दी गई है।

-नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवाओं से जुड़े ट्रांजैक्शन के संदर्भ में 24%, 21%, और 18% की तीन विभिन्न दरों का एक श्रेणीबद्ध ढांचा बनाया गया है जिसे पिछली व्यवस्था के 25% की एकल दर की जगह लागू किया गया है। ये नई दरें कर्मचारी लागत और संचालन लागत के अनुपात पर आधारित हैं।

-सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़ी पूर्णत: या आंशिक अनुबंधित अनुसंधान एवं विकास सेवाओं और जेनेरिक औषधीय दवाओं से जुड़ी पूर्णत: या आंशिक अनुबंधित अनुसंधान एवं विकास सेवाओं से जुड़े ट्रांजैक्शन के संदर्भ में सेफ हार्बर मार्जिन को पिछली व्यवस्था के क्रमश: 30 और 29 फीसदी से घटाकर 24 फीसदी कर दिया गया है।

-नई सेफ हार्बर व्यवस्था करदाताओं के लिए वैकल्पिक है।

 

4.भारत ने श्रीलंका रेलवे क्षेत्र को विकसित करने के लिए $318 मिलियन ऋण प्रदान किया :-

(I)श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने रेलवे के विकास कार्यों के लिए भारत सरकार से $ 318 मिलियन का ऋण प्राप्त करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

(II)मार्च 2015 में श्रीलंका के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू में ताजा लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) की घोषणा की थी।

(III)नई क्रेडिट लाइन, श्रीलंका के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की देखरेख में विभिन्न विकास लागू करने के लिए उपयोग की जाएगी, जिसके तहत यात्री सेवाओं को सुधारने के लिए रेल सेवाओं का उपयोग करने के लिए और अधिक यात्रियों को आकर्षित करने को प्राथमिकता दी जायेगी।

 

5.‘डिजीयात्रा’ – विमान यात्रियों के लिए एक नया डिजिटल अनुभव :-

(I)नागरिक उड्डयन मंत्रालय डिजीयात्रा प्लेटफॉर्म के जरिये विमान यात्रियों को डिजिटल अनुभव कराने जा रहा है। ‘डिजीयात्रा’ उद्योग जगत की अगुवाई में एक विशिष्ट पहल है, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन के अनुरूप अपनी ओर से सहयोग प्रदान करेगा, जिसके तहत देश को डिजिटल ढंग से सशक्त समाज के रूप में परिवर्तित करना है।

(II)यह कदम एयर सेवा के बाद उठाया गया है, जिसके तहत उपभोक्ता शिकायतों के निवारण एवं वास्तविक समय पर डेटा प्रसारित करने के लिए सभी हितधारकों को एक साझा प्लेटफॉर्म पर एकजुट किया जाएगा।

 

6.गैर पेंशनधारक पूर्व कर्मचारियों/विधवाओं के गरीबी अनुदान में बढ़ोत्तरी की गई :-

(I)भारत ने गैर पेंशनधारक पूर्व कर्मचारियों/विधवाओं का गरीबी अनुदान प्रतिमाह 1000 रुपये की मौजूदा दर से बढ़ाकर प्रतिमाह 4000 रुपये कर दिया है।

(II)रक्षा मंत्री श्री अरुण जेटली ने पूर्व सैनिक कर्मचारी संघ राज्य सैनिक बोर्ड, पूर्व-कर्मचारी/विधवाओं सहित विभिन्न हितधारक की मांगों को मानते हुए गरीबी अनुदान में बढ़ोतरी को स्वीकार कर लिया है।

(III)हाल ही में जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल श्री एन एन वोहरा ने राशि को 4000 रुपये तक बढ़ाने के संबंध में श्री जेटली को प्रस्ताव भेजा था।

(IV)यह अनुदान केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से उन गैर-पेंशनधारक पूर्व कर्मचारियों/विधवाओं को दिया जाएगा जिनकी उम्र पूर्व कर्मचारी कल्याण विभाग, रक्षा मंत्रालय के अनुसार 65 वर्ष से अधिक होगी।

 

7.वैश्विक तंबाकू नियंत्रण में योगदान के लिए श्री जे.पी. नड्डा को डब्ल्यूएचओ महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया :-

(I)केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, जे. पी. नड्डा को आज विश्व स्वास्थ्य संगठन- डब्ल्यूएचओ महानिदेशक विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

(II)श्री जे. पी. नड्डा को यह सम्मान ‘सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए डब्ल्यूएचओ के तंबाकू नियंत्रण पर फ्रेमवर्क कनवेंशन (एफसीटीसी) के क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु राष्ट्रीय परामर्श’ कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्वी एशिया की क्षेत्रीय निदेशक, डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने दिया।

 

8.16 साल की इस भारतीय लड़की के नाम से जाना जाएगा ब्रह्मांड का यह ग्रह :-

(I)16 साल की सहिति पिंगली बेंगलुरु में पढ़ती हैं। सहिति ने अपने शहर की एक झील को प्रदूषित होने से बचाने का नया उपाय खोज निकाला है। जिसके सम्मान में एमआईटी लिंकन लेबोरेटरी ने एक ग्रह को सहिति का नाम दे दिया। एमआईटी को छोटे ग्रहों के नामकरण करने का दर्जा मिला है।

(II)खबरों की मानें तो सहिति इंटरनेशनल साइंस फेयर (आईएसईएफ) में शामिल हुईं थीं। जहां अर्थ एंड इनवॉयरमेंटल साइंस कैटेगरी में सहिति को सेकेंड प्राइज मिला। जिससे खुश होकर एमआईटी ने सहिति के नाम पर ग्रह का नाम रखने का विचार किया।

 

9.आयुष मंत्री नई दिल्ली में योग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्पादकों के सम्मेलन के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन करेंगे :-

(I)आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येस्सो नाइक कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में योग पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्पादकों के सम्मेलन के द्वितीय संस्करण का उद्घाटन   करेंगे।

(II)इस सम्मेलन का आयोजन आयुष मंत्रालय द्वारा पत्र सूचना कार्यालय (पसूका), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद (आयुष मंत्रालय) के सहयोग से 21 जून, 2017 को आयोजित होने वाले तीसरे अतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोहों के एक हिस्से के रूप में किया जा रहा है।

(III)इस वर्ष के सम्मेलन की थीम “स्वास्थ्य एवं समन्वय के लिए योग” है।

 

10.16 जून से हर रोज पूरे देश में बदलेंगे पेट्रोल डीजल के दाम :-

(I)भारत की तेल विपणन कंपनियां अब देशभर में रोजाना पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करेंगी। यह नई व्यवस्था 16 जून, 2017 से प्रभावी होगी। यह जानकारी पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

(II)देशभर में एक मई से पुडुचेरी, विशाखापट्नम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के लिए शुरू की गई दैनिक समीक्षा के पायलट प्रोजेक्ट में सफलता मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

(III)भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) की यह मांग थी कि रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाएं। (IV)इन तीनों तेल कंपनियों के देश में कुल पेट्रोल पंप में से 95 फीसद की हिस्सेदारी रखते हैं। देश में कुल 58000 पेट्रोल पंप हैं।

 

11.भारत ने आधार क्षरण एवं लाभ स्थानांतरण (बीईपीएस) की रोकथाम हेतु कर संधि से संबंधित उपायों को लागू करने के लिए पेरिस में बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये :-

(I)केन्द्रीय वित्त, रक्षा एवं कंपनी मामलों के मंत्री श्री अरुण जेटली ने आज पेरिस स्थित ओईसीडी के मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में आधार क्षरण एवं लाभ स्थानांतरण (बीईपीएस) की रोकथाम हेतु कर संधि से संबंधित उपायों को लागू करने के लिए बहुपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये।

(II)यह आक्रामक कर नियोजन की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर किये जा रहे प्रयासों में सहयोग के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

(III)68 क्षेत्राधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले हस्ताक्षरकर्ताओं ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके फलस्वरूप आधार क्षरण एवं लाभ स्थानांतरण (बीईपीएस) पैकेज के तहत कर संधि से संबंधित उपायों के संदर्भ में हस्ताक्षरकर्ता वाले क्षेत्राधिकारों की ज्यादातर द्विपक्षीय कर संधियों में संशोधन करना आवश्यक हो जाएगा।

(IV)इसका उद्देश्य कृत्रिम ढंग से कर अदायगी से बचने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना, संधि के दुरुपयोग की रोकथाम सुनिश्चित करना और विवाद निपटान की व्यवस्था को बेहतर करना है।