0
76

जीवन में लक्ष्य कैसे हासिल करे 10 टिप्स

 

हर किसी जीवन में कुछ बनने के सपने होते है सपने चाहे छोटे हो या बड़े इसका सबके जीवन में अपना महत्व होता है

अब्दुल कलाम कहते है सपने तभी हमारे सच होते है जब उन्हें पूरा करने के लिए हम अपने नीद तक का त्याग कर देते है

1 – आप क्या हासिल करना चाहते है इसके प्रति सजग रहे

अधिकतर लोगो को यही नही पता होता है की उन्हें अपने इस जीवन में क्या करना है काफी सोचने के बाद भी किसी ठोस निर्णय पर पहुच नही पाते है की वास्तव ने उन्हें करना क्या है यही कारण है की इतने सफल होने के किताबो के बाद भी लोग अपना औसत जीवन जीते है सो आप यह निश्चित करे की आप अपने जीवन में क्या बनना चाहते है या क्या हासिल करना चाहते है

2 – लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रत्येक चरणों की सूचि बनाये

यह हम सभी जानते है की कोई भी लक्ष्य या जीवन में सफलता रातोरात नही मिल जाती है जैसे किसी मंजिल के शिखर पर जाने के लिए एक एक सीढिया चढने के बाद ही मंजिल के सबसे उपरी हिस्से पर जाते है ठीक उसी प्रकार लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी सफलता के लिए सफलता की एक एक सीढ़िया चढनी पडती है तब जाकर कही सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुच जाते है

3 – अपने कारवाई के लिए खुद को हमेसा तैयार रखे

यदी आप अपने जीवन के लिए लक्ष्य बनाते है तो उसपर अमल लाने के लिए हमेसा कारवाई के लिए तैयार भी रहना चाहिए, अक्सर देखा जाता है लोग खूब सपने बुनते है जब उसपर अमल करने की बारी आती है तो लोग कल पर टाल देते है

लेकिन सफल आपको होना है तो ये आदत आपको अपने दूर से रखना होंगा जो करना है आज अभी करना है कल पर कभी कोई कार्य अधुरा न छोड़े

4 – इंतजार करना छोड़े, कारवाई पर ध्यान दे

अक्सर लोग सही समय का इंतजार करते है लेकिन जो लोग अपने जीवन का लक्ष्य बनाये होते है वो जीवन के प्रत्येक क्षण को ही विशेष बना लेते है जरा सोचिये आपको ही एक दिन में उतने घंटे मिलते है जितना की एक सफल व्यक्ति को फिर आप भला क्यू पीछे रहे

5 – सलाह (Advice) को पढ़े और सुने

आप अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते है इसके बारे में किताबो में भी पढ़ सकते है और उन लोगो से भी जरुर मिले जो आपकी मदद कर सकते है उनकी सलाह (Advice) को जरुर सुने और समझे लेकिन करना क्या है इसके लिए खुद से एकबार जरुर विचार करे

6 – वैकल्पिक योजनाये भी साथ लेकर चले

यह निश्चित नही है की आप जिस क्षेत्र में नाम हासिल करना चाहते है उसमे एकाएक ही सफलता हासिल कर ले, हो सकता है की उसमे शुरू में पराजित भी होना पड़े लेकिन असली जीत वही होती है जो हारकर भी हिम्मत न हारे और एक नये सिरे से तैयारी करे

7 – लक्ष्यों की जांच भी करते रहे

जीवन में आपने कोई लक्ष्य बना लिया है आप उस लक्ष्य की दिशा में सही जा रहे है या नही इसकी भी खुद से जांच करते, क्यूकी हो सकता है की हमने लक्ष्य तो बना लिया है लेकिन लक्ष्य के प्रति हमारी कोई दिलचस्पी ही नही तो भला लक्ष्य बनाने से फायदा ही क्या ? इसलिए जो भी लक्ष्य बनांये खुद से जांच भी करे की आप उसपर खरे उतर रहे है की नही

8 – मन में प्रतिज्ञा ले की ये हमे अपना लक्ष्य हासिल करना ही है

जब आपको अपने आप पर खुद का भरोसा रखते है तो निश्चित ही आप अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ सकते है इसके लिए खुद को Positive रखे

9 – अपने लक्ष्य की कल्पना करे

यदि आपने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है तो उसे अपने मन में कल्पना करे की आप क्या सोचते है वैसा ही हो रहा है ऐसी कल्पना आपको अपने लक्ष्य के प्रति उत्साह बढ़ने में सहायक सिद्ध होता है

10 – बाधाओ की पहचान करे और अपनी गलतियाँ सुधारे

किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह सबसे जरुरी होता है की आखिर हम जो कर रहे है उसमे क्या गलतिया हो रही है अगर जिस किसी ने भी यदि अपने गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ता है तो निश्चित ही उसे अपने लक्ष्य को हासिल करने से कोई रोक नही सकता है

और जब लक्ष्य के तरफ आगे बढ़ते है तो तमाम तरह की परेशानी भी देखने को मिलता है तो इनसे आप विचलित न हो बल्कि इसका डट कर सामना करे फिर देखिये निश्चित ही एक दिन ऐसा भी समय आएगा आपका लक्ष्य आपके कदमो को चूमेगा……..