CURRENT GK
1.देश के 100 जिलों में गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे :-
अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश के 100 जिलों में गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे जो अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं के रोजगार उन्मुख कौशल विकास को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करेंगे।
नकवी ने कहा कि अगले छह महीनों में विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी उन्मुख कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये 100 जिलों में गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र स्थापित किये जाएंगे।
2.राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन अनुवाद-प्रशिक्षण प्लेटफार्म का लोकार्पण :-
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र द्वारा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो द्वारा विकसित ऑनलाइन अनुवाद-प्रशिक्षण प्लेटफार्म का यहां लोकार्पण किया गया। इस मौके पर राजभाषा विभाग के सचिव श्री प्रभास कुमार झा, संयुक्त सचिव डॉ. बिपिन बिहारी सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/उपक्रमों आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
3.ईपीएफओ ने पीएफ का बकाया संग्रह करने लिये 5 बैंकों के साथ समझौता किया :-
सेवानिवृत्ति निधि संस्था ईपीएफओ ने पांच बैंकों के साथ पीएफ का बकाया संग्रह करने के लिए समझौता किया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ टाई अप से ईपीएफओ सालाना करीब 125 करोड़ रुपये बचाएगा और अपने सदस्यों के फायदे के साथ ही इसके निवेश में तेजी आएगी।
इन बैंकों के साथ बैंक खाता रखने वाले नियोक्ता अब एग्रीगेटर मोड के माध्यम से जाने के बजाय वास्तविक समय के आधार पर ईपीएफओ के खाते में सीधे पीएफ बकाया जमा कर सकते हैं।
4.खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने कपूरथला, पंजाब में मक्का आधारित प्रथम मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी :-
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने आज पंजाब के कपूरथला में मक्का आधारित प्रथम मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
मेगा फूड पार्क पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा स्थित रेहाना जत्तन गांव में सुखजीत मेगा फूड पार्क एंड इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि कपूरथला को एक डार्क जोन जिले के रूप में घोषित किया गया है, जहां नकदी फसलों के कारण बड़े पैमाने पर पानी का दोहन किये जाने के कारण धीमी गति से मरुस्थलीकरण (बंजर) हो रहा है।
- ओएस-एकीकृत यूपीआई मंच लॉन्च करने के लिए यस बैंक का इंडस ओएस से करार :-
भारत में ओएस-एकीकृत यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) भुगतान मंच लॉन्च करने के लिए इंडस ओएस ने यस बैंक के साथ भागीदारी की है।
इंडस ओएस के साथ उपयोगकर्ता एसएमएस / मैसेजिंग, डायलर इंटरफ़ेस और व्हाट्सएप जैसी तीसरी पार्टी एप्लीकेशंस पर यूपीआई भुगतान प्लेटफॉर्म का उपयोग करने में सक्षम होंगे।
इसका मतलब है कि पी 2 पी लेनदेन के साथ ही अन्य भुगतान एसएमएस या मैसेजिंग के माध्यम से किया जा सकता है। मंच के इस तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है
6.G-20 शिखर सम्मेलन: हो ही गई मोदी-चिनफिंग मुलाकात :-
हनोवर (जर्मनी) में जी-20 देशों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे मोदी और चिनफिंग के बीच अनौपचारिक तौर पर ही सही लेकिन अच्छे माहौल में बातचीत हुई।
मुलाकात के वक्त चिनफिंग अपने तमाम आला अधिकारियों के साथ थे जबकि मोदी भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर समेत अन्य अधिकारियों के साथ थे।
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक मुलाकात ज्यादा देर तो नहीं चली लेकिन कई अहम मुद्दों पर दोनो नेताओं के बीच बातचीत हुई।
7.हैम्बर्ग में जुटे दुनिया के दिग्गज नेता, जी-20 से भारत को बड़ी उम्मीदें :-
उत्तरी जर्मनी के इसी शहर में इस शुक्रवार और शनिवार को दुनिया के नेता बढ़ते संरक्षणवाद पर चिंता के बीच बैठक में शामिल हुए हैं।
मध्यकाल में समुद्री यातायात का एक बड़ा केंद्र रहा हैम्बर्ग हंसियाटिक लीग का भी हिस्सा है।
हंसियाटिक लीग मध्यकाल में उत्तरी जर्मन व्यापारियों और बाद में उत्तर व बाल्टिक सागर के किनारों पर बसे नगरों का एक समूह था, जिसे दुनिया में शुरुआती दौर का मुक्त व्यापार क्षेत्र माना जाता है।
1999 में जी-20 की स्थापना की गई थी। लेकिन 2008 में इस सम्मेलन में सरकार और राष्ट्रों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया था। 2008 में भारत की तरफ से तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया था।
किन महाद्वीपों के देश होते हैं शामिल –
अफ्रीका महाद्वीप- दक्षिण अफ्रीका
उत्तरी अमेरिका- संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको।
दक्षिण अमेरिकी- की तरफ से अर्जेंटीना और ब्राजील
पूर्वी एशिया- की तरफ से चीन, जापान और दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया
दक्षिण एशिया- भारत
मध्य पूर्व एशिया- सऊदी अरब
यूरेशिया- रूस और तुर्की
1999 में जी-20 की स्थापना की गई थी। लेकिन 2008 में इस सम्मेलन में सरकार और राष्ट्रों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया था। 2008 में भारत की तरफ से तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने हिस्सा लिया था।
8.परमाणु हथियारों पर पाबंदी के लिए 129 देश एकजुट :-
दुनिया भर में परमाणु प्रसार की चिंता के बीच एक अच्छी खबर है। संयुक्त राष्ट्र के 129 सदस्य देश परमाणु हथियारों पर पाबंदी के लिए एकजुट हो गए हैं। परमाणु शक्ति संपन्न देशों ने इस पहल का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया है।
प्रतिबंध के प्रारूप पर सहमती बन गई है। इससे जुड़े दस्तावेज पर जल्द ही सभी देश औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर देंगे।
यूएन में कोस्टारिका की राजदूत एलिन व्हाइट गोमेज ने इस कदम को ऐतिहासिक बताया है। उनके मुताबिक दो दशक से भी ज्यादा समय के बाद पहली बार परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बहुपक्षीय समझौते पर सहमति बनी है।
9.20 सालों की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंची भारतीय टीम, 2 सालों में 77 पायदान की छलांग :-
भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी ताजा फीफा रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाते हुए 96वें स्थान पर पहुंच गई जो उसकी दो दशक में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ और ओवरऑल दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
भारत की अभी तक की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 रही है, जो उसने फरवरी, 1996 में हासिल की थी। जबकि इससे पहले टीम की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 99 थी जिस पर वह नवंबर, 1993 में पहुंची थी।
जहां तक एशिया का संबंध है तो भारत महाद्वीप में 12वीं रैंकिंग की टीम है, जबकि इसमें ईरान 23वें स्थान से शीर्ष पर है।
राष्ट्रीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन के बूते रैंकिंग में ऊपर की ओर बढ़ रही है और उसने पिछले दो वषों में 77 पायदान की छलांग लगाई है।
10.GST इम्पैक्ट : टाटा मोटर्स ने 2.17 लाख तक घटाए कारों के दाम :-
टाटा मोटर्स ने जीएसटी लागू होने के बाद अपने वाहनों में ग्रहकों के लिए 33 हजार रुपए से 2.17 लाख रुपए तक छूट देने का ऐलान किया है।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंड, मयंक प्रतीक ने कहा वे सब लोग जीएसटी लागू करने के केंद्र सरकार के कदम का दिल से स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि जीएसटी के जरिए कई टैक्स खत्म कर पूरे देश के एक टैक्स की नीति लागू की गई है।