20 देशों के विदेश मंत्री उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चर्चा करेंगे

0
194

CURRENT GK

 

1.सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सीमा पार से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तानन के खिलाफ अधिक ताकत के इस्तेमाल की आवश्य कता जतायी :-

सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा है कि जम्मूे-कश्मीrर में शांति कायम रखने के लिए सैन्यh कार्रवाइयों के साथ-साथ राजनीतिक उपाय भी किए जाने चाहिए। उन्होंाने यह भी कहा कि  सीमा पार से आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्ता न के खिलाफ अधिक ताकत के इस्तेमाल की आवश्यककता है।

पीटीआई को एक इंटरव्यूे में जनरल रावत ने कहा कि राज्यह में जो सशस्त्र  बल कार्रवाई कर रहे हैं वे यथा स्थिति में नहीं रह सकते, बल्कि उन्हें  नई रणनीतियां और तकनीकें विकसित करनी होंगी और हालात से निपटने में उनका प्रयोग भी अवश्यम करना होगा।

जनरल रावत ने कहा कि आतंकवादियों को सीमा पार से मिलने वाली आपूर्ति रोकने के लिए पाकिस्तागन के खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने की भी जरूरत है।

जनरल रावत ने कहा कि कुछ युवाओं को गुमराह किए जाने का सिलसिला जारी है जो उग्रवाद में शामिल हो रहे हैं। सेना आतंकी गुटों पर दबाव बनाने के प्रयास कर रही है। लेकिन उन्होंने कहा कि हमें घाटी के लोगों में विश्वाेस बढ़ाने के प्रयास भी जारी रखने होंगे।

 

2.विश्व  आर्थिकक मंच ने भारत को वैश्विक विनिर्माण सूचकांक में 30वें स्थारन पर रखा :-

विश्वं आर्थि क मंच ने भारत को वैश्विक विनिर्माण सूचकांक में 30वें स्थान पर रखा है। ”भविष्य् के लिए उत्पांदन की तैयारी” के बारे में अपनी प्रथम रिपोर्ट में इस विश्वं संगठन ने जापान को उत्पारदन के श्रेष्ठष ढांचे के कारण पहले स्थाकन पर रखा है और उसके बाद दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्विटज़रलैंड, चीन, चेक गणराज्य , अमरीका, स्वी्डन, आस्ट्रिया और आयरलैंड को स्थालन दिया गया है। ब्रिक्स देशों में रूस 35वें, ब्राजील 41वें और दक्षिण अफ्रीका 45वें स्था न पर हैं।

भारत के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन दशकों में देश में विनिर्माण क्षेत्र में हर वर्ष औसतन 7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई और भारत की जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान 16 से 20 प्रतिशत रहा।

रिपोर्ट में भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम का भी उल्लेतख किया गया है और कहा गया है कि यह कार्यक्रम भारत को विनिर्माण का केन्द्रा बनाने में मददगार सिद्ध हुआ है। इसके अंतर्गत 2017 में 59 अरब डालर के ढांचागत निवेश की घोषणा से अर्थव्यावस्थाम को मजबूती मिलेगी।

 

3.भारत और इस्राइल के बीच नौ समझौता ज्ञापनों पर हस्ता्क्षर :-

भारत इस्राइल के बीच साइबर सुरक्षा , तेल और गैस, अंतरिक्ष, विज्ञान तथा तकनीक नागरिक उड्डयन, सूचना और प्रसारण तथा स्वा स्य्षा  के विषय पर 9 समझौतों पर हस्तावक्षर किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंयामिन नेतन्यााहू के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तहर की वार्ता के बाद ये समझौते हुए।

वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग, व्या पार, नवाचार, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई, कृषि तथा जल संरक्षण के कई मुद्दों पर चर्चा की।

श्री नेतन्याईहू का आज सुबह राष्ट्रतपति भवन में पारम्पारिक स्वावगत किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सहित कई गणमान्यय लोग मौजूद थे। समारोह के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका भारत दौरा दोनों देशों के बीच दोस्तील के नये युग की शुरूआत है।

श्री नेतन्याेहू ने राजघाट पर महात्मा  गांधी की समाधि पर पुष्पां जलि अर्पित की।

इस्राइल के प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। वे छहा दिन के दौरे पर रविवार को नई दिल्लीत पहुंचे थे। श्री नेतन्या्हू का यह दौरा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 25 साल पूरा होने के अवसर पर हो रहा है। श्री मोदी ने पिछले साल जुलाई में इस्राइल का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच संबंध महत्वरपूर्ण स्तपर पर पहुंच गये हैं और कृषि तथा जल के क्षेत्र में विशेष ध्याान दिया जा रहा है।

 

4.भारत और ब्रिटेन के बीच अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी और आपराधिक रिकॉर्ड एवं खुफिया जानकारी साझा करने के बारे समझौते :-

भारत और ब्रिटेन ने अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी और आपराधिक रिकॉर्ड एवं खुफिया जानकारी साझा करने के समझौतों पर हस्ताभक्षर किए हैं। ये समझौते ऐसे समय किए गए हैं जब भारत शराब कारोबारी विजय माल्याौ के प्रत्यर्प ण में सहयोग की मांग कर रहा है, जिस पर देश में करीब 9,000 करोड़ रुपये के जालसाजी और धन शोधन मामलों में कानूनी कार्रवाई की जानी है।

इन समझौतों के ज्ञापनों पर वीरवार को ब्रिटेन के आब्रजन मंत्री कैरोलिन नोकेस और केन्द्री य गृह राज्यत मंत्री किरेन रिजीजू ने हस्ताक्षर किए। ब्रिटिश सरकार की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नए समझौत दोनों देशों के बीच घनिष्ठर सहयोग को और भी मजबूत बनाने की दिशा में महत्वञपूर्ण कदम है। विज्ञप्ति के अनुसार आपराधिक रिकॉर्ड साझा करने संबंधी समझौते से दोनों देशों की कानून-व्यहवस्था लागू करने वाली एजेंसियों को आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्य क्तियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी, जिससे जनता को ऐसे अपराधियों से सुरक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। अवैध प्रवासियों से संबंधित समझौते से ब्रिटेन में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की स्वमदेश वापसी के लिए एक त्वसरित और सक्षम प्रकिया अपनाने में मदद मिलेगी।

 

5.नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला संपन्न हुआ :-

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला संपन्न हो गया। नौ दिवसीय आयोजन के दौरान पुस्तक प्रेमियों ने वार्ता, कार्यशालाएं, चर्चा, बातचीत और पर्यावरणविदों से मुलाकात की।

इस वार्षिक मेले में विभिन्न भाषाओं के लगभग 800 प्रकाशकों ने अपने नवीनतम प्रकाशनों को प्रस्तुत किया।

बेल्जियम, कनाडा, चीन, डेनमार्क, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम सहित 40 से अधिक देशों ने पुस्तक मेले में भाग लिया।

 

6.जापानी चित्र पुस्तक की बिक्री भारत में शुरू :-

संरक्षण मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने से संबद्ध एक जापानी चित्र पुस्तक की बिक्री भारत में शुरू हो गई है।

“मोत्ताइनाइ ग्रैंडमा” नामक इस पुस्तक में पर्यावरण को महत्त्व देने और अपव्यय कम करने पर ज़ोर दिया गया है। जापानी भाषा में मोत्ताइनाइ का अर्थ होता है “क्या बर्बादी है”।

सरकार समर्थित एक भारतीय प्रकाशन कंपनी ने शनिवार को पुस्तक के हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषा के संस्करणों की बिक्री शुरु कर दी।

इस पुस्तक की लेखिका मारिको शिंजु ने राजधानी नई दिल्ली में हुए पुस्तक पाठन कार्यक्रम में भाग लिया।

पर्यावरण प्रदूषण भारत में एक गंभीर समस्या है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण शिक्षा को प्रोत्साहन दे रहे हैं।

प्रकाशन कंपनी के संपादक ने कहा कि मोत्ताइनाइ सिद्धांत की भारत में ज़रूरत है और इस पुस्तक से जनता के बीच जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी।

“मोत्ताइनाइ ग्रैंडमा” पुस्तक तमिल तथा बंगाली सहित 11 अन्य भाषाओं में प्रकाशित होगी।

 

7.अमरीका ने जापान में नया विमान वाहक युद्धपोत तैनात किया :-

अमरीकी नौसेना ने दक्षिण पश्चिम जापान में एक नए विमान वाहक युद्धपोत को तैनात किया है जिस से रडार से बच निकलने में सक्षम आधुनिक एफ़-35बी लड़ाकू विमानों को ढोया जा सकता है।

यूएसएस वास्प नामक यह युद्धपोत रविवार सुबह करीब 9 बजे नागासाकि प्रिफ़ैक्चर में स्थित सासेबो बंदरगाह पहुँचा। यह एक अन्य युद्धपोत यूएसएस बोनोम रिचर्ड का स्थान ले रहा है।

इस युद्धपोत की तैनाती ऐसे समय में हुई है जब उत्तर कोरिया की मिसाइल और परमाणु शक्ति से जुड़ी भड़काऊ हरकतें जारी हैं तथा जब चीन एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी समुद्री गतिविधियों को बढ़ा रहा है।

 

  1. 20 देशों के विदेश मंत्री उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चर्चा करेंगे :-

राजनयिक तथा वित्तीय दबाव के जरिए उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर रोक लगाने के मसले पर चर्चा के लिए लगभग 20 देशों के विदेश मंत्री ने मंगलवार कनाडा के वैंकूवर में एकत्रित होंगे। लेकिन चीन इस बैठक में शामिल नहीं होगा। वैंकोवर की बैठक का आयोजन कनाड़ा और अमेरिका द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रायद्वीप में टेंशन कम करना है।

पिछले दिनों दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच करीब 2 साल बाद प्योंगयांग में बैठक हुई थी। इसमें विंटर ऑलिंपिक के लिए अपने खिलाड़ी भेजने पर सहमति बनी थी। वहीं अमेरिका समेत कई देशों का कहना है कि जिस तरह उत्तर कोरिया अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम बढ़ा रहा है, वह सचमुच चिंताजनक है।