4जी स्पीड के मामले में जियो लगातार पांचवे महीने रहा टॉप पर

0
335

CURRENT GK

1.संयुक्त बयान: आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे भारत-इजरायल, दोनों देशों के बीच हुए ये 7 समझौते :-

आतंकवाद और चरमपंथ के बढ़ते खतरे को लेकर साझी चिंता व्यक्त करते हुए भारत और इजरायल ने आपने सामरिक हितों की सुरक्षा के लिए सहयोग पर सहमति जताई और आतंकी संगठनों तथा उनके प्रायोजकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का आह्वान किया।

पीएम मोदी ने पीएम नेतन्याहू को भारत आने का न्योता भी दिया जिसे स्वीकार कर लिया है।

 

2.विद्युत उत्पादन की लागत घटाने के लिए आईपीपी विद्युत केन्द्रों में घरेलू कोयले के उपयोग हेतु मेरिट एप और ई-बिडिंग पोर्टल लांच :-

केन्द्रीय विद्युत, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल ने बिजली की खरीद के लिए स्वतंत्र विद्युत उत्पादकों (आईपीपी) के चयन हेतु राज्यों को ई-बिडिंग सोल्यूशन मुहैया कराने के लिए यहां ई-बिडिंग पोर्टल और मेरिट एप (आय एवं पारदर्शिता के कायाकल्प के लिए बिजली का मेरिट ऑर्डर डिस्पैच) लांच किए। घरेलू कोयले के उपयोग से जुड़ी लचीलापन योजना के तहत इनके घरेलू कोयले के हस्तांतरण के जरिए यह संभव हो पाएगा।

 

3.4जी स्पीड के मामले में जियो लगातार पांचवे महीने रहा टॉप पर :-

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो 4जी गति के मामले में दूरसंचार क्षेत्र की अन्य निजी कंपनियों के मुकाबले लगातार पांचवे महीने अब्बल रही है।

भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार जियो 4जी गति डाउन लोड के मामले में एयरटेल आइडिया और वोडाफोन के मुकाबले अपना वर्चस्व लगातार पांचवे महीने बनाये रखने में कामयाब रही है।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई में जियो ने 18.809 मेगावाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की रफ्तार से 4जी की सेवाएं उपलब्ध करायीं है। टेलीफोन के सबसे अधिक ग्राहक रखने वाली एयरटेल इस मामले में सबसे पिछड़ी हुई है।

वह केवल 8.233 एमबीपीएस की रफ्तार से 4जी डाउन लोड स्पीड ही उपलब्ध करा पा रही है।

 

4.ईपीएफओ और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों में समझौते पर हस्ताक्षर के बाद ईपीएफओ के योगदान एवं भुगतान के लिए बहु-विकल्पीय बैंकिंग प्रणाली :-

ईपीएफओ ने ‘कारोबार करने में आसानी’ की सुविधा के लिए सरकार के जनादेश को ध्यान में रखते हुए एक कदम आगे बढ़ाया है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारु दत्तात्रेय की उपस्थिति में ईपीएफओ ने नियोक्ताओं से बकाये ईपीएफ के संग्रहण और लाभार्थियों को भुगतान के लिए पहले की एकल बैंकिंग प्रणाली की जगह बहु-विकल्पीय बैंकिंग प्रणाली की सुविधा के लिए समझौता किया है। बकाये ईपीएफ का संग्रहण भारतीय स्टेट बैंक के अलावा, पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के जरिए सीधे ऑनलाइन कराया जा रहा है।

अब ईपीएफओ ने पांच अन्य बैंकों- बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के साथ बिना लेन-देन शुल्क के प्रेषण के संग्रहण और लाभार्थियों को भुगतान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया।

 

5.इजराइल में प्रवासी भारतीयों से मिले मोदी :-

पीएम मोदी ने बुधवार देर रात तेल अवीव में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इसमें उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को भरोसे व दोस्ती का प्रतीक बताते हुए 85 हजार भारतीयों के लिए कई घोषणाएं कीं।

प्रमुख घोषणाएं –

-भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इसराइल में अनिवार्य सैन्य सेवा की है, उन्हें भी ओसीआई कार्ड मिलेगा।

-ओसीआई कार्ड को पीआईओ कार्ड में बदलने के भी नियम बदल दिए गए हैं।

-इसराइल में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा।

-दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव विमान सेवा शुरू होगी।प्रमुख घोषणाएं -भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इसराइल में अनिवार्य सैन्य सेवा की है, उन्हें भी ओसीआई कार्ड मिलेगा। -ओसीआई कार्ड को पीआईओ कार्ड में बदलने के भी नियम बदल दिए गए हैं। -इसराइल में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा। -दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव विमान सेवा शुरू होगी।

 

6.चीन ने भारत पर लगाया पंचशील समझौते के उल्लंघन का आरोप :-

भारत और चीनी सैनिकों के बीच सिक्किम में सीमा विवाद के बाद अब चीन ने भारत पर पंचशील समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है।

चीन ने भारत को अपनी इस गलती को सुधारने को कहा है।

 

7.जम्मू-कश्मीर भी एक राष्ट्र-एक कर व्यवस्था का हिस्सा बना :-

विपक्ष के हंगामे और विरोध के बीच बुधवार को राज्य विधानसभा और विधानपरिषद ने धारा 370 और जम्मू-कश्मीर की आर्थिक संप्रभुता को यकीनी बनाते हुए वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को राज्य में लागू करने के लिए वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू की ओर से रखे गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

सदन ने ध्वनिमत से जीएसटी प्रस्ताव को पारित किया। जीएसटी के प्रस्ताव को मंजूरी के साथ ही जम्मू-कश्मीर भी एक राष्ट्र-एक कर व्यवस्था का हिस्सा बन गया।

 

8.GST की मुश्किलों को SBI ने किया आसान, 25,000 ब्रांच पर 10,000 रुपए तक के चालान का कर सकेंगे कैश भुगतान :-

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक नई सुविधा शुरू की है जिससे करदाताओं को इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से जीएसटी (माल और सेवा कर) का भुगतान करने में सक्षम बनाया जा सकता है।

देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक एसबीआई ने यह जानकारी ट्विटर के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के माध्यम से दी है।

 

9.भारत को मिली लगातार चौथी जीत, श्रीलंका को 16 रनों से हराया :-

महिला वर्ल्ड कप में भारत ने श्रीलंका को 16 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन दीप्ति शर्मा ने 78 रन बनाए, जबकि कप्तान मिताली राज ने 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

श्रीलंका की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट श्रीपल्ली वीराकोडे ने लिये। वहीं जवाब में श्रीलंका की टीम 216 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका की ओर से मनोदरा ने सबसे अधिक 61 रन बनाए।