1.विदेश में भारतीय वैज्ञानिकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने VAJRA योजना शुरू
की :-
विदेश में भारतीय वैज्ञानिकों और भारत में शोधकर्ताओं को भारत में संयुक्त शोध करने के लिए
को एक साथ लाने हेतु विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने ‘विज़िटिंग एडवांस्ड जॉइंट
रिसर्च फैकल्टी’(वीएजेआरए) नामक एक योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना के तहत, वैज्ञानिकों या विदेशों में वरिष्ठ शोधकर्ता – भारतीय मूल के या अन्य –
यहां की फैकल्टी के साथ शोध कर सकते हैं।
इस योजना के तहत ऊर्जा, स्वास्थ्य, अग्रिम सामग्री और अन्य अनुसंधान के व्यापक क्षेत्र को
बढ़ावा दिया जाएगा।
2.दिल्ली-NCR समेत देशभर में मनाया जा रहा आज ईद उल फितर का त्योहार :-
दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में ईद उल फितर पर्व की धूम है। पर्व मनाने की कड़ी में सबसे
पहले सुबह सबेरे बड़ी संख्या में मुसलमानों ने मस्जिदों और ईदगाहों में विशेष नमाज पढ़ी।
पवित्र रमजान माह के समापन पर दिल्ली के ऐतिहासिक जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और
हजरत निजामुद्दीन सहित बड़ी मस्जिद में और ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गई और
इसके लिए नमाजियों की भारी भीड़ जुटी।
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत आदि समेत एनसीआर के
इलाकों में ईद की नमाज अदा की गई।
3. जीवन की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए 116 शहरों में लाइबिलिटी सूचकांक की
शुरुआत :-
केंद्र सरकार ने “सिटी लाइबिलिटी इंडेक्स” लॉन्च किया है – शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की
गई पहल – जिसमें राजधानी के शहरों और दस लाख से अधिक आबादी वाले 116 प्रमुख शहरों
में जीवन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जायेगा।
सड़कों, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल, गतिशीलता, रोजगार के अवसर, आपातकालीन प्रतिक्रिया,
शिकायत निवारण, प्रदूषण, खुले व हरे आकाश की उपलब्धता और संस्कृति सहित बुनियादी
सुविधाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के लिए 79 मापदंडों के व्यापक सेट पर मूल्यांकन
किया जाएगा।
4.दिव्यांका और विवेक की जोड़ी को नच बलिये 8 का ख़िताब :-
छोटे परदे की सुपरस्टार दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया की जोड़ी स्टार प्लस के
शो नच बलिये 8 की विनर बन गई हैं।
दोनों ने शो के फाइनल में सनम -अभिगेल की जोड़ी को हराया।
दिव्यांका और विवेक को सबसे अधिक वोट्स मिले। पिछले कई दिनों से यह खबरें आने लगी थीं
कि शो में दिव्यांका और विवेक की जोड़ी सबसे मजबूत है और उन्हें वोट्स भी ज़्यादा मिल रहे
थे।
दोनों को विजेता की ट्रॉफी के साथ कैश प्राइज़ भी मिला है। नच बलिये के इस सीज़न में दूसरे
स्थान पर अभिगेल और सनम और तीसरे स्थान सनाया और मोहित रहे।
5.लॉकर से आपका कीमती सामान चोरी होने पर बैंक जिम्मेदार नहीं होगा: आरबीआई :-
आरटीआई के जरिए सामने आए एक जवाब की मानें तो लॉकर्स में रखे समान के चोरी होने की
सूरत में आप बैंक से मुआवजा/हरजाना नहीं मांग पाएंगे।
जल्द ही आप सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लॉकर्स (सुरक्षित जमा बक्से) में कीमती सामान की
चोरी के लिए किसी भी मुआवजे की अपेक्षा नहीं रख पाएंगे क्योंकि लॉकर हायरिंग एग्रीमेंट उन्हें
सभी दायित्वों से मुक्ति दिलाता है।
यह जानकारी आरबीआई और 19 सरकारी बैंक की ओर से दिए गए आरटीआई के एक जवाब के
जरिए सामने आई है।
किसने दायर की थी आरटीआई,यह आरटीआई एक वकील कुश कालरा की ओर से दायर की गई
थी। इस रहस्योद्घाटन से परेशान वकील जिन्होंने पारदर्शिता कानून के तहत सूचना मांगी थी ने
अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) का दरवाजा खटखटाया है।
उन्होंने बैंकों की ओर से लॉकर सर्विस से संबंध में इसको व्यवसायों की गुटबंदी और प्रतिस्पर्धा
विरोधी प्रथा (प्रैक्टिस) बताया है।
उन्होंने सीसीआई को आरबीआई की ओर से आरटीआई के जरिए मिले जवाब की जानकारी दे दी
है।
6. महाराष्ट्र सरकार ने वृक्षारोपण पर ‘माय प्लांट’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया :-
महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने घोषणा की कि ‘माय प्लांट’ नामक एक मोबाइल ऐप,
जो राज्य में वृक्षारोपण के बारे में आंकड़ों को रिकॉर्ड करने में मदद करेगा, 1 जुलाई को शुरू
होगा।
इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए, लोग और संगठन वन विभाग से लगाए गए पौधों के बारे में
डेटा को प्रविष्ट कर सकते हैं, जो पेड़ों के डाटाबेस बनाने में मदद करेंगे।
वन विभाग ने 1 से 7 जुलाई के बीच सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से चार करोड़ पौध
लगाए रखने का लक्ष्य रखा है।
7.INDIA vs WEST INDIES 2nd ODI: टीम इंडिया ने दिया ईद का तोहफा, इंडीज जमीं पर
सबसे बड़ी जीत :-
टीम इंडिया ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में वेस्ट इंडीज को 105 रनों से हराया।
डेब्यू खिलाड़ी कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं भुवी
ने विंडीज को शुरूआती 2 विकेट दिलाकर वेस्ट इंडीज की टीम को बैकफुट पर ला दिया, जिसके
बाद विंडीज टीम को जीतने का मौका ही नहीं मिला।
मैन ऑफ द मैच के रूप में शानदार सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को मिला।
8.हर साल एक अरब पौधे लगाने वाले ड्रोन हुए तैयार :-
वैज्ञानिकों ने ऐसे ड्रोन विकसित किए हैं जो हर साल एक अरब पौधे लगा सकेंगे। साथ ही
पौधरोपण के अनुकूल जगहों की पहचान करेंगे। यह घट रहे वनक्षेत्र की कमी को पूरा करने में
काफी हद तक सहायक होगा। ड्रोन सिस्टम को ब्रिटिश कंपनी बायोकार्बन इंजीनियरिंग के
शोधकर्ताओं ने विकसित किया है।
यह प्रणाली जमीन की बारीकी से पड़ताल कर पौधों को लगाने के लिए अनुकूल स्थलों की
पहचान करेगी। इसके बाद ड्रोन के जरिये मिट्टी में अंकुरित बीजों की बुआई होगी।
शोधकर्ताओं के अनुसार, नए ड्रोन के जरिये उन खड़ी ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में भी पौधरोपण
किया जा सकेगा जहां पहुंचना लगभग असंभव होता है।
पौधे लगाने के लिए संभावित जगहों की पहचान को ड्रोन के उपयोग से इलाके का मानचित्र
तैयार किया जाता है।
9.SBI चेयरपर्सन की सैलरी से 10 गुना ज्यादा पगार पाते हैं ICICI और HDFC बैंक प्रमुख :-
सबसे बड़े सरकारी बैंक और दुनिया के 50 बड़े बैंकों में शुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने टॉप
मैनेजमेंट को जो सैलरी देता है वो निजी क्षेत्र के बैंकों मसलन ICICI और HDFC बैंक प्रमुखों
को मिलने वाले वेतन के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं।
आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पिछली अगस्त कम पारिश्रमिक के मुद्दे को उठाते
हुए कहा था, “यह सरकारी स्वामित्व वाले बैंक में शीर्ष प्रतिभा को आकर्षित करने के लिहाज से
बेहद कम है, खासकर के लेटरल एंट्री के लिहाज से।”
तमाम बैंकों की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई चेयरपर्सन अरुंधती भट्टाचार्या की टेक
होम सैलरी बीते वित्त वर्ष 28.96 लाख रुपए रही थी, जो निजी बैंकों में उसके समकक्षों के
पारिश्रमिक की तुलना में काफी कम है।
10.नासा की तरफ से अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय मूल के तीसरे यात्री बने राजा चारी :-
अमरीका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल के 39 वर्षीय राजा चारी को अंतरिक्ष यात्री
को उड़ान भरने के लिए चुना है।
भारतीय मूल के कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद राजा चारी तीसरे ऐसे भारतीय
मूल के अन्तरिक्ष यात्री होंगे, जो नासा के अन्तरिक्ष कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
राजा चारी का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्हें चुना गया है। यह सब सपने जैसा
लग रहा है। उन्होंने बताया कि भारत से उनके परिवार वाले बधाई के संदेश भेज रहे हैं।