67वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में औरंगाबाद की रिया शिरीष थट्टे ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता

0
39

1 67वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में औरंगाबाद की रिया शिरीष थट्टे ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता

नई दिल्‍ली में 67वें राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में औरंगाबाद की रिया शिरीष थट्टे ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्‍टल प्रतिस्‍पर्धा के फाइनल में स्‍वर्ण पदक जीता। उन्‍होंने पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार को 7-2 से मात दी। सीनियर राष्‍ट्रीय स्‍पर्धा में यह रिया का पहला खिताब है। इस प्रतियोगिता में ओलिंपिक खिलाडी और एशियाई खेलों की पूर्व चैंपियन राही सरनोबत तीसरे स्‍थान पर रहीं। राष्‍ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शॉर्ट गन और पिस्‍टल की प्रतिस्‍पर्धाएं नई दिल्‍ली में हो रही हैं जबकि राइफल की स्‍पर्धाएं भोपाल में हो रही हैं।

2 पहली विदेश यात्रा पर भारत आए श्रीलंका के राष्ट्रपति, भारत के निरंतर समर्थन की सराहना की

भारत और श्रीलंका ने पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों का मुकाबला करने के साथ-साथ एक स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और संरक्षित हिंद महासागर क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। इस संबंध में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने अपने देश की स्थापित नीति को दोहराते हुए आश्वस्त किया है कि वह भारत की सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने भारत की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान सोमवार को नई दिल्ली में अपनी बैठक में व्यापक और उपयोगी चर्चा की। दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि आतंकवाद, नशीली दवाओं/मादक पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग जैसे विभिन्न सुरक्षा खतरों का संज्ञान लेते हुए दोनों नेता प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण, खुफिया जानकारी और सूचना साझा करने के प्रयासों को और मजबूत करने पर सहमत हुए। भारत और श्रीलंका के बीच बुधवार को आय पर करों के संबंध में राजकोषीय चोरी की रोकथाम से जुड़े प्रोटोकॉल में संशोधन और श्रीलंका के 1500 सिविल सेवकों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण दो समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।

3 मोल्दोवा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ

मोल्दोवा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में 105वें देश के रूप में शामिल हुआ। ISA उन देशों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित है। ये सौर संसाधन संपन्न देश हैं, जिन्हें सनशाइन देश कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) में शामिल होने के समझौते पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मोल्दोवा के उप-प्रधानमंत्री मिहाई पोपसोई के बीच हस्ताक्षर हुए। इससे पहले, अर्मेनिया 21 नवंबर, 2024 को अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन यानी ISA का 104वां पूर्ण सदस्य बनने की घोषणा की थी। ISA एक संधि-आधारित अंतर सरकारी संगठन है, जिसका मकसद सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बदलाव लाना है। साथ ही सौर ऊर्जा, एक स्वच्छ, जलवायु-अनुकूल और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन पर जोर देते हुए ऊर्जा सुरक्षा हासिल करना है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2015 में पेरिस, फ्रांस में COP-21 में लॉन्च किया था। इसका हेडक्वार्टर हरियाणा, भारत के गुरुग्राम में है। ISA को सोलर पॉलिसीज और एप्लिकेशन्स के लिए अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी भी कहा जाता है। लगभग 120 से अधिक देशों ने ISA फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का पहला सम्मेलन 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

4 अमित शाह के रायपुर दौरे के दौरान दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए

छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे के दौरान दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड- एनडीडीबी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उत्‍पाद सहकारी संघ लिमिटेड और राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड के बीच एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

5 श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनसीईआरटी और फ्लिपकार्ट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम की अध्यक्षता की

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने नए एनसीईआरटी ऑडिटोरियम के लिए भूमि पूजन किया, जिसमें लगभग 900 लोग बैठ सकते हैं। उन्होंने एनसीईआरटी और ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के अवसर पर हुए कार्यक्रम की भी अध्यक्षता की। इस समझौते का उद्देश्य देश भर में, खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में एनसीईआरटी प्रकाशनों की सस्ती और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना है। केंद्रीय मंत्री ने गूगल लर्निंग सेंटर का भी उद्घाटन किया, जो एआई सहित डिजिटल उपकरणों पर शिक्षकों और शिक्षाविदों की क्षमता निर्माण की सुविधा प्रदान करेगा। यह अत्याधुनिक लैब 40 लोगों के लिए बनाई गई है, जिसमें पर्याप्त कंप्यूटर और नेटवर्किंग सुविधाएं हैं। इसके साथ ही, पीएमईविद्या डीटीएच टीवी चैनलों के प्रसारण के लिए 200 यूट्यूब चैनल बनाए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने निष्ठा एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल, निष्ठा-ईटी, कौशल और एडु-लीडर भी जारी किए।

6 सरकार ने ई-एनडब्ल्यूआर आधारित प्रतिज्ञा वित्त-पोषण के लिए ‘ऋण गारंटी योजना’ शुरू की

सरकार ने ‘ई-एनडब्ल्यूआर आधारित प्रतिज्ञा वित्त-पोषण के लिए ऋण गारंटी योजना’ शुरू की है। इस योजना के तहत, किसान अब अपनी उपज के माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। किसानों को भण्‍डारण विकास और विनियमन प्राधिकरण के साथ पंजीकृत गोदामों में अपनी उपज जमा करने के बाद, एक इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीद जारी की जाएगी। इस रसीद का उपयोग बैंकों और अन्य ऋण देने वाली संस्थाओं से कम ब्याज वाले ऋण प्राप्त करने के लिए डिफ़ॉल्ट के खिलाफ गारंटी के रूप में किया जा सकता है। किसानों, किसान उत्पादक संगठन, कृषि सहकारी समितियां और सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम इस योजना के तहत पात्र होंगे। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने नई दिल्ली में योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि किसानों को बैंकिंग और वित्त के संस्थागत नेटवर्क में लाने के लिए सरकार की यह एक और महत्वपूर्ण पहल है।

7 मध्य प्रदेश के भोपाल में 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्‍सव शुरू

मध्य प्रदेश के भोपाल में 10वां अंतर्राष्ट्रीय वन महोत्‍सव 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 23 दिसंबर तक चलने वाला यह महोत्‍सव वन संपदा से जुड़े उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों और नीति निर्माताओं के बीच संवाद का एक व्यापक मंच प्रदान करेगा।

8 दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अब 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं उपलब्ध

राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।डायल ने एक बयान में बताया कि दिल्‍ली एयरपोर्ट 150 गंतव्यों तक संपर्क मुहैया कराने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है। रविवार को थाई एयर एशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं, जो दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़ा 150 वां गंतव्य है। नए मार्ग पर हफ्ते में दो बार एयरबस A330 विमानों के साथ संचालित होगा, जनवरी 2025 के मध्य तक आवृत्ति को सप्ताह में चार बार बढ़ाने की योजना है।

9 गति शक्ति विश्वविद्यालय और भारतीय नौसेना ने लॉजिस्टिक्स संबंधी शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

गति शक्ति विश्वविद्यालय, वडोदरा ने नई दिल्ली में भारतीय नौसेना के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया हैं। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय नौसेना के लिए संभार तंत्र संबंधी शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ाना है। यह सहयोग आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, मल्टीमॉडल परिवहन और लॉजिस्टिक्स में स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करके भारतीय नौसेना के लॉजिस्टिक्स ढांचे को मजबूत करने के लिए तैयार है। यह पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान 2021 और राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति 2022 जैसी राष्ट्रीय विकास पहलों के साथ भी संरेखित है।

10 श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास-24

पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास एसएलआईएनईएक्स-24 (श्रीलंका-भारत नौसैनिक अभ्यास) 17 से 20 दिसंबर, 2024 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा। यह अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाएगा-17 से 18 दिसंबर तक बंदरगाह चरण और 19 से 20 दिसंबर तक समुद्री चरण। 2005 में शुरू किया गया एसएलआईएनईएक्स-24 द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यासों की एक महत्वपूर्ण संस्करण है जिसने पिछले कुछ वर्षों में भारत और श्रीलंका के बीच समुद्री सहयोग को मजबूत किया है।

11 सी-डॉट और ट्रॉइस इन्फोटेक ने टीटीडीएफ योजना के तहत “ड्रोन के उपयोग से चेहरों की पहचान” की तकनीक विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के अंतर्गत प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने स्वदेशी, अत्याधुनिक, अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, “ड्रोन का उपयोग करके चेहरों की पहचान” वाली प्रौद्योगिकी के लिए ट्रॉइस इन्फोटेक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते पर दूरसंचार विभाग के सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि – यू.एस.ओ.एफ. के दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीटीडीएफ) कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसमें सी-डॉट भारत सरकार की कार्यान्वयन एजेंसी है।

12 विजय दिवस

1971 में 16 दिसंबर के दिन कभी पूर्वी पाकिस्तान के रूप में पाकिस्तान का हिस्सा रहे बांग्लादेश का एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ था। पाकिस्तानी सेना पर भारत की जीत और बांग्लादेश के गठन की वजह से हर साल 16 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश में इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने अपनी रणनीति, बहादुरी और अटूट संकल्प का प्रदर्शन किया और मात्र 13 दिनों में 93,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को पूरी तरह से परास्त कर दिया। 1971 में इसी दिन पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ए ए खान नियाजी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था।

13 पद्मश्री से सम्मानित ‘वृक्ष माता’ तुलसी गौड़ा का निधन

वृक्ष माता तुलसी गौड़ा जिन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सामने नंगे पैर और आदिवासी वेशभूषा में पद्मश्री पुरस्कार सम्मान प्राप्त किया था, अब हमारे बीच नहीं रहीं। 86 वर्षीय तुलसी गौड़ा हलक्की समुदाय की सदस्य थीं, वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं और सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोल तालुक स्थित उनके गृह गांव हंनाली में उनका निधन हो गया। उनकी असाधारण मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें 2021 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। तुलसी गौड़ा का जन्म कर्नाटक के हलक्की जनजाति के एक परिवार में हुआ था।

14 पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया अम्मा का निधन

मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध बैगा चित्रकार और पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित जोधइया अम्मा का 15 दिसंबर को निधन हो गया। वे उमरिया जिले के लोढ़ा गांव की रहने वाली थीं। रविवार शाम करीब 6 बजे उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में अपने गांव में अंतिम सांस ली। जोधइया अम्मा को 22 मार्च, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। इसके अलावा 8 मार्च, 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया था। जोधइया अम्मा का चित्रकारी का सफर 2008 में जनगण तस्वीर खाना से शुरू हुआ। उनके द्वारा बनाई गई पेटिंग राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होने लगी। वे शांति निकेतन विश्व भारती विश्वविद्यालय, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, आदिरंग आदि के कार्यक्रमों में शामिल हुईं। भोपाल में स्थित मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में जोधइया बाई के नाम से एक स्थाई दीवार बनी है। इस पर उनके बनाए हुए चित्र लगे हैं। जोधइया बाई की पेंटिंग भारतीय परंपरा में देवलोक की परिकल्पना, भगवान शिव और बाघ पर आधारित हैं। इसमें पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीव के महत्व को दिखाया गया है। बैगा जनजाति की संस्कृति पर बनाई उनकी पेंटिंग विदेशियों को खूब पसंद आती है। इस परंपरा पर बनाई उनकी पेंटिंग इटली, फ्रांस, इंग्लैंड, अमेरिका व जापान आदि देशों में लग चुकी हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2016 में उमरिया में विंन्ध्य मैकल उत्सव में उन्हें सम्मानित किया था।