Mujahid Anwar Khan appointed new Chief of Pakistan Air Force

0
346

 

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY,  UDAIPUR

 

1.मुजाहिद अनवर खान पाकिस्तान वायु सेना के नए प्रमुख नियुक्त :-

Image result for Mujahid Anwar Khan appointed new Chief of Pakistan Air Forceएयर मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने आज पाकिस्तान एयर फोर्स के नए प्रमुख के रुप में अपना कार्यभार संभाला। वर्तमान एयर चीफ सोहेल अमान ने नए उत्तराधिकारी को बैज लगा कर उनका स्ममान और स्वागत किया। इस्लामाबाद में आयोजित एक कमांड समारोह में सोहेल अमान ने अनवर को तलवार सौंपकर उन्हें नए एयर चीफ की जिम्मेदारी सौंपी।

 

Mujahid Anwar Khan appointed new Chief of Pakistan Air Force :-

Air Marshal Mujahid Anwar Khan today took over as the new chief of Pakistan Air Force Current Air Chief Sohail Aman took a new badge and welcomed the badge. At a Command ceremony held in Islamabad, Sohail Aman handed Anwar to the sword and handed him the responsibility of the new Air Chief.

 

2.एमएनपी कराना होगा आसान, प्रक्रिया को सरल बनाएगा ट्राई :-

Image result for दूरसंचार नियामक ट्राई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटीदूरसंचार नियामक ट्राई मोबाइल नंबर पोर्टे​बिलिटी (एमएनपी) प्रणाली की समीक्षा करने की सोच रहा है ताकि ग्राहकों के लिए एमएनपी प्रक्रिया को सरल व तीव्र बनाया जा सके। एमएनपी वह प्रणाली है जिसमें कोई दूरसंचार ग्राहक अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को बनाए रखते हुए किसी दूसरी कंपनी की सेवा ले सकता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने बताया कि नियामक इस महीने के आखिर तक इस मुद्दे पर एक परामर्श पत्र जारी करेगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य एमएनपी प्रकिया में लगने वाले समय को कम करना तथा समूची प्रक्रिया को आसान बनाना है।

 

MNP will make easy, simplify process TRAI :-

Telecom Regulatory TRAI is thinking of reviewing the mobile number portability system (MNP) system so that the MNP process can be simplified and intensified for customers. MNP is the system in which any telecom customer can take service of another company while maintaining its existing mobile number. Indian Telecom Regulatory Authority (TRAI) Chairman RS Sharma said that the regulator will issue a consultation paper on this issue by the end of this month. He said that the purpose of this initiative is to reduce the time required for the MNP process and to simplify the entire process.

 

3.वेनेजुएला को लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने डिजिटल करेंसी पर लगाया प्रतिबंध :-

Image result for अमेरिका ने वेनेजुएला की डिजिटल करेंसी को बैन कर दियाअमेरिका ने वेनेजुएला की डिजिटल करेंसी को बैन कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि चार सरकारी अधिकारियों को ब्लैकलिस्ट करने के कारण वेनेजुएला के खिलाफ प्रतिबंध लगा है और देश की पेट्रो क्रिप्टो करेंसी को भी हम बैन कर रहे हैं। जिसे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पिछले महीने आर्थिक संकट से बाहर आने की कोशिशों के बीच तेल आधारित पेट्रो क्रिप्टोकरेंसी की शुरुआत की थी। यह सरकारी मान्यता प्राप्त विश्व की पहली क्रिप्टोकरंसी है।

अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यह करेंसी राष्ट्रपति मादुरो की सरकार द्वारा किया गया एक घोटाला है। पेट्रोलियम निर्यातक देशों (ओपीइसी) देश के संगठन में लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए राष्ट्रपति मादुरो ने ऐसा किया। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने कहा कि नए उपायों का उद्देश्य मादुरो की सरकार को एक संदेश भेजना है, जिस पर भ्रष्टाचार और दमन का आरोप लगा है। संयुक्त राज्य अमेरिका वेनेजुएला में आर्थिक तबाही पर केंद्रित रहा है, जिसके लिए सीधे राष्ट्रपति और उसके सहयोगियों को जिम्मेदार माना जाता है। यह प्रतिबंध राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले महीने लीमा, पेरू में अमेरिकी शिखर सम्मेलन हिस्सा लेने से पहले लगा है, इस सम्मेलन में चर्चा का केंद्र वेनेजुएला के आर्थिक संकट की स्थिति रहेगी।

 

Venezuela’s big blow, US ban on digital currency :-

America has ban Venezuela’s digital currency. The administration of the US President Donald Trump announced on Monday that four government officials have been banned against Venezuela for blacklisting and we are also banning the country’s petro-crypto currency. Venezuelan President Nicholas Maduro launched oil-based petro-cryptocycransy between efforts to come out of the financial crisis last month. It is the first officially recognized crypto corporation in the world.

US officials warned that this currency was a scandal by the government of Maduro in the currency. President Maduro did this to weaken democracy in the country’s petroleum exporting countries (OPEC) organization. According to The New York Times report, the White House said that the purpose of the new measures is to send a message to Maduro’s government, which is accused of corruption and repression. The United States has been focusing on economic catastrophes in Venezuela, for which the President and his allies are directly considered responsible. This restriction was felt before the US Senate Summit in Lima, Peru, next year in President Donald Trump, the center of the discussion will be the situation of Venezuelan economic crisis.

 

4.जेसन की जगह मिशेल मुंबई इंडियन्स का हिस्सा होंगे :-

Image result for आईपीएलइंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियन्स के अगले महीने से शुरू होने वाले 11वें संस्करण के लिये आस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरेनड्रॉफ की जगह न्यूजीलैंड के मिशेल मैकक्लेनघन को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बोर्ड के अनुसार आईपीएल की तकनीकी समिति ने मुंबई इंडियन्स में इस बदलाव की अनुमति दी है। 

 

Michelle will be a part of Mumbai Indians instead of Jason :-

New Zealand’s Mitchell McClenaghan has been included in the squad for the 11th edition starting from next month of the Indian Premier League (IPL) franchise Mumbai Indians, instead of Australian fast bowler Jason Behringroff.

The Board of Control for Cricket in India (BCCI) gave its information on Monday. According to the board, the IPL technical committee has allowed this change in Mumbai Indians.

 

5.ऊर्जा खपत में कमी लाने के लिये ईईएसएल का नया कार्यक्रम ट्राइजनरेशन’ :-

Image result for EESL's new program 'Trigeration'सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ईईएसएल ऊर्जा संरक्षण का एक नया कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है जिसमें बिजली उत्पादन के साथ कमरों को ठंडा रखने के लिये कूलिंगऔर पानी गर्म करने के लिये जरूरी ऊष्मा भी प्राप्त की जा सकती है।

ट्राइजनरेशननाम के इस कार्यक्रम से जहां एक तरफ ऊर्जा खपत में कमी आएगी वहीं 20,000 मेगावाट अतिरक्त स्वच्छ बिजली पैदा की जा सकती है। जलवायु परिवर्तन की चिंता के बीच सरकार ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये नेशनल कूलिंग एक्शन प्लानपर काम कर रही है जिसके तहत इस प्रकार के कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा।

 

EESL’s new program ‘Trigeration’ to reduce energy consumption :-

Public sector company EESL is preparing to start a new program of energy conservation, with the help of ‘Cooling’ and heating of the water to keep the rooms cold, with the power generation, the heat can also be obtained.

With this program called ‘Trigeration,’ on one hand, there will be a reduction in energy consumption, while 20,000 MW of clean power can be generated. The government is working on ‘National Cooling Action Plan’ to promote energy conservation among the concerns of climate change, under which such programs will be promoted.

 

6.हुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्‍स मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट जीता :-

Image result for Juan Martin del Potro won the Indian Wells Masters Tennis Tournament by defeating Roger Federerयुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने विश्‍व के नम्‍बर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर के लगातार 17 मैच जीतने के रिकार्ड को तोड़ते हुए  इंडियन वेल्‍स मास्‍टर्स टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है। केलिर्फोनिया में खेले गए फाइनल मैच में डेल पोत्रो ने फेडरर को 6-4, 5-7, 7-6 से हराया। बीस बार के ग्रांड स्‍लैम विजेता फेडरर अगर इस टूर्नामेंट को जीत लेंते तो ये उनका रिकार्ड छठां खिताब होता।

 

Juan Martin del Potro won the Indian Wells Masters Tennis Tournament by defeating Roger Federer :-

Yuan Martin Del Potro has won the Indian Wells Masters Tennis Tournament by breaking the record of world number one Roger Federer winning 17 consecutive matches. Del Potro beat Federer 6-4, 5-7, 7-6 in the final match played at Californian. Twenty-time Grand Slam winner Federer would win this tournament if he won the tournament.

 

7.IRCTC एप और वेबसाइट से भी होगी ओला कैब की बुकिंग :-

Image result for IRCTCइंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने कैब एग्रीगेटर ओला से गठजोड़ किया है। अब आइआरसीटीसी के एप या वेबसाइट से भी ओला कैब बुक की जा सकेगी। ग्राहकों को यह सुविधा देने के लिए आइआरसीटीसी ने अभी छह महीने के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर गठजोड़ किया है।

आइआरसीटीसी के जरिये ओला की सभी सेवाएं जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि के लिए बुकिंग की सुविधा मिलेगी। यात्री इसके जरिये सात दिन पहले भी कैब बुकिंग करा सकेंगे। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर आइआरसीटीसी के आउटलेट या ओला के सेल्फ सर्विस कियोस्क से भी कैब बुकिंग की सुविधा मिलेगी। आइआरसीटीसी से कैब बुकिंग पर ग्राहकों को किसी डिस्काउंट का फायदा नहीं मिलेगा।

 

IRCTC will also be available from the app and website :-

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) has tied up with the Cab aggregator Ola. Now Oral Cab can be booked from IRCTC’s app or website. In order to give this facility to the customers, IRCTC has just made an alliance with the six-month pilot project.

Through IRCTC, booking services for all the services like Ola Micro, Ola Mini, Ola Auto and Ola Shares etc. will be available. Passengers will be able to book the cab seven days in advance. Apart from this, there will be facility of Cab booking from IRCTC’s Outlet or Ola Self Service Kiosks at railway stations. Customers will not get any discounts on the CAB booking from IRCTC.

 

8.जल-थल की निगरानी के लिए भारत और यूरोप में समझौता :-

Image result for जल-थल की निगरानी के लिए भारत और यूरोप में समझौताअंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और यूरोप के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए सोमवार को महत्वपूर्ण समझौता किया गया। इस समझौते के तहत दोनों पक्ष सैटेलाइट डाटा को साझा करेंगे। बेंगलुरु में भारत की ओर से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सचिव पीजी दिवाकर और यूरोपीय कमीशन की ओर से वहां की अंतरिक्ष नीति और रक्षा मामलों के निदेशक फिलिप ब्रूनेट ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

यूरोपीय कमीशन यूरोपीय यूनियन के अंतर्गत आने वाले देशों की ओर से अंतरिक्ष मामलों का संचालन करता है। यूरोपीय यूनियन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सूचनाओं और तस्वीरों के इस आदान-प्रदान से समुद्री आवागमन और सीमाओं के बाहर की स्थितियों के बारे में जानकारियों का विकास होगा। समझौते से मौसम के बदलाव, भू स्थिति, महासागर की गतिविधियों और पर्यावरण के हालात बेहतर तरीके से जानने में मदद मिलेगी। इससे संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षात्मक उपायों को बढ़ावा मिलेगा।

 

Compromise in India and Europe for monitoring water and water :-

Important agreement was signed on Monday to increase cooperation between India and Europe in the space sector. Under this agreement, the parties will share satellite data. Indian Space Research Organization Secretary PG Diwakar on behalf of India and on behalf of the European Commission Philippe Brunet, Director of Space Policy and Defense Affairs, signed the agreement on behalf of India in Bengaluru.

The European Commission operates space matters on behalf of the countries under European Union. The statement issued by the European Union said that this exchange of information and photographs will develop information about maritime traffic and conditions outside the boundaries. The agreement will help in better understanding of climate change, geography, ocean activity and environmental conditions. This will encourage the United Nations’s protective measures.

 

VISIT US, FOR MORE DETAIL –

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com