DAILY CURRENT GK
1.कैटालोनिया की स्वतंत्रता को लेकर सभी विकल्प खुले: स्पेन :-
कैटेलोनिया की स्वतंत्रता के मुद्दे को लेकर जारी खींचतान के बीच स्पेन ने धमकी दी कि अगर कैटेलोनिया एक स्वतंत्र देश के गठन के लिए स्पेन से अलग होने के अपने फैसले पर आगे बढ़ता है तो उसकी स्वायत्तटता निलंबित कर दी जाएगी।
आपातकालीन मंत्रिमंडलीय बैठक में स्पेन की सरकार ने कहा कि सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। कैटेलोनिया नेताओं ने स्वतंत्रता घोषित करने के लिये बहुमत होने की बात कही थी और कहा था कि उन्होंने इसकी घोषणा फिलहाल रोक रखी है।
स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोय ने कहा कि इस क्षेत्र की स्वतंत्रता को रोकने के लिये उनके अधिकार में जो भी होगा वह सबकुछ करेंगे।
इस विवाद ने स्पेन को कई दशकों के सबसे बड़े सियासी संकट में डाल दिया है। उन्होंने इस अर्धस्वायत्त क्षेत्र में सीधे शासन को लागू करने की आशंकाओं को खारिज किया।
All options open on Catalonia’s independence: Spain :-
During the pull-out over Catalonia’s issue of independence, Spain threatened that if Catalonia moves forward on its decision to separate from Spain to form an independent country, then its autonomy will be suspended.
At the emergency cabinet meeting the Spanish government said that all options are being considered.
Catalonia leaders spoke of being the majority to declare independence and had said that they have stopped the announcement at this time.
Spanish Prime Minister Mariano Rajoy said that whatever he would have in his right to stop the freedom of the region, he would do everything.
This controversy has put Spain in the biggest political crisis of several decades. He dismissed the fears of implementing the rule directly in this semi-autonomous region.
2.चालू वित्तो वर्ष की पहली छमाही में प्रत्यमक्ष कर वसूली में पन्द्रलह दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई :-
चालू वित्तल वर्ष की पहली छमाही में प्रत्यतक्ष कर संग्रह में पन्द्रलह दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वित् मंत्रालय ने कहा कि सितम्बर 2017 तक प्रत्यकक्ष कर संग्रह के अस्थाहयी आंकड़ों में कुल मिलाकर तीन लाख छियासी हजार करोड़ रुपये वसूल किए गये जो पिछले वर्ष से अधिक है।
वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में कुल अनुमानित प्रत्यडक्ष कर संग्रह का ये 39दशमलव चार प्रतिशत है।
मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष 30 सितम्बअर तक अग्रिम कर के तौर पर एक लाख 77 हजार करोड़ रूपये प्राप्तछ हुए, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की कर वसूली से साढ़े 11 प्रतिशत अधिक है।
Direct tax collections increased by fifteen decimal eight percent in the first half of the current financial year :-
In the first half of the current financial year, the direct tax collection has increased by fifteen decimal eight percent.
The Ministry of Finance said that in September, total amount of Rs 3 lakh six thousand crore was collected in the provisional figures of direct tax collection till September 2017, which is more than the previous year.
This is 39 percent four percent of the total estimated direct tax collection in the budget of fiscal year 2017-18.
According to the ministry, as on September 30 this year, Rs.1,77,700 crore was received as advance tax, which is 11.13% more than the tax collection of same period last year.
3.अनुपम खेर भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे का नये अध्यक्ष नियुक्त :-
जाने-माने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान के स्थान पर भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
श्री खेर पांच सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें सिनेमा और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री और पद्मभूषण से अलंकृत किया जा चुका है।
Anupam Kher appointed new chairman of Indian Film and Television Institute, Pune :-
Renowned film actor Anupam Kher has been appointed as the new chairman of Indian Film and Television Institute, Pune, instead of Gajendra Chauhan.
Mr. Kher has worked in more than five hundred films. He has been decorated with Padma Shri and Padma Bhushan for outstanding contribution in the field of cinema and art.
4.वस्तु और सेवा कर परिषद रियल इस्टेट को जी एस टी के दायरे में लाने पर विचार करेगी– अरूण जेटली :-
वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि वस्तु और सेवा कर परिषद रियल इस्टेट को जी एस टी के दायरे में लाने पर विचार करेगी।
अमरीका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारत में कर सुधारों पर व्याख्यान में श्री जेटली ने कहा कि रियल इस्टेट ऐसा क्षेत्र है जहां सबसे अधिक कर चोरी होती है और नकद लेन-देन को बढ़ावा मिलता है तथा यह क्षेत्र अब तक जी एस टी दायरे से बाहर है।
The object and service tax council will consider bringing real estate under the purview of GST – Arun Jaitley :-
Finance Minister Arun Jaitley has said that the goods and services tax council will consider bringing real estate under the purview of GST.
In a lecture on tax reforms in India at the Harvard University of America, Mr. Jaitley said that real estate is an area where most taxes are stolen and cash transactions are promoted and this area is far beyond the GSR realm .
5.मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच तरल, लचीला और वैश्विक एलएनजी बाजार स्थापति करने के संबंध में सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी :-
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच तरल, लचीला और वैश्विक एलएनजी बाजार स्था्पित करने के लिए सहयोग ज्ञापन (एमओसी) पर हस्तारक्षर किए जाने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
इस सहयोग ज्ञापन से भारत और जापान के बीच ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। इससे भारत को गैस आपूर्ति के विविध स्रोतों में योगदान मिलेगा। इससे हमारी ऊर्जा सुरक्षा सुदृढ़ होगी और उपभोक्ताआओं के लिए कहीं ज्यायदा प्रतिस्पहर्धी मूल्योंस का मार्ग प्रशस्त होगा।
The Cabinet approved the signing of the cooperation memorandum regarding the establishment of a liquid, flexible and global LNG market between India and Japan :-
The Union Cabinet has given its approval to the signing of a Memorandum of Understanding (MoC) to establish a liquid, flexible and global LNG market between India and Japan.
This cooperation memorandum will promote bilateral relations between India and Japan in the energy sector. This will contribute to various sources of gas supply to India. This will strengthen our energy security and pave the way for more competitive prices for consumers.
Visit Us for Daily Updates :-
www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com