President will deliver the Divya Jana empowerment award on the occasion of International Day of the People’s Day

0
210

DAILY CURRENT GK

1.भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ली :-

नागपुर में भारत ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक पारी और 239 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में एक-शून्य की बढ़त ले ली है।

पारी की हार से बचने के लिए 405 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम चैIथे दिन सिर्फ 166 रन बनाकर आउट हो गई। श्रीलंका की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

 

India beat Sri Lanka by an innings and 239 runs to take 1-0 lead in the three-match series :-

In Nagpur, India defeated Sri Lanka by an innings and 239 runs in the second cricket Test match and took an unmatched lead in the three-match series.

In order to avoid defeat, the visitors, chasing a target of 405, were dismissed for just 166 runs on the fourth day . By taking four wickets in the second innings of Sri Lanka, R Ashwin has taken the record of fastest 300 wickets in Test cricket .

 

2.श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से कोहली को मिला आराम :-

विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ 10 दिसम्बर से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला से आराम दिया गया है।

उनकी जगह रोहित शर्मा एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

 

Virat Kohli returns from ODI series against Sri Lanka :-

Virat Kohli has been rested from the series against three Sri Lankan ODIs starting on December 10 . Rohit Sharma replaces him as the captain of the Indian team during the ODI series.

 

3.आईएफएफआई-2017 में ‘120 बिट्स पर मिनटको स्वर्ण मयूर ट्रॉफी :-

गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) 2017 के दौरान मोरक्को में जन्मे फ्रांस के निर्देशक रोबिन केम्पिलो द्वारा निर्देशित फिल्म ‘120 बिट्स पर मिनटको सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मानित स्वर्ण मयूर पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

1990 के दशक में फ्रांस में फैली समलैंगिकता एवं एड्स महामारी की पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म में नहुएल पेरेज बिक्सायार्ट, अर्नोड वेलोयस एवं एडेले हैनल ने काम किया है तथा इसका वर्ल्ड प्रीमियर 2017 के कांस फिल्म समारोह में हुआ था।

 

Golden Peacock Trophy for ‘minutes at 120 bits’ in IFFI-017 :-

During the 48th Indian International Film Festival (IFFI) 2017, organized by the Moroccan-born director of France, Robin Campello, the movie ‘120 Bits on Minutes’ has been awarded the Golden Peacock Award for Best Film.

In the backdrop of homosexuality and AIDS epidemics spread in France in the 1990s, the film has worked with Nahuel Perez Bixaart, Arnold Veloyos and Adele Hahn and its world premiere was held at the Cannes Film Festival of 2017.

 

4.एटम इगोयान को लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार :-

गोवा में आयोजित 9 दिवसीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) 2017 एक रंगारंग समापन समारोह के साथ संपन्न हो गया। इस वर्ष के आईएफएफआई की थीम कहानियों के जरिए विश्व से जुड़ावथी। सितारों से सुसज्जित समारोह के दौरान स्वर्ण मयूर, रजत मयूर, लाइफटाईम अचीवमेंट पुरस्कार एवं वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार समेत विभिन्न सम्मानजनक पुरस्कार प्रदान किए गए।

 

Lifetime Achievement Award for Atom IGouhan :-

The 9-day Indian International Film Festival (IFFI) 2017, held in Goa, was concluded with a colorful closing ceremony. This year’s IFFI theme was ‘Connecting the World Through Stories’. Various honorable awards, including Golden Peacock, Silver Peacock, Lifetime Achievement Award and Best of the Year, were presented during the celebrated ceremony of stars.

 

5.यू.पी. सिंह नए केन्द्रीय जल संसाधन सचिव होंगे :-

श्री उपेन्द्र प्रसाद सिंह, भा.प्र.से. (ओआर:85), जो वर्तमान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक पद पर हैं, को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह डॉ. अमरजीत सिंह, भा.प्र.से. (जीजे:82), की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर, 2017 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

 

U.P. Singh will be the new Central Water Resources Secretary :-

Shri Upendra Prasad Singh, IAS (OR: 85), who is currently the Director General of the National Clean Ganga Mission, has been appointed as Secretary in the Ministry of Water Resources, River Development and Ganga Protection. She is Dr. Amarjit Singh, IAS (JJ: 82), who are retiring on November 30, 2017.

 

6.स्किल इंडिया ने एयरबीएनबी के साथ अतिथि सत्कार क्षेत्र में उद्यमियों की क्षमता विकास के लिये समझौता किया :-

यह साझेदारी एयरबीएनबी की स्किल इंडिया अभियान की प्रति उस प्रतिबद्धता को आगे ले जाती है जिसके तहत वह अतिथि सत्कार के क्षेत्र में भारत में 50,000 उद्मियों को तैयार करने और उन्हें सशक्त बनाने में सहयोग करेगी।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), पर्यटन एवं अतिथि सत्कार क्षेत्र कौशल परिषद (टीएचएससी) एवं एयरबीएनबी, अतिथि सत्कार के क्षेत्र में विश्व की एक अग्रणी कंपनी, के बीच एक तीन भागीदारों वाले सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।

 

Skil India signed an agreement with the Airbnb for the capacity development of entrepreneurs in the hospitality sector :-

This partnership takes the commitment towards the skill India campaign of the Airbnb, under which it will help in the preparation and empowering of 50,000 generals in India in the field of guest hospitality.

A three-party agreement signed between National Skill Development Corporation (NSDC), Tourism and Hospitality Area Skills Council (THSC) and Airbnb, a leading global company in the field of hospitality, was signed in New Delhi.Under the MoU, skill will be provided to the micro entrepreneurs of India in the field of hospitality.

 

7.जल संसांधन मंत्रालय के मंडप को भारतीय अंतर्राष्ट्रीiय व्याlपार मेले में स्वrर्ण पदक  :-

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के मंडप को नई दिल्लीे में कल संपन्न  हुए भारतीय अंतर्राष्ट्री य मेला 2017 में मंत्रालय/विभाग वर्ग में उत्कृेष्टप प्रदर्शन के लिए स्वचर्ण पदक मिला है। दो सप्तायह तक चले इस मेले के दौरान बड़ी संख्यां में छात्रों, युवाओं एवं अन्यक लोगों ने  मंडप का अवलोकन किया और वहाँ पर प्रदर्शित चित्रों और मॉडलों में विशेष रूचि दिखाई। प्रदर्शनी के दौरान मंडप में लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक बनाने के लिए विभिन्नश विषयों पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

 

Pavilion of the National Clean Ganga Mission for the  Gold medal in the International Trade Fair at the Pavilion of the Ministry of Water Resources  :-

Pavilion of Central Water Resources, River Development and Ganga Conservation Ministry got gold medal for outstanding performance in the Ministry / Department category in 2017 at Indian International Fair held in New Delhi. During the two-week long fair, a large number of students, youths and others observed the pavilion and showed special interest in the pictures and models displayed there. During the exhibition, competitions were also organized on various subjects to make people aware about water conservation in the Pavilion.

 

8.अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर राष्ट्रaपति दिव्यांoग जन अधिकारिता पुरस्कानर प्रदान करेंगे :-

राष्ट्रnपति श्री रामनाथ कोविंद 3 दिसंबर, 2017 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली  में सामाजिक न्याकय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत, दिव्यां गजन अधिकारता विभाग द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्री य दिव्यांकग जन पुरस्कामर 2017’ प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सामाजिक न्याभय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत और सामाजिक न्यायय और सहकारिता राज्य। मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर तथा रामदास अठावले भी उपस्थि‍त रहेंगे।

 

President will deliver the Divya Jana empowerment award on the occasion of International Day of the People’s Day :-

President Shri Ramnath Kovind will present ‘National Divya Jana Puraskar 2017’ at a function organized by the Department of Divyangjan, under the Ministry of Social Justice and Empowerment in Vigyan Bhawan, New Delhi on December 3, 2017. On this occasion, Minister of Social Justice and Empowerment, Shri Thavarchand Gehlot and Minister of State for Social Justice and Cooperation Shri Krishnpal Gurjar and Ramdas Athawale will also be present.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com

 

SHARE
Previous articleAPTITUDE QUIZ
Next articleREASONING  QUIZ