Airtel will get Rs 190 crore, people refund MGC subsidy

0
112

DAILY CURRENT GK

 

1.एयरटेल लौटाएगा लोगों के 190 करोड़ रुपए, कंपनियों ने मांगा गैस सब्सिडी का रिफंड :-

सरकारी तेल कंपनियों ने भारती एयरटेल से सोमवार को एलपीजी सब्सिडी की 190 करोड़ रुपये की रकम वापस मांग ली। पिछली कार्रवाई से परेशान एयरटेल ने फौरन एनपीसीआइ से वादा कर दिया है कि वह अपनी मोबाइल सेवा के 31 लाख ग्राहकों का यह पैसा उनके बैंक खातों में लौटा देगी। कंपनी ने इस संबंध नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआइ) को पत्र लिखकर सूचना दी दी है। इस पत्र में कहा है कि वह अपने सहयोगी एयरटेल पेमेंट बैंक एकाउंट में आई एलपीजी सब्सिडी को उनके पिछले खातों में लौटाने को तैयार है। देश में सभी खुदरा भुगतान के लिए एनपीसीआइ प्रमुख संगठन है।

 

Airtel will get Rs 190 crore, people refund MGC subsidy :-

Government oil companies demanded a refund of Rs 190 crore of LPG subsidy on Monday from Bharti Airtel. Troubled by the previous action, Airtel has promptly promised NPCI that it will return the money of 31 lakh subscribers to its mobile service to their bank accounts. The company has given this information to the National Payments Corporation of India (NPCI) by writing the letter. In this letter, it is said that he is ready to return LPG subsidy to his previous accounts in his partner Airtel Payment Bank Account. NPCI is the main organization for all retail payments in the country.

 

2.राष्ट्रीय जूनियर बैडमिंटन में आकर्षि कश्यप ने जीता अंडर-17 और अंडर-19 सिंगल्स ख़िताब :-

छत्तीसगढ़ के भिलाई की 16 वर्षीय आकर्षि ने गुवाहाटी में आयोजित प्रतियोगिता के अंडर-17 वर्ग के फ़ाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त महाराष्ट्र की मालविका बानसूद को हराया। मालविका से पहला सेट 21-23 से हारने के बाद आकर्षि ने ज़ोरदार वापसी करते हुए बाकी के दो सेटों में 21-17 और 21-12 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

अंडर-19 श्रेणी में आकर्षि ने वैदेही चौधरी को आसानी से महज 38 मिनट के खेल में 22-10, 21-11 से हराकर मुक़ाबला जीत लिया।

 

Kashyap wins under-17 and under-19 singles titles in National Junior Badminton :-

The 16-year-old attraction of Bhilai of Chhattisgarh defeated Malvika Banasud of second seeded Maharashtra in the Under-17 category final of the competition held in Guwahati. After losing the first set 21-23 to Malvika, attracting strong return, attracting strong performance, the title won 21-17 and 21-12 in the remaining two sets.

In the Under-19 category, Kushashree won the match easily by defeating Vadehi Choudhary 22-10 ,  21-11 in just 38 minutes .

 

3.नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में 32 परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी गईं, दो परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया  :-

केन्द्री य जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य  मंत्री डॉ. सत्यरपाल सिंह तथा उत्तराखंड के मुख्य्मंत्री श्री त्रिवेन्द्र  सिंह रावत की उपस्थिति में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उत्तराखंड में 905 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली 32 परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी गईं।

इस कार्यक्रम में 12.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार दो सीवर शोधन परियोजनाओं (गंगोत्रीधाम में सीवर योजना और एसटीपी तथा बद्रीनाथ में 0.26 एमएलडी क्षमता वाली एसटीपी) का उद्घाटन किया गया।

 

Under the Namami Ganges program, 32 projects have been laid out in Uttarakhand, two projects were inaugurated :-

In the presence of Central Water Resources, River Development and Ganga Conservation Minister Dr. Satyapal Singh and Uttarakhand Chief Minister Shri Trivandrum Singh Rawat, the foundation stones of 32 projects costing 905 crore rupees in Uttarakhand were laid on Tuesday.

The program was inaugurated in two sewer refinements projects at a cost of Rs 12.83 crore (sewer scheme in Gangotidham and STP and 0.26 MLD capacity STP in Badrinath).

 

4.भारतीय रेलवे चालू वित्त वर्ष के आखिर तक अपने सभी स्‍टेशनों पर शत-प्रतिशत एलईडी लाइटें लगाएगी :-

रेल मंत्रालय अपनी ज्याादातर गैर-कर्षण ऊर्जा जरूरतों जैसे कि रेलवे स्टाफ कॉलोनियों, रेलवे स्टेगशनों, रेलवे प्लेमटफॉर्मों इत्यायदि के लिए शत-प्रतिशत एलईडी लाइटें की व्य वस्थात करने पर सक्रियतापूर्वक कार्य कर रहा है। इस शत-प्रतिशत एलईडी पहल के तहत रेल मंत्रालय ने चालू वित्तत वर्ष के आखिर यानी 31 मार्च, 2018 तक सभी रेलवे स्टेरशनों को शत-प्रतिशत एलईडी लाइटों से रोशन करने का निर्णय लिया है। यह कम बिजली खपत वाली लाइटिंग व्यटवस्थाह प्रदान करने की दिशा में एक प्रमुख पहल है, जिससे आगे चलकर पर्यावरण संरक्षण में भी काफी मदद मिलेगी।

 

Indian Railways will install 100% LED lights on all stations by the end of the current financial year :-

The Ministry of Railways is actively working on arranging 100% LED lights for most of its non-traction power requirements like railway staff colonies, railway stations, railway platforms etc. Under this 100% LED initiative, the Ministry of Railways has decided to illuminate all the railway stations with 100% LED lights at the end of the current financial year ie March 31, 2018. This is a major initiative to provide less power consumption lighting system, which will further help in environmental protection further.

 

5.गुजरात में सीएम की रेस में स्मृति, रूपाला, मनसुख, रूपाणी; हिमाचल में जयराम ठाकुर, नड्डा दौड़ में आगे :-

चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने नए मुख्यमंत्री को लेकर स्पष्ट कर दिया था कि वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ही अगली सरकार के मुखिया होंगे लेकिन चुनाव परिणाम के बाद कई चेहरे इसके लिए चर्चा में हैं। इनमें केन्द्रीय मंत्री स्म्रति ईरानी, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मांडविया शामिल हैं।

गुजरात नए मुख्यमंत्री का चयन प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में आगामी दिनों में होने वाला है लेकिन अभी इसके लिए कई नामों की चर्चा शुरु हो गई है।

 

In the race of CM in Gujarat, memory, Rupala, Mansukh, Rupani; Jayaram Thakur in Himachal, ahead in Nadda race :-

Before the election, BJP President Amit Shah had made it clear to the new Chief Minister that the current Chief Minister Vijay Rupani and Deputy Chief Minister Nitin Patel will be the heads of the next government, but after the election results many faces are in discussion for this. These include the Union Minister Smriti Irani, Purushottam Rupala, Mansukh Mandovia.

 

6.चीन से होगी सीमा विवाद पर बात, डोकलाम के बाद पहली बार दिल्ली में दोनों देशों के NSA :-

भारत-चीनी सीमा पर हुई वार्ता के बाद चीन ने कहा कि डोकलाम गतिरोध द्विपक्षीय संबंधों के लिए कड़ी परीक्षा थी। ऐसे संघर्ष भविष्य में न हों इसके लिए अभी से सबक लिया जाना चाहिए। चीन का यह बयान तब आया है जब आगामी 22 दिसंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और चीन के सरकारी काउंसलर यांग जेची के बीच नई दिल्ली में सीमा पर 20वें दौर की वार्ता होनी है।

सिक्किम क्षेत्र में स्थित डोकलाम में विगत 28 अगस्त को खत्म हुए 73 दिन के गतिरोध के बाद भारत और चीन के बीच यह पहली उच्चस्तरीय बातचीत है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया को मंगलवार को बताया कि विशेष प्रतिनिधि वाली यह बैठक ना सिर्फ उच्चस्तरीय है, बल्कि यह सीमा के मुद्दे पर बातचीत के लिए रणनीतिक संचार का मंच है।

 

China will talk on border dispute, for the first time after the dawn, the NSA of both countries in Delhi :-

After the talks on the Indo-Chinese border, China said that the docile stalemate was a severe test for bilateral relations. Lessons should be taken so far to avoid such conflict in the future. This statement of China came on December 22 when the National Security Advisor Ajit Doval and Chinese Councilor of China Yang Jechi are scheduled to hold a 20th round of talks on the border in New Delhi.

 

7.वॉशिंगटन में बड़ा ट्रेन हादसा, हाइवे पर गिरी ट्रेन :-

अमेरिका के वाशिंगटन प्रांत के ड्यूपोंट में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है। इस दुर्घटना में अभी तक तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि अमट्रैक यात्री ट्रेन सोमवार को अपनी पहली यात्रा पर निकली थी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रेन का एक हिस्सा ब्रिज से गिरकर नीचे राजमार्ग पर गिर गया। दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

 

Big train accident in Washington, train on highway :-

Washington, Reuters There is news of a train derailing in DuPont, Washington, USA. So far three people are expected to be killed in this accident. Officials said that the Amtrak passenger train was on its first trip on Monday. The accident was so severe that one part of the train fell down from the bridge and fell down on the highway. Many people are expected to be killed in the accident.

 

8.पहले चार दिवसीय टेस्ट के लिए एबी, स्टेन और फिलेंडर की टीम में वापसी :-

स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वर्नोन फिलेंडर की लंबे समय बाद जिंबाब्वे के खिलाफ 26 दिसंबर से पोर्ट एलिजाबेथ में होने वाले ऐतिहासिक चार दिवसीय डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की 14 सदस्यीय टीम में वापसी हुई हैं।

 

AB, Steyn and Philander return for the first four-day Test :-

Star batsman AB de Villiers, fast bowler Dale Steyn and Vernon Philander have long returned to South Africa’s 14-man squad for the historic four-day De-Knight Test match against Zimbabwe on 26 December in Port Elizabeth.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com