Amaley’s President K.P. Sharma Oli sworn in as the Prime Minister of Le Nepal

0
149

DAILY CURRENT GK

 

1.ऐमाले के अध्‍यक्ष के पी शर्मा ओली ने ली नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ :-

नेपाल की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (ऐमाले)के अध्‍यक्ष के पी शर्मा ओली ने नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। राष्‍ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने गुरुवार शाम काठमांडू में श्री ओली को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री ओली दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।

ऐतिहासिक चुनाव सम्‍पन्‍न होने के दो महीने बाद बहुप्रतीक्षित वाम गठबंधन सरकार का गठन हुआ है। तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में शेर बहादुर देउबा के इस्‍तीफा देने के कुछ ही घंटे के बाद नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण हो गया। यह ओली मंत्री परिषद में सीपीएन ऐमाले के दो मंत्री शामिल किए गए हैं। वहीं गठबंधन की सहयोगी सीपीएन माओवादी केन्‍द्र ने दोनों दलों के विलय के बाद सरकार में शामिल होने का फैसला किया है।

 

Amaley’s President K.P. Sharma Oli sworn in as the Prime Minister of Le Nepal :-

The Nepalese Communist Party (Amale) Chairman K.P Sharma Oli has taken oath of office as Nepal’s Prime Minister. President Bidadevi Bhandari administered the oath of office and secrecy to Mr. Oli in Kathmandu on Thursday evening. Mr. Oli has become the Prime Minister for the second time.

Two months after the completion of the historic elections, a much-awaited Left coalition government has been formed. After the resignation of Sher Bahadur Deuba in the rapidly changing political developments, the new Prime Minister was sworn in shortly after the resignation. It has been included two ministers of CPN Amaley in the Oli Council of Ministers. At the same time, coalition partner CPN Maoist Center decided to join the government after the merger of the two parties.

 

2.विद्यार्थी दूसरों से नहीं, बल्कि अपने से करें प्रतिस्‍पर्धा करें : प्रधानमंत्री :-

प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे दूसरों से नहीं बल्कि अपने से प्रतिस्‍पर्धा करें। नई दिल्‍ली में विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि वे आत्‍मविश्‍वास बनाये रखें। श्री मोदी ने विद्यार्थियों को ध्‍यान केन्द्रित करने के लिए योग करने की सलाह दी।

श्री मोदी ने कहा कि परीक्षा की तैयारी करते समय विद्यार्थियों में आत्‍मविश्‍वास होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी हमेशा एक बात कहा करते थे। अहम ब्रह्मा अस्‍मी वो कहते थे कि अपने आपको कम मत मानो। अहम ब्रह्म मैं ही ब्रह्म का रूप हूं। यानी आत्‍म‍ विश्‍वास जगाने की बात करते थे कि मन में एक भाव रहता है आत्‍म विश्‍वास का, यह बहुत आवश्‍यक होता है। आत्‍मविश्‍वास हमेशा हर कदम पर कोशिश करते-करते करते बढ़ता है और हम उसको अचीव कर सकते हैं और इसलिए निरंतर ये कोशिश होनी चाहिए कि मैं जहां हूं उससे मुझे कुछ और अधिक करना है और इसके लिए जो मुझे करना पड़ेगा वो मैं करूंगा।  

 

Students do not compete with others, rather than themselves: PM :-

http://static-news.moneycontrol.com/static-mcnews/2017/02/original-e1487582212716-630×342.jpgThe Prime Minister has told the students that they compete with themselves rather than others. While discussing the examinations with the students in New Delhi, he said that they should maintain their confidence. Shri Modi advised students to do yoga to concentrate.

Shri Modi said that while preparing for the exam, confidence in students is very important. He said that Vivekananda always used to say one thing. Ahm Brahma Asmi he used to say that do not underestimate yourself. Important Brahma, I am the form of Brahma. That is, talking about building self confidence that there is a sense of self in the mind, it is very necessary, it is very necessary. 

 

3.उच्‍चतम न्‍यायालय ने कावेरी जल विवाद पर फैसला सुनाया। कर्नाटक को अतिरिक्‍त पानी, तमिलनाडु के पानी में कटौती, पुद्दुचेरी और केरल के जल आवंटन में कोई परिवर्तन नहीं :-

उच्‍चतम न्‍यायालय ने कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक को अतिरिक्‍त 14 दशमलव सात पांच टीएमसी पानी देने का फैसला दिया है। न्‍यायालय ने कहा है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू को विश्‍वस्‍तरीय शहर का दर्जा मिला हुआ है, इसलिये उसे कावेरी का अधिक पानी मिलेगा। शीर्ष न्‍यायालय ने तमिलनाडु के हिस्‍से के पानी में कटौती की है। अब तमिलनाडु को एक सौ 77 टीएमसी पानी मिलेगा। पुद्दुचेरी और केरल के जल आवंटन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

The Supreme Court ruled on the Cauvery Water dispute. There is no change in Karnataka’s excess water, cut in Tamil Nadu’s water, Puducherry and Kerala’s water allocation :-

The Supreme Court has given a decision to give additional 14 decimal seven five TMC water to Karnataka on the Cauvery water dispute. The court has said that Karnataka’s capital city of Bangalore has got world class status, so it will get more water of Kaveri. The Supreme Court has cut water of Tamil Nadu’s water. Now Tamil Nadu will get one hundred 77 TMC water. There has been no change in water allocation of Puducherry and Kerala.

 

4.त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त, मतदान रविवार को :-

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार शाम समाप्त हो जाएगा। राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण त्रिपुरा और अगरतला में गुरुवार को दो रैलियों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव भाजपा और उसके उम्मीदवार नहीं बल्कि जनता वर्तमान सरकार के कुशासन को बदलने के लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव नगमा मुरारजी ने अगरतला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए सरकार के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं जबकि बर्जला निर्वाचन क्षेत्र में रैली करते हुए मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन को अनैतिक बताया। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनाकोटि जिले के कैलाशहर में रैली करेंगे।

 

Campaigning for assembly elections in Tripura ends, polling on Sunday :-

Campaigning for the assembly elections in Tripura will end on Friday evening. Political parties are leaving no stone unturned to woo voters. Prime Minister Narendra Modi addressed two rallies in South Tripura and Agartala on Thursday.

Addressing rallies, Prime Minister Narendra Modi said that this election is not BJP and its candidates but the public is fighting to change the mismanagement of the present government. On the other hand, Akhil Bharatiya Mahila Congress general secretary Nagma Murarji while speaking to the media in Agartala said that women are not safe under the NDA government’s rule while while rallying in the Berjhra constituency, the Chief Minister Manik Sarkar called the BJP-IPF coalition unethical. Congress President Rahul Gandhi will rally in Kailashahar in Unakoti district on Friday.

 

5.प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के सिलसिले में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी तथा उनके भागीदार मेहुल चौकसी को जारी किया समन :-

प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार चार सौ करोड़ रूपये के धोखाधड़ी मामले में मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ समन जारी किये हैं। अधिकारियों के अनुसार दोनों को धन शोधन अधिनियम के तहत समन जारी किये गये हैं और उनसे एक सप्‍ताह के भीतर पेश होने को कहा है।

 

The Enforcement Directorate issued jewelery businessman Neerav Modi and his partner Mehul Vakasi in connection with the Punjab National Bank scam :-

Enforcement Directorate has issued summons against Neerav Modi and Mehul Choksi in connection with money laundering investigations in the fraud case of 11,400 crore rupees in Punjab National Bank. According to officials, the summons have been issued under both the money laundering act and asked them to appear within one week.

 

6.उत्तर प्रदेश सरकार ने पेश किया चार लाख 28 हजार तीन सौ 84 करोड़ 52 लाख रूपये का बजट :-

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने आज विधानसभा में वर्ष 2018-19 के लिए दूसरा पूर्ण बजट पेश किया। कुल चार लाख 28 हजार तीन सौ 84 करोड़ 52 लाख रूपये का यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 11 दशमलव चार प्रतिशत अधिक है। 14 हजार 341 करोड़ 85 लाख रूपये नई योजनाओं के लिए आवंटित किये गये है।

 

Uttar Pradesh Government introduced four lakh 28 thousand three hundred 84 crores 52 lakhs budget :-

The UP Government presented the second full budget for the year 2018-19 in the Assembly today. The total budget of 4 lakh 28 thousand three hundred 84 crores 52 lakh is 11 percent more than four percent more than the previous year. 14 thousand 341 crore 85 lakhs have been allocated for new schemes.