अमरीका ने वेनेजुएला के 2 राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोडने को कहा

0
117

CURRENT GK

 

1.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दी मणिपुर में देश के पहले राष्ट्रीय खेलकूद विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी :-

Image result for Union Cabinet approvesकेन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मणिपुर में देश के पहले राष्ट्रीय खेलकूद विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री की पूर्वोत्तर में खेलों को बढावा देने के लिए खेलकूद विश्वविद्यालय की स्थापना की इच्छा के अनुरूप इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है। श्री रविशंकर ने बताया कि मणिपुर एक ऐसा प्रदेश है जहां के बच्चों ने स्पोर्टस में बहुत बडा काम किया है। लिहाजा प्रधानमंत्री जी की इच्छा के मुताबिक नॉर्थईस्ट में स्पोर्टस को और सघन तरीके से प्रमोट करने के लिए इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है और यह भारत में पहली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी होगी।

 

2.प्रधानमंत्री 25 मई को पश्चिम बंगाल और झारखंड की यात्रा पर जाएंगे :-

Image result for pmप्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 25 मई को पश्चिम बंगाल और झारखंड की यात्रा पर जाएंगे।

वे शान्ति निकेतन में विश्‍व भारती विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वे शान्ति निकेतन में भारत और बांग्‍लादेश के सांस्‍कृतिक संबंधों के प्रतीक – बांग्‍लादेश भवन का उद्घाटन करेंगे। बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री सुश्री शेख हसीना इन दोनों अवसरों पर उपस्थित रहेंगी।

 

3.सुशांत सिंह राजपूत नीति आयोग के दो प्रमुख कदमों को प्रोत्साहित करेंगे :-

Image result for Sushant Singh will encourage two major steps of Rajput policy commissionनीति आयोग और सुशांत सिंह राजपूत ने नीति आयोग के दो प्रमुख कदमों – भीम का प्रोत्साहन और महिला उद्यमशीलता प्लेटफार्म को प्रोत्साहित करेंगे।

पूरे देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के हिस्से के रूप में नीति आयोग भारत में सफलतापूर्वक डिजिटल भुगतान अभियान चला रहा है जिसमें आयोग युवा नेताओं तथा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्तियों के साथ सहयोग करता है ताकि पूरे देश में नकद रहित भुगतान प्रणाली को प्रोत्साहित किया जा सके।

 

4.आईएनएसवी तारिणी की टीम को नारी शक्ति पुरस्‍कार 2017 प्रदान किया गया  :-

Image result for INSV Tarini teamकेन्‍द्रीय महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने नई दिल्‍ली में आईएनएसवी तारिणी की टीम को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्‍कार 2017 प्रदान किया। तारिणी टीम की सभी सदस्‍य महिलाएं हैं। टीम सदस्‍य, लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी, लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, लेफ्टिनेंट कमांडर स्‍वाति पतरपल्‍ली, लेफ्टिनेंट ऐश्‍वर्या वोडापट्टी, लेफ्टिनेंट एस. एच. विजया देवी तथा लेफ्टिनेंट पायल गुप्‍ता ने मंत्री महोदया से पुरस्‍कार ग्रहण किया।

 

5.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्‍कूली शिक्षा के समग्र विकास के लिए ‘समग्र शिक्षा’ योजना आरंभ की :-

Image result for shri Prakash Javadekarकेन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर नई दिल्‍ली में पहली बार स्‍कूल पूर्व से उच्‍च माध्‍यमिक स्‍तर पर राज्‍यों को समर्थन देते हुए स्कूली शिक्षा के लिए एक समेकित योजना ‘समग्र शिक्षा’ योजना लांच की। यह योजना स्कूली शिक्षा की अवधारणा में महत्वपूर्ण बदलाव है और इसमें ‘स्कूल’ को स्कूल पूर्व प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तरों की निरंतरता के रूप में माना गया है।

इस अवसर पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि ‘सबको शिक्षा, अच्‍छी शिक्षा’ प्रदान करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है और स्‍कूली शिक्षा की वर्तमान योजना को पूरी तरह बदल दिया है ताकि स्कूली शिक्षा को स्कूल पूर्व प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तरों की निरंतरता के रूप में माना जा सके। योजना का फोकस अंग्रेजी के टी शब्द – टीचर्स और टेक्नोलॉजी का एकीकरण करके सभी स्तरों पर गुणवत्ता में सुधार लाना है। समग्र का अर्थ संपूर्ण है न कि विभिन्न भागों की संख्या। इस योजना का नामकरण सटीक है क्योंकि यह योजना विभिन्न स्तरों की शिक्षा को बांटे बगैर स्कूल शिक्षा को समग्र दृष्टि से देखती है।

 

6.भारत-नेपाल का बटालियन स्‍तर का संयुक्‍त अभ्‍यास सूर्य किरण-XIII :-

सूर्य किरण सैन्‍य अभ्‍यास साल में दो बार होता है, जो कि क्रमबद्ध रूप से दोनों ही देशों में आयोजित होता है। भारत कई देशों के साथ प्रशिक्षण अभ्‍यासों में भाग लेता है, लेकिन सैनिकों की संख्‍या के लिहाज से सूर्य किरण सैन्‍य अभ्‍यास सबसे बड़ा होता है। सूर्य किरण सैन्‍य अभ्‍यास का उद्देश्‍य संयुक्‍त रूप से पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादरोधी अभियानों को ध्‍यान में रखकर जवानों को प्रशिक्षित करना है।

 

7.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चार हजार से अधिक मोबाइल टॉवर लगाने को मंजूरी :-

Image result for Union Cabinet approves four thousand mobile towers in Naxal affected areasकेन्द्रीय मंत्रिमंडल ने नक्सलवाद से प्रभावित इलाकों में चार हजार 72 मोबाइल टॉवरों के जरिये टेलीफोन सेवा उपलब्ध कराने के लिए समग्र अनिवार्य सेवा कोष से संचालित योजना को मंजूरी दे दी है। इन मोबाइल टॉवरों को नक्सलवाद प्रभावित दस राज्यों के 96 जिलों में ऐसे इलाकों में लगाया जाएगा, जहां मोबाइल सेवा उपलब्ध नहीं है। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षाकर्मी कर सकेंगें। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों के तेज होने के साथ-साथ ई-गवर्नेंस गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह इस योजना का दूसरा चरण है। साथ ही मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए व्यापक दूरसंचार विकास परियोजना को मेघालय में लागू करने की भी मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 39 अरब रूपये से अधिक की लागत आयेगी।

 

8.अमरीका ने वेनेजुएला के 2 राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोडने को कहा :-

Image result for USA asked two Venezuela diplomats to leave the country within 48 hoursअमरीका ने वेनेजुएला के 2 राजनयिकों को 48 घंटों के भीतर देश छोडने को कहा है। ऐसा कराकास द्वारा 2 शीर्ष अमरीकी राजनयिकों के खिलाफ निष्कासन आदेश के जवाब में किया गया है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी। निकोलस मादुरो के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचन को लेकर वाशिंगटन ने प्रतिबंध कड़े कर दिए थे जिसके बाद वेनेजुएला ने अमरीका के 2 शीर्ष राजनयिकों को देश छोडने का आदेश दिया था। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने एक वक्तव्य में कहा कि मदुरो शासन ने काराकस में अमेरिका के दूतावास के प्रभारी टोड रोबिनसन और मिशन के उप प्रमुख ब्रायन नरनजो को ऐसा व्यक्ति घोषित कर दिया था जिनकी यहां आवश्यकता नहीं है। उसी के जवाब में यह कार्रवाई की गई है।

 

9.भारत ने अमरीका के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में दर्ज कराई शिकायत :-

Image result for India filed complaint against USA in World Trade Organizationभारत ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के इस्पात और एल्यूमिनियम पर सीमा शुल्क लगाने के फैसले को चुनौती देते हुए विश्व व्यापार संगठन में अमरीका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

 

10.अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े समुद्री सैन्य अभ्यास से चीन को किया बाहर :-

Image result for America has done China out of the world's largest marine military exerciseअमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े समुद्री सैन्य अभ्यास से चीन को बाहर कर दिया है। दक्षिण चीन सागर में अस्थिरता पैदा करने वाले चीन के बर्ताव का हवाला देकर अमेरिका ने उसे दिया गया निमंत्रण वापस ले लिया है। इससे दोनों देशों में तनाव फिर बढ़ सकता है।