Artificial intelligence can be used to eradicate poverty and disease – Prime Minister Narendra Modi

0
139

DAILY  CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

1.गरीबी और बीमारी उन्‍मूलन में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग संभव- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी :-

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वि-श्वास व्यक्त किया है कि आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गरीबी और बीमारी उन्मूलन में किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि ऐसा करके सरकार गरीबों और वंचित वर्गों को समृद्ध बना सकती है। मुम्‍बई में रविवार को वाधवानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संस्‍थान का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि निस्‍संदेह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस,  कम्प्यूटर इंटेलीजेंस एजेंट बॉट और रोबोट के उपयोग से उत्‍पादकता बढ़ेगी लेकिन मस्तिष्‍क और मशीन के बीच स्‍पर्धा होने के कारण इससे बेकारी बढ़ने की भी आशंका है।

 

Artificial intelligence can be used to eradicate poverty and disease – Prime Minister Narendra Modi :-

Prime Minister Narendra Modi has expressed his vision that artificial intelligence technology can be used to eradicate poverty and disease. He said that by doing so, the government can enrich the poor and the disadvantaged sections. Inaugurating the Wadhwani Artificial Intelligence Institute in Mumbai, the Prime Minister said this while inaugurating

The Prime Minister said that productivity will increase with the use of Artificial Intelligence, Computer Intelligence Agent Bot and Robot, but there is also a possibility of unemployment due to competition between brain and machine.

 

2.प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- भारत अगले कुछ वर्षों में 50 खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों की सूची में शामिल होने की ओर अग्रसर :-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पहले वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन मै‍ग्‍नेटिक महाराष्‍ट्र कन्‍वर्जेन्‍स – 2018 का रविवार शाम मुंबई में उद्घाटन किया।

श्री मोदी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि महाराष्‍ट्र ने करिश्‍माई शक्ति विकसित की है, जिससे वह घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पिछले साढ़े तीन साल के निरंतर प्रयासों से अगले कुछ वर्षों में भारत पचास खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍थाओं की सूची में शामिल होने जा रहा है।

महाराष्‍ट्र समृद्धि गलियारे का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सात सौ किलोमीटर लंबे सुपर कम्‍युनिकेशन एक्‍सप्रेस वे और इससे जुड़े स्‍मार्ट शहर में लगभग बीस लाख रोजगार पैदा करने की क्षमता है। इससे कृषि और कृषि आधारित विकास को भी गति मिलेगी।

 

Prime Minister Narendra Modi said that India will move forward in the next few years to join the list of countries with a population of 50 trillion dollars :-

Prime Minister Narendra Modi inaugurated Maharashtra’s first global investor conference, Magnetic Maharashtra Convergence – 2018 on Sunday evening in Mumbai.

In his inaugural speech Shri Modi said that Maharashtra has developed charismatic power, attracting domestic and global investors. The Prime Minister said that with the continuous efforts of the National Democratic Alliance government for the last three and a half years, India is going to join the list of economies of fifty trillion dollars in the next few years.

Referring to the Maharashtra Prosperity Corridor, the Prime Minister said that seven hundred kilometers long Super Communication Express Way and its associated smart cities have the potential of generating nearly two million jobs. This will also accelerate agricultural and agricultural development.

 

3.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के महामस्तंकाभिषेक महोत्सव में शामिल हुए :-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में भगवान बाहुबली के 88वें महामस्तकाभिषेक महोत्सव में शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने बाहुबली की 58 दशमलव 8 फुट ऊंची प्रतिमा के दर्शन के लिए विंध्‍यागिरी पहाडि़यों पर बनाए गए 630 सीढि़यों वाले नए मार्ग का उद्घाटन किया। श्री मोदी ने बाहुबली जनरल अस्पताल का भी उद्घाटन किया।

 

Prime Minister Narendra Modi attended the Mahamantankavishak Mahotsav of Lord Bahubali in Shravanabelagola, Karnataka :-

Prime Minister Narendra Modi attended the 88th Mahamastak Kebhishek Mahotsav of Lord Bahubali in Shravanabelagola of Karnataka.

On this occasion, the Prime Minister inaugurated the new 630 staircases of the 630 stairs built on the Vindhagiri hills for the visually impaired 58-point 8-foot statue of Bahubali. Mr. Modi also inaugurated the Bahubali General Hospital.

 

4.सीबीआई ने रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और अन्‍य के खिलाफ विभिन्‍न बैंकों से लिए गए आठ अरब रूपये का ऋण नहीं चुकाने का मामला दर्ज किया :-

सीबीआई ने रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और अन्‍य के खिलाफ विभिन्‍न बैंकों से लिए गए आठ अरब रूपये का ऋण नहीं चुकाने का मामला दर्ज किया है। सीबीआई इस मामले में कोठारी, उसकी पत्‍नी और पुत्र से पूछताछ कर रही है। कानपुर में कोठारी और अन्‍य आरोपियों की परिसंपत्तियों पर छापे भी मारे जा रहे हैं। कानपुर स्थित इस कंपनी के मालिक ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लिया था जिसे इन बैंकों ने कथित रूप से डूबा कर्ज घोषित किया है।

 

CBI filed a case against Rokmak Pen Company owner Vikram Kothari and others for not paying the loan of eight billion rupees from various banks :-

The CBI has registered a case against the Ratomac Pen Company owner Vikram Kothari and others for not paying the loan of eight billion rupees taken from different banks. CBI is interrogating Kothari, his wife and son in this matter. In Kanpur, raiding of assets of Kothari and other accused is also being killed. The owner of this company located in Kanpur had taken loan from Allahabad Bank, Bank of Baroda, Indian Overseas Bank and Union Bank of India, which these banks have declared the debt declared as dowry.

 

5.छत्‍तीसगढ़ में चार हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं- जयंत सिन्‍हा :-

केन्‍द्रीय नागर विमानन राज्‍य मंत्री जयंत सिन्‍हा ने कहा है कि छत्‍तीसगढ़ में चार हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं। इनका निर्माण उड़ान योजना के तहत किया जा रहा है। उन्‍होंने रविवार को रायपुर में एक समारोह में कहा कि ये हवाई अड्डे अम्बिकापुर, बिलासपुर, जगदलपुर और रायगढ़ में बनाए जा रहे हैं।

 

Four airports in Chhattisgarh are being built: Jayant Sinha :-

Minister of State for Civil Aviation Jayant Sinha has said that four airports are being constructed in Chhattisgarh. They are being constructed under the flying plan. He said at a function in Raipur on Sunday that these airports were being made in Ambikapur, Bilaspur, Jagdalpur and Raigad.

 

6.सीरिया में कुर्द सेना और सरकार के बीच एक समझौता :-

सीरिया में कुर्द सेना और सरकार के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत तुर्की के हमले को नाकाम करने में मदद के लिए सीरियाई सेना आफरीन इलाके में प्रवेश कर सकती है।

एक वरिष्ठ कुर्द अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी रायटर ने खबर दी है कि सरकारी सैनिक आफरीन में कुछ ही दिनों में प्रवेश कर सकते हैं। ईराकी कुर्द मीडिया और सीरियाई कुर्द सेनाओं का समर्थन करने वाली एक समाचार एजेंसी ने भी समझौते के बारे में खबर दी है।

 

An agreement between the Kurdish army and the government in Syria :-

Syria has an agreement between the Kurdish army and the government, in which the Syrian army can enter the Afrin region to help in the failure of the Turkish invasion.

Released by a senior Kurdish officer, news agency Reuters reported that the government soldiers could enter Afreen in a few days. A news agency supporting the Iraqi Kurdish media and Syrian Kurdish armies has also informed about the agreement.

 

7.पतों की पुष्टि के लिए फेसबुक पोस्‍टकार्ड भेजेगा ताकि हस्‍तक्षेप को रोका जा सके :-

अमरीकी चुनावों में बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए फेसबुक ने सदियों पुरानी तकनीक यानी डाकघर और पोस्‍टकार्ड का सहारा लेने का निर्णय किया है। फेसबुक के वैश्विक राजनीतिक और सरकारी पहुंच निदेशक कैटी हरबाथ ने कल नेशनल असोशिएशन ऑफ सेक्रेटरीज ऑफ स्‍टेट को बताया कि 2016 में रूसी एजेंटों के रवैये से सबक लेते हुए कंपनी संभावित राजनीतिक विज्ञापन दाआओं को पोस्‍ट कार्ड भेजेगी ताकि यह जांच की जा सके कि वे अमरीका में रहा रहे हैं। 2016 में रूसी एजेंटों ने अमरीकी चुनावों को प्रभावित करने के लिए विज्ञापन खरीदे थे। इस व्‍यवस्‍था के तहत पोस्‍टकार्ड पाने वालों को विज्ञापन खरीदने के लिए एक कोड एंटर करना होगा।

 

Facebook will send postcard for confirmation of addresses so that interference can be stopped :-

In order to prevent external interference in US elections, Facebook has decided to resort to the age-old technology i.e. post office and postcard. Facebook’s Global Political and Government Access Director Katie Harbath told the National Association of Secretaries of State yesterday that after taking lessons from the attitude of Russian agents in 2016, the company will send a postcard to potential political advertising rights so that it can be examined in the US Are going In 2016, Russian agents bought advertisements to influence the US elections. Under this arrangement, those who have postcard will have to enter a code to buy advertisements.

 

8.सरकार ने देशभर के युवा स्‍टार्ट-अप को पूर्वोत्‍तर में अब तक उपयोग न लाई गई क्षमताओं के जरिए किस्‍मत आजमाने का आहवान किया :-

सरकार ने देशभर के युवा स्‍टार्ट-अप को पूर्वोत्‍तर में अब तक उपयोग न लाई गई क्षमताओं के जरिए किस्‍मत आजमाने का आहवान किया है।नई दिल्‍ली में रविवार को स्‍किल इंडिया प्रदर्शनी में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पूर्वोत्तर में युवाओं को उद्यम पूंजी उपलब्‍ध कराने के अपने मंत्रालय के फैसले की जानकारी दी। श्री सिंह ने कहा कि यह स्‍टार्ट -अप इंडिया और स्‍टैंड-अप इंडिया के तहत पहले से उपलब्‍ध कराई जा रही सहायता के अलावा होगी। उन्‍होंने कहा कि उद्यम पूंजी के 65 प्रस्‍ताव विचाराधीन हैं।

 

Government has called the youth start-up across the country to try the luck through the capabilities not utilized in the North-East so far :-

Government has called the youth start-up across the country to try the luck through the capacities not utilized in the North-East. In the Skill India exhibition on Sunday, Dr. Jitendra Singh, Minister of Development of North Eastern Region, organized a program for young people in the North-East. Information about his Ministry’s decision to provide capital was given. Mr. Singh said that it will be in addition to the help already provided under start-up india and stand-up india. He said that 65 proposals of venture capital are under consideration.

 

VISIT US, FOR DAILY UPDATES :-

www.anushkaacademy.com

www.gkindiatoday.com