Axis Bank to investigate leakage of financial results: SEBI

0
147

DAILY CURRENT GK

 

1.टाइम्स स्क्वायर पर दिखा फ्री बलूचिस्तान अभियान का विज्ञापन :-

न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर फ्री बलूचिस्तान अभियान का विज्ञापन प्रदर्शित किया गया। इस विज्ञापन को वर्ल्ड बलूच आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूबीओ) ने लगा रखा था। यह संगठन बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना के हाथों किए जा रहे मानवाधिकार हनन के बारे में दुनिया भर को बताने का प्रयास कर रहा है। इन विज्ञापनों पर आने वाला खर्च भी यही संगठन उठा रहा है। टाइम्स स्क्वायर स्थित मैकडोनाल्ड स्टोर के ऊपर एक बड़े से डिजिटल बिलबोर्ड (विज्ञापन पट) पर लिखा था- फ्री बलूचिस्तान फ्राम ह्यूमन राइट्स बाई पाकिस्तान। संगठन का कहना है कि उनका यह मोबाइल (घुमंतू) अभियान बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक हिस्सा है।

Advertising of Free Balochistan campaign showing Times Square :-

The Free Balochistan campaign advertisement was displayed on Times Square in New York. This advertisement was kept by the World Baloch Organization (WBO). This organization is trying to tell the world about human rights abuses being carried out by the Pakistani army in Balochistan province. The organization is raising the expenditure on these advertisements. A large digital billboard on the MacDonald Store located at Times Square was written on the advertisement page- Free Balochistan from Human Rights by Pakistan. The organization says that this mobile (nomad) campaign is a part of raising awareness about human rights violations in Balochistan.

 

2.जीएसटीएन पोर्टल पर रिटर्न की स्थिति देख सकेंगे करदाता :-

जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वाले करदाता अपने रिटर्न की स्थिति की जानकारी जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) पोर्टल पर देख सकेंगे। जीएसटीएन के सीईओ प्रकाश कुमार ने यह जानकारी देते हुये कहा, जीएसटी पोर्टल पर लागिन करने वाले सभी उपयोक्ता अब दाखिल किए गए रिटर्न की वस्तुस्थिति देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटीआर-1 से लेकर जीएसटीआर-3बी तक सभी तरह के रिटर्न की स्थिति एक ही जगह पोर्टल पर देखी जा सकती है। जीएसटीआर-3बी शुरूआती बिक्री रिटर्न है जिसे हर अगले महीने की 20 तारीख तक दाखिल करना होता है। जीएसटीआर-1 अंतिम बिक्री रिटर्न होती है।

Taxpayers will be able to see the status of returns on GSTN portal :-

Taxpayers filing GST returns will be able to see the status of their returns on the GST Network (GSTN) portal. GSTN CEO Prakash Kumar said this information , all the users who are on GST portal can now see the data status of the returns filed. He Jistiar- 1 from Jistiar- 3 all the way to return the situation to B can be viewed in one place portal. Jistiar- 3 B early sales returns that every next month 20 is to file up to date. GSTR- 1 is the final sale return.

 

3.लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में हुई कटौती :-

सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि जैसी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में शून्य दशमलव दो प्रतिशत की कटौती की है। नई दर जनवरी से मार्च की तिमाही के लिए है। एक बयान में वित्त मंत्रालय ने बताया है कि सार्वजनिक भविष्य निधि पर अब सात दशमलव छह प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

Interest rate reduction on small savings schemes :-

The government has reduced interest rates on small savings schemes such as Public Provident Fund , Kisan Vikas Patra and Sukanya Prosperity, to zero percent two percent. The new rate is for the January to March quarter. In a statement, the Finance Ministry has said that the Public Provident Fund will now get interest at the rate of 7.96 percent.

 

4.वित्तीय नतीजे लीक होने की एक्सिस बैंक करे जांच- सेबी :-

वाट्सएप पर कंपनियों की संवेदनशील वित्तीय जानकारियां लीक होने के मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने पहला आदेश जारी किया है। उसने एक्सिस बैंक को अपना सिस्टम दुरुस्त करने और जिम्मेदारी तय करने के लिए आंतरिक जांच करने का आदेश दिया है। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि बैंक की प्रक्रिया दुरुस्त न होने के कारण सूचनाएं लीक हुईं। सेबी की जांच में पता चला कि वाट्सएप पर लीक आंकड़े बैंक के अप्रैल-जून 2017 तिमाही नतीजों से मिलते हैं या उनके आसपास हैं।

एक्सिस बैंक समेत कुछ कंपनियों के वित्तीय नतीजों की जानकारियां आधिकारिक रूप से घोषित होने से पहले प्राइवेट वाट्सएप ग्रुप पर लीक होने के बारे में मीडिया में खबरें आने के बाद सेबी ने पिछले महीने जांच शुरू की थी। रेगुलेटर ने इस संबंध में ब्रोकरों और विश्लेषकों समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापे भी मारे थे। शुरुआती जांच के बाद सेबी ने यह पहला आदेश दिया है। वह आगे और भी आदेश जारी कर सकता है।

Axis Bank to investigate leakage of financial results: SEBI :-

Market regulator SEBI has issued the first order in the wake of leakage of sensitive financial information of companies at WTSAP. He has ordered Axis Bank to conduct internal checkup to fix its system and fix responsibility. In the initial investigation of the case, it has been found that the information was leaked due to non-repair of the bank process. Sebi investigations revealed that leak figures on the wateps were reported in the April-June 2017 of the bank.Meet or surround them with quarterly results. Before news of financial results of some companies including Axis Bank officially announced, Sebi started investigations last month after media reports about leakage on private wattspe group. In this regard, the regulator had also conducted raids on many people’s hideouts including brokers and analysts. SEBI has given this first order after initial scrutiny. He could issue further orders.

 

5.कुक ने दिलाई इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त :-

एलिस्टेयर कुक ने अपने शतक को आगे बढ़ाते हुए चैथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त दिलवा दी है। कुक ने 104 रन से आगे खेलते हुए 388 गेंद में 182 रन बनाए जिससे टीम ने सात विकेट पर 373 रन बना लिए हैं। कुक ने अपनी पारी में 20 चैके लगाए। कप्तान जो रूट हालांकि एक बार फिर अर्धशतक को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। वह पैट कमिंस की बाउंसर को हुक करने की कोशिश में हवा में लहरा गए और डीप स्क्वायर लेग पर नाथन लियोन ने उनका कैच लपका। इंग्लैंड के कप्तान ने सुबह आते की शृंखला का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Cook gives England lead over Australia :-

Alastair Cook, on the third day of the fourth Ashes Cricket Test, gave England an edge over Australia after taking their century forward. Cook, who scored 104 runs in 388 balls, scored 182 runs as the team scored 373 runs for seven wickets . Cook put 20 checks in his innings . Captain Joe Root failed once again to convert the half-century into a big innings. He swung into the air in an attempt to hook Pat Cummins bouncer and Nathan Lyon caught by him on Deep square leg. England captain completed his third half-century of the series in the morning , but pavilion returned by 61 runs.

 

6.एशियाई युवा पैरा गेम्स  में 44 पदक जीतने वाले भारतीय दल को राज्यसभा ने दी बधाई :-

दुबई में हुए एशियाई युवा पैरा गेम्स 2017 में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर 44 पदक जीतने के लिए राज्यसभा ने भारतीय दल को बधाई दी है। सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए बधाई संदेश में कहा कि यह सदन भविष्य में भी भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की कामना करता है। उल्लेखनीय है कि इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।

Rajya Sabha congratulates Indian team who won 44 medals in Asian Youth Para Games :-

The Rajya Sabha congratulated the Indian team for winning 44 medals by performing remarkably well in Asian Youth Para Games in Dubai in 2017 . Speaking at the congratulatory message, Chairman M Venkaiah Naidu said that this House also wishes for better performance of Indian players in the future. It is worth mentioning that in these games Indian players have got the fourth place.

 

7.घुटने की चोट के कारण ब्रिसबेन इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे नडाल :-

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण ब्रिसबेन इंटरनेशल टेनिस टूर्नामेंट से हट गए, लेकिन वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलना चाहते हैं। लंदन में विश्व टूर फाइनल्स में डेविड गोफिन के खिलाफ शिकस्त के बाद से कोर्ट से दूर नडाल को इस सप्ताहांत ब्रिसबेन में अपने सत्र की शुरुआत करनी थी, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह नहीं खेलेंगे। नडाल ने आज ट्विटर पर कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए दुख है कि मैं इस साल ब्रिसबेन नहीं आऊंगा।

Nadal will not play in Brisbane International due to knee injury :-

World number one player of Spain, Rafael Nadal, dropped out of the Brisbane International Tennis Tournament due to knee injury , but he wants to play in Australia Open next month. This weekend Nadal off the court after losing against David Gofin World Tour Finals in London to start his season in Brisbane , but he said he will not play. Nadal said on Twitter today that I am sad to announce that I will not come to Brisbane this year.

 

8.पर्यावरण मंत्रालय ने पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए क्षेत्रीय परियोजना लांच की :-

जलवायु परिवर्तन समस्या सुलझाने में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय अनुकूलन कोष (एनएएफसीसी) के अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन के माध्यम से किसानों में जलवायु सुदृढ़ता निर्माण पर एक क्षेत्रीय परियोजना को स्वीकृति दी है। आज जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय संचालन समिति की बैठक में परियोजना को स्वीकृति दी गई। बैठक की अध्यक्षता पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन सचिव श्री सी.के. मिश्रा ने की। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान राज्यों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण को स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना राज्यों के साथ-साथ किसानों के योगदान के कारण स्वीकृत राशि के तिगुने का लाभ उठाएगी।

Environment Ministry launches regional project to tackle the problem of burning fire :-

Taking an important step in solving the climate change problem, the Ministry of Environment, Forests and Climate Change has approved a regional project on climate sustainability in farmers through the crop remittance management under the National Optimization Fund (NAFCC) for climate change. The project was approved today in the meeting of National Steering Committee on Climate Change.The meeting was chaired by the Secretary, Environment, Forest and Climate Change, Shri C.K. Mishra did For the states of Punjab, Haryana, Uttar Pradesh and Rajasthan, the first phase of this project, costing around Rs 100 crores, has been approved. This project will take advantage of three times the amount sanctioned due to the contribution of farmers along with the states.

 

9.सेबी ने दी यूनीवर्सल एक्सचेंज को मंजूरी, एक ही प्लेटफॉर्म पर होगी शेयर और कमोडिटी की ट्रेडिंग :-

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की बोर्ड बैठक में आज यूनीवर्सल एक्सचेंज को मंजूरी दे दी गई। इस मंजूरी के अमल में आने के बाद अब एक ही प्लेटफॉर्म पर शेयर और कमोडिटीज की ट्रेडिंग की जा सकेगी। आपको बता दें इसके लिए अक्टूबर 2018 की डेडलाइन निर्धारित की गई है। यानी इस अवधि तक यूनीवर्सल स्टॉक एक्सचेंज अस्तित्व में आ जाएंगे।

सेबी की इस बोर्ड बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए। साथ ही इस बैठक में क्रेडिट रेटिंग कंपनियों के लिए भी कुछ फैसले किए गए। इतना ही नहीं सेबी कोशिश कर रहा है कि आरईआईटी (REITs) के लिए नियमों को सरल और तर्कसंगत बनाया जाएगा। इस बैठक में लिस्टेड कंपनियों के लिए कुछ शर्तों के साथ डिस्क्लोजर नियमों को भी मंजूरी दी गई। वहीं CRA के न्यूनतम नेटवर्थ को 5 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ कर दिया गया है। वहीं ARC की लिस्टिंग बढ़ाए जाने की बात भी कही गई है।

SEBI has approved the Universal Exchange, on the same platform, shares and commodity trading :-

The Board of Directors of the Indian Securities and Exchange Board today approved the Universal Exchange. Once the approval comes into effect, the stock and commodities trading can now be traded on the same platform. Let us know that the deadline of October 2018 has been fixed. I.e. till this period the Universal Stock Exchange will come into existence.

Several other decisions were also taken in this board meeting of SEBI. Also, some decisions were made in this meeting for credit rating companies. Not only that SEBI is trying to make rules for REITs to be simple and rational. Disclosure rules were also approved with certain conditions for listed companies in this meeting. At the same time, the minimum net worth of the CRA has been increased from 50 million to 25 crore. There is also the point of increasing the listing of the ARC.

 

10.रिलायंस जियो खरीदेगी आर कॉम का वायरलेस कारोबार :-

धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर उनके दोनों बेटों मुकेश और अनिल अंबानी के बीच एक बड़ा सौदा हुआ है। इस सौदे के तहत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो अनिल अंबानी की कंपनी आर कॉम का वायरलैस कारोबार खरीदेगी। दोनों कपनियों के बीच हुए इस करार के तहत आर कॉम, जियो को 4जी स्पेक्ट्रम और 43000 टावर बेचेगी। आर कॉम का कहना है कि वो कारोबार बेचकर कंपनी का कर्ज चुकाएगी।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। उसने आज घोषणा की है कि जियो ने रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (“आरकॉम”) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत वह आर-कॉम और उसकी सहयोगी कंपनियों की संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी।

Reliance Jio will buy R Comm wireless business :-

On the birthday of Dhirubhai Ambani, there is a great deal between his two sons Mukesh and Anil Ambani. Under this deal, Mukesh Ambani’s company Reliance Jio will buy Anil Ambani’s company R Comm’s Wireless business. Under the agreement between the two companies, R Com will sell 4G spectrum and 43000 towers to Geo. R Com says that they will pay the company’s debt by selling the business.

Reliance Jio Infocom Ltd (RJIL) is a subsidiary of Reliance Industries Limited. He has announced today that Geo has signed an agreement with Reliance Communications Limited (“RCom”) under which he will acquire properties of R-Com and its subsidiaries.

 

11.सरकार की कर्ज योजना के कारण बॉण्ड यील्ड में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया :-

जीएसटी राजस्व में आई गिरावट के बाद गुरुवार को सरकार ने अपने खर्चों के लिए 50,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर्ज (जनवरी से मार्च अवधि के लिए) लेने की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार यह कर्ज निश्चित अवधि वाली प्रतिभूतियों के माध्यम से लेगी। इस घोषणा का सीधा असर 10 वर्षीय बॉण्ड यील्ड और रुपए की स्थिति पर पड़ा।

10 वर्षीय बॉण्ड यील्ड का ये रहा हाल: गुरुवार के कारोबार में 10 वर्षीय बॉण्ड यील्ड 7.250 फीसद पर खुली और इसने 7.326 का स्तर छुआ। बॉण्ड यील्ड का यह स्तर पिछली बार 12 जुलाई 2016 को देखने को मिला था। आज सुबह 9:15 पर यह बढ़कर 7.313 फीसद के स्तर पर पहुंच गई। बुधवार को यह 7.219 फीसद के स्तर पर बंद हुई थी। इस साल अब तक बॉण्ड यील्ड में 120 बेसिल प्वाइंट का इजाफा देखने को मिला है। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने साल 2018 की चौथी तिमाही के लिए 10 वर्षीय बॉण्ड यील्ड को संशोधित कर 7.15 से 7.40 फीसद कर दिया है जो कि पहले 6.9 फीसद से 7.1 फीसद रहती थी।

Bond Yield Due to Government Loan Plan, Weak Rupee Against Dollar :-

On Thursday, after the fall in GST revenue, the government had announced to take additional loan of Rs 50,000 crore (for the January-March period) for its expenses. According to the information given by the Finance Ministry, the government will take this loan through fixed term securities. The direct impact of this announcement was on the condition of 10-year bond yield and rupee.

This is the 10-year bond yield: The 10-year bond yield on Thursday’s business opened at 7.250 percent and touched a level of 7.326 This level of bond yield was last seen on July 12, 2016. It rose to 7.313 percent at 9:15 this morning. It closed at 7.219 percent level on Wednesday. So far this year, Bond Yield has seen an increase of 120 basil points. Brokerage firm Kotak Institutional Equity has revised the 10-year bond yield for the fourth quarter of 2018 from 7.15 to 7.40 per cent, which was 7.1 per cent from 6.9 per cent earlier.

 

Visit Us for Daily Updates :-

www.anushkaacademy.com, www.gkindiatoday.com