Big Relief on the basis, SC raises deadline for linking bank account and mobile

0
204

DAILY CURRENT GK UPDATES BY ANUSHKA ACADEMY, UDAIPUR

 

  1. ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नया स्वरूप और मजबूती दी जानी चाहिएः उपराष्ट्रपति :-Image result for एम. वकैया नायडू उपराष्ट्रपति श्री एम. वकैया नायडू ने भारतीय डाक सेवा के अधिकारियों से अपील की है कि वे ग्रामीण डाक नेटवर्क को वितरण और लॉजिस्टिक केन्द्र बनाने के लिए नेटवर्क को नया स्वरूप दें और मजबूत बनायें। उपराष्ट्रपति  यहां भारतीय डाक सेवा की रफी अहमद किदवई डाक अकादेमी के प्रोबेशनरों से बातचीत कर रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे भारत के सबसे पुराने और व्यापक नेटवर्क का हिस्सा है। व्यापक नेटवर्क के साथ डाकघर वित्तीय समावेशन की चुनौतियों को पूरा कर सकते हैं, विशेषकर डाक बचत योजना और बीमा योजना उपलब्ध कराकर समाज के कमजोर वर्गों के बीच। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की जिंदगी में परिवर्तन लाकर इस परिवर्तन का वाहक बने। उन्होंने कहा कि ग्रामीण डाकघर आईसीटी केन्द्र और खुदरा केन्द्र बन सकते हैं। इससे ग्रामीण आबादी को काफी लाभ होगा।

 

New format and strengthening should be given to make rural postal network for distribution and logistic centers: Vice President :- Vice President Shri M. Wakaya Naidu has urged the officers of the Indian Postal Service to reinvent and strengthen the network to make rural postal network distribution and logistic centers. Vice President was addressing the Probationers of the Indian Postal Service, Rafi Ahmed Kidwai, the Postal Academy here. The Vice President said that he is proud of the fact that he is part of India’s oldest and wider network. Post offices with comprehensive network can meet the challenges of financial inclusion, especially among the weaker sections of the society by providing postal savings schemes and insurance plans. He told the officials that he became the transit of this change by bringing changes in the lives of the people living in rural areas. He said that rural post offices can become ICT centers and retail centers. This will greatly benefit the rural population.

 

  1. एनटीपीसी अब 52,000 से भी ज्‍यादा मेगावाट क्षमता की कंपनी बनी :-Image result for एनटीपीसी अब 52,000 से भी ज्‍यादा मेगावाट क्षमता की कंपनी बनी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्‍पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने 12 मार्च, 2018 से 800 मेगावाट के कुडगी सुपर थर्मल पावर स्‍टेशन की तीसरी इकाई (यूनिट) चालू कर दी है। इसके साथ ही कुडगी सुपर थर्मल पावर स्‍टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 2400 मेगावाट हो गई है। उपर्युक्‍त यूनिट के चालू होने के साथ ही एनटीपीसी और एनटीपीसी ग्रुप की क्षमता अब क्रमश: 45,300 मेगावाट और 52,191 मेगावाट हो गई है।

 

NTPC, now a company with more than 52,000 MW capacity :- NTPC, India’s largest power generating company, has commissioned the third unit (unit) of 800 MW Kudgi Super Thermal Power Station from March 12 , 2018  . With this, the total capacity of Kudgi Super Thermal Power Station has increased to 2400 MW. With the above mentioned unit being operational, the capacity of NTPC and NTPC group has now increased to 45 , 300 MW and 52,191 MW respectively .

 

  1.  रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रम से संबंधित मुद्दों पर वास्तुविदों और योजनाकारों के साथ विचार-विमर्श किया :-Image result for पीयूष गोयल केन्द्रीय रेल एवं कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल ने रेलवे के पुनर्विकास कार्यक्रम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए वास्तुविदों और योजनाकारों से मुलाकात की। इस बैठक में 54 फर्मों (कंपनियों) के कुल 110 पेशेवरों ने भाग लिया। मंत्री जी ने भारतीय रेल की वित्तीय स्थिति और जनता की भुगतान क्षमता को ध्यान में रखते हुए, कम कीमत पर जनता की यात्रा की आकांक्षाओं को पूरा करने वाले समाधान खोजने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री पीयूष गोयल ने कहा हम विशिष्ट भारतीय परिस्थितियों के अनुसार नये समाधान प्रदान करने पर काम करेंगे। मुझे विश्वास है कि हम अंततः दूसरे देशों से भी विशेषज्ञता साझा करने की स्थिति में होंगे।  

 

Central Railway Minister, Mr. Piyush Goyal discussed issues relating to the Station Redevelopment program with the architects and planners :- Union Minister of Railways and Coal, Mr. Piyush Goyal met the architects and planners to discuss issues relating to the redevelopment program of the Railways. A total of 110 professionals from 54 firms (companies) participated in this meeting. In view of the financial position of the Indian Railways and the public’s ability to pay, the Minister emphasized the need to find solutions that meet the aspirations of the public at a lower cost. Mr. Piyush Goyal said, “We will work on providing new solutions according to specific Indian conditions. I believe we will eventually be in a position to share expertise from other countries. ”  

 

  1. ट्राईसीरीज़ में 106 की औसत से रन बना रहा है ये भारतीय खिलाड़ी, धवन भी रह गए पीछे :-Image result for शिखर धवन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही ट्राईसीरीज़ में शिखर धवन सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज़ के चौथे मैच में धवन सिर्फ 08 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में फ्लॉप होने के बाद भी धवन त्रिकोणीय सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है, लेकिन मनीष पांडे ने औसत के मामले में धवन समेत बाकी सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। पांडे इस ट्राईसीरीज़ में 106.00 के औसत से रन बना रहे हैं।  

 

Trieseries runs at an average of 106, the Indian player, Dhawan is also behind :- Shikhar Dhawan is the highest run scorer in the triceries being played between India, Sri Lanka and Bangladesh. In the fourth match of the series against Sri Lanka Dhawan scored just 08 runs. Even after the flop in this match, Dhawan is the highest run scorer in the tri-series, but Manish Pandey has left behind all the other players including Dhawan in the matter of averages. Pandey is making runs in an average of 106.00 in this tricaries.

 

  1. असम ने मिजोरम के साथ सीमा विवाद को खत्म कर शांति की तरफ बढ़ाए कदम :- Image result for असम ने मिजोरम के साथ सीमा विवादअसम सरकार मिजोरम के साथ लगे सीमा पर तनाव को खत्म करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की पहल की शुरुआत करने जा रही है। राज्य संसदीय कार्य मंत्री चंद्रमोहन पटोवरी ने विधानसभा में ये बातें कहीं। उन्होंने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री सर्बानंदा सोनोवाल खुद असम-मिजोरम सीमा पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यह तनाव तब शुरु हुआ जब  छात्रों के एक समूह मिजो जिरलाई पॉल ने 27 फरवरी को असम के हेलाकांडी जिले के कचूरथल इलाके में नेशनल हाइवे-154 पर रेस्ट हाउस बनाने की कोशिश की थी। पटोवरी ने आरोप लगाया कि यह घटना राजनीतिक रुप से प्रेरित था। कहा कि इन सभी घटनाओं के पीछे राजनीतिक हित जुड़े हुए थे।

 

Assam steps to increase border dispute with Mizoram and move towards peace :- The Assam government is going to start an initiative to end the tension on the border with Mizoram and to maintain peace system. State Minister for Parliamentary Affairs Chandramohan Patowar said these things in the assembly somewhere. He also said that Chief Minister Sarbananda Sonowal is personally monitoring the situation on Assam-Mizoram border. This tension started when a group of students, Mizo Giralai Paul, tried to make a rest house on National Highway 154 in Kachurthal area of ​​Helakandi district of Assam on February 27. Patovari alleged that this incident was politically motivated. Said that political interests were linked to all these incidents.

 

  1. आधार पर बड़ी राहत, SC ने बैंक खाते और मोबाइल से लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ाई :-Image result for आधार पर बड़ी राहत आपने अभी तक अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट, मोबाइल फोन या फिर किसी और सरकारी सेवा से लिंक नहीं कराया है तो परेशान मत होइये। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आधार नंबर को विभिन्न सेवाओं के साथ लिंक कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है। आधार लिंकिंग को लेकर मंगलवार को देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई हुई। इस अहम सुनवाई के दौरान अदालत ने साफ कहा कि जब तक इस पर फैसला नहीं आ जाता तब तक विभिन्न सेवाओं के साथ आधार लिंकिंग अनिवार्य नहीं है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने कहा कि सरकार आधार लिंकिंग पर किसी को बाध्य नहीं कर सकती। हालांकि, अदालत ने ये भी कहा कि लाभकारी योजनाओं और सब्सिडी के मामलों मे आधार लिंक की समय सीमा पहले की तरह लागू रहेगी।

 

Big Relief on the basis, SC raises deadline for linking bank account and mobile :- If you have not yet linked your Aadhaar number to a bank account, mobile phone or any other government service, do not be disturbed. Actually, the Supreme Court has increased the deadline for linking Aadhaar number with various services. The hearing was done in the country’s largest court on Tuesday for base linking. During this crucial hearing, the court clearly stated that unless linking to this decision comes, base linking with various services is not mandatory. The Constitutional Bench of five Supreme Court judges, headed by Chief Justice Deepak Mishra, said that the government can not force anybody on base linking.