Committee to decide on salary, decide on your accountability

0
153

DAILY CURRENT GK

 

  1. वेतन तय करने के लिए बनेगी कमेटी, अपनी जवाबदेही भी तय करें सांसद – गत एक फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जैसे ही अपने बजट भाषण का 135वां पैरा पढ़ा। तमाम माननीयों की बांछें खिल गईं। इसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों के वेतन में इजाफे का एलान था। अगले पैरा में बात सांसदों के वेतन-भत्ते की थी। वित्त मंत्री ने 1 अप्रैल से सांसदों के वेतन-भत्ता को नए सिरे से तय करते हुए जरूरी बदलाव लाने का एलान किया। संभवत: यही इकलौता ऐसा एलान रहा होगा, जहां सत्ता और विपक्ष का अंतर खत्म हो गया हो। क्योंकि बजट भाषण के साथ ही पेश हुए वित्त विधेयक में वित्त मंत्री ने सांसदों के वेतन को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख और पेंशन को 20 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की सिफारिशों को आगे बढ़ा दिया। वैसे इस मौके पर वित्त मंत्री ने सांसदों द्वारा खुद ही खुद का वेतन तय किए जाने पर जनता की नाराजगी का जिक्र किया। संकेत दिया कि साल 2023 से संसद सदस्यों का वेतन खुद सांसद नहीं, बल्कि एक नया तंत्र तय करेगा। यकीनन बजट भाषण के 166 पैराग्राफों में से सिर्फ दो पैरा में सिमटे इस एलान के काफी मायने हैं।

 

Committee to decide on salary, decide on your accountability – As on February 1, Finance Minister Arun Jaitley read 135th paragraph of his budget speech. The lamps of all the believers were blown up. It was announced to increase the salaries of the President, Vice President and the Governor. In the next paragraph, there was talk of salaries of MPs. The Finance Minister has decided to renew the salary allowance of MPs from April 1 and make necessary changes. Perhaps this would have been the only one where the distinction between power and opposition has ended. Because in the finance bill introduced with budget speech, the Finance Minister has increased the salary of MPs from 50 thousand to one lakh and the increase of pension from 20 thousand to 25 thousand. However, on this occasion, the Finance Minister mentioned the resignation of the public on the decision of the MPs to fix their own salary. Indicated that from the year 2023, the salary of the members of the Parliament will not be a parliamentary but rather a new mechanism. Of course, in just two paragraphs out of 166 paragraphs of the budget speech, the significance of this declaration is significant.

 

  1. आयकर रिटर्न भरने पर ही मिलेगा स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा: जेटली – सरकार आयकर रिटर्न नहीं भरने वालों पर सरकार सख्ती की तैयारी में है। आने वाले दिनों में ऐसे लोगों पर शिंकजा कसा जाएगा। एक समाचार चैनल से बातचीत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह बात कही। वित्त मंत्री ने बताया कि कर कानून में बदलाव किया जाएगा। इसमें ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे रिटर्न नहीं भरने वालों को कर में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। वित्त मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून में कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। आयकर रिटर्न नहीं भरने वालों को सरकार की ओर से लागू स्टैंडर्ड डिडक्शन कर छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

 

Income tax returns will be available only after filing returns: Jaitley – The government is in dire straits for those who do not fill the income tax returns. In the days to come, such people will be punched. In a conversation with a news channel, Finance Minister Arun Jaitley said this. Finance Minister said that tax law will be changed. There will be such arrangement in which tax refunders will not get the benefit of tax exemption. The finance minister said in clear words that there will be no concession in the law. Those who do not pay income tax returns will not get the benefit of the standard deduction tax rebate from the government.

 

  1. 1 अप्रैल के बाद बेचे गए शेयर्स की कमाई पर लगेगा लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स – इक्विटी होल्डिंग्स पर केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स उस मुनाफे पर लागू होगा जिसे 1 अप्रैल 2018 के बाद शेयरों की बिक्री के जरिए हासिल किया जाएगा। यह जानकारी खुद केंद्र सरकार ने दी है। कैपिटल गेन टैक्स 1 अप्रैल से या उसके बाद शेयरों की बिक्री पर लागू होगा, लेकिन कैपिटल गेन की गणना शेयर को खरीदते समय जो उसकी कीमत थी उसमें और 31 जनवरी को बाजार में अधिकतम मूल्य में से जो भी ज्यादा होगा, उसके आधार पर की जाएगी। आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 के बजट में शेयरों की बिक्री के मुनाफे पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने की घोषणा की थी, जो कि शेयरों की बिक्री से प्राप्त किए गए मुनाफे पर लागू होगी। वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में एक अप्रैल से एक लाख रुपये से ज्यादा के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 10 फीसद का टैक्स लगाया गया है, हालांकि 31 जनवरी 2018 तक के सभी मुनाफे पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

 

Long-term capital gains tax will be on the earnings of the shares sold after April 1 – Long-term capital gain tax proposed by the Central Government on equity holdings will be applicable to the profits that will be acquired through the sale of shares after April 1, 2018. This information is given by the central government itself. Capital Gain Tax will be applicable to the sale of shares on or after April 1, but the capital gain calculated on the basis of which it was priced at the time of purchase of the stock and on January 31, the maximum value of the market will be based on the maximum . Let us tell you that Finance Minister Arun Jaitley had announced the long-term capital gains tax on the profits of the sale of shares in the budget of 2018-19, which would be applicable to the profits derived from the sale of shares. In the budget of fiscal year 2018-19, a tax of 10 per cent has been imposed on long term capital gain of more than Rs 1 lakh, from April 1, although no tax will be levied on all profits till January 31, 2018.

 

  1. IND vs SA:विराट सेना के बाद मिताली ब्रिगेड ने दिखाई धमक, 88 रनों से करारी शिकस्त – भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में लगातार 2 मैच हराकर सीरीज में बढ़त ले ली। विराट सेना के बाद आज महिला ब्रिगेड ने भी दक्षिण अफ्रीका में खेला गया पहले वनडे मैच जीत लिया है। आईसीसी विमेंस चैम्पियनशिप के तहत सोमवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 88 रनों से करारी शिकस्त दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 213 रन बनाए। भारत के लिए उनकी सलामी बल्लेबाज पूनम और स्मृति ने बढिया शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसी स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की महिला गेंदबाज अयबोंगा खाका ने पूनम राउत को आउट कर दिया। पूनम ने 19 रनों का योगदान किया।

 

IND vs SA: Mithali Brigade, after Virat Senna, threatens to hit 88 runs – Indian captain Virat Kohli’s team took the lead in the series by defeating South Africa two consecutive matches in the one-day series. After the Virat army, the women’s brigade also won the first ODI match played in South Africa. India won South Africa by 88 runs in the first one-day match played on Monday under the ICC Women’s Championship. Indian women’s cricket team captain Mithali Raj won the toss and decided to bat first The Indian team scored 213 runs for seven wickets in 50 overs. For India, his opener Poonam and Smriti gave a good start. Both of them added 55 runs for the first wicket. On this score, South African woman bowler Ayabonga Khaka dismissed Poonam Raut. Poonam contributed 19 runs.

 

  1. Box office पर पद्मावतकी बंपर कमाई जारी, जानिये अब तक कितने करोड़ कमाये – बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को रिलीज़ हुई संजय लीला भंसाली की फ़िल्म पद्मावतने धूम मचा रखी है। यह फ़िल्म लगातार अच्छे पैसे कमा रही है और गुरुवार को 11 करोड़ कमाने के बाद शुक्रवार को इस फ़िल्म ने 10 करोड़ रुपये और जुटा लिए। इस लिहाज से देश में फ़िल्म ने अब तक कुल 176. 50 करोड़ की कमाई कर ली है। इस वीकेंड पर संभवतः यह फ़िल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी! पद्मावतकी कमाई से साफ़ है कि दर्शक इसे कम से कम एक बार ज़रूर देख लेना चाहते हैं। शनिवार को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके पद्मावतकी अभी तक की कमाई का ब्यौरा दिया है। उनके मुताबिक यह फ़िल्म इस वीकेंड संजय लीला भंसाली की फ़िल्म बाजीराव मस्तानीको पछाड़ देगी। गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अभिनीत बाजीराव मस्तानीने इंडिया में 184 करोड़ रुपये के साथ दुनिया भर से 358 करोड़ रुपये कमाये थे।

 

Padmavat continues to earn bumper on the box office, know how many crores earned – Sanjay Leela Bhansali’s ‘Padmavat’, which was released on 25th January at the box office, has rocketed. The film is continuously making good money and after earning 11 crores on Thursday, the film has raised Rs 10 crores on Friday. In this regard, the film has so far earned a total of 176. 50 crores in the country. Perhaps this film will touch 200 million figure on this weekend! It is clear from the earnings of ‘Padmavat’ that the audience wants to see it at least once. On Saturday, trade analyst Taran Adarsh ​​tweeted details of ‘Padmavat’ earnings so far. According to him, this film will beat this weekend Sanjay Leela Bhansali’s film ‘Bajirao Mastani’. It is worth noting that Bajirao Mastani, starring Deepika Padukone and Ranveer Singh, had earned Rs 358 crores from around the world in India with Rs 184 crores.

 

  1. अरबपति कारोबारी नीरव मोदी पर कसा सीबीआइ का शिकंजा – हीरा और आभूषण कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआइ का शिकंजा कस गया है। पंजाब नेशनल बैंक से 280 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआइ नीरव मोदी, उसकी पत्नी, भाई और कारोबारी सहयोगी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। इस मामले में पीएनबी के 13 अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। सीबीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीएनबी की शिकायत की प्रारंभिक जांच के दौरान मिले अहम सबूतों के आधार पर नीरव मोदी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। उनके अनुसार बैंक से शिकायत मिलने के बाद सीबीआइ ने तीन और चार फरवरी को नीरव मोदी और आरोपी अधिकारियों के 21 ठिकानों पर छापा मारा था। छापे दौरान सीबीआइ को पीएनबी से बायर्स लोन लेने के मामले में बड़े पैमाने पर धांधली के सबूत मिले थे।

 

CBI scandal over billionaire businessman Neerav Modi – The scandal of the CBI against diamond and jewelery trader Neerav Modi has been tightened. In the case of fraud of Rs 280 crore from Punjab National Bank, CBI has registered an FIR against Neerav Modi, his wife, brother and business associate. In this case, 13 officials of PNB have also been named as accused. A senior CBI official said that FIR has been lodged against Neerav Modi on the basis of important evidence found during the initial investigation of PNB’s complaint. According to him, after receiving the complaint from the bank, the CBI had raided the 21 locations of Nirav Modi and the accused officials on February 3 and 4. During the raids, the CBI had received massive evidence of rigging in the case of taking bribery loan from PNB.

 

  1. पुराने रेलवे ट्रैक बदलने से रेल दुर्घटनाओं में आ रही है कमी – पुराने रेलवे ट्रैकों को बदलने और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंगों को खत्म करने का काम पूरी रफ्तार से जारी है। इसी के चलते रेल दुर्घटनाओं में खासी कमी दर्ज की गई है। संरक्षा से जुड़े रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुराने ट्रैकों को बदलना रेलवे की प्राथमिकता है और अब इसके परिणाम दिखने भी लगे हैं। पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रैक बदलने के कार्य को प्राथमिकता में रखा था और सभी अधिकारियों को इस कार्य में कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया था। यहां तक कि ट्रैक बदलने के कार्य की वजह से कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाना पड़ रहा है, जिसके कारण वे विलंब से चल रही हैं। इस पर उक्त अधिकारी ने कहा, ‘कभी नहीं से देरी भली। यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए संरक्षा बढ़ाने के लिए थोड़े बहुत विलंब को सहन किया जा सकता है।

 

Changes in old railway tracks are coming down in rail accidents – The task of changing the old railway tracks and eliminating unmanned railway crossings is going on at full speed. This has led to a considerable reduction in rail accidents.A senior official of Railway Ministry attached to Safety said that changing the old tracks is a priority of the Railways and now its results are also visible. After assuming office last year, Railway Minister Piyush Goyal had put the work of changing track in priority and directed all officers to not compromise in this work.Even due to the change of track, many trains have to change their route, due to which they are running late. On this, the said officer said, ‘never delayed by the time. The safety of passengers is most important to us. Therefore, a lot of delay can be tolerated to increase the safety. ‘

SHARE
Previous articleVOCAB OF THE DAY
Next articleAPTITUDE QUIZ 58