current affair

0
88
  •  जिस देश को 07 मई 2019 को फिर से अंतर-सरकारी मंच आर्कटिक परिषद का पर्यवेक्षक चुना गया है-भारत
  •  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अमेरिका और जिस देश के बीच हालिया तनाव की स्थिति को दुनिया की अर्थव्यस्था के लिए खतरनाक बताया है-चीन
  •  वह मंत्रालय जिसने भारतीय मूल के उन लोगों की ‘काली सूची’ को समाप्त कर दिया है जिन्होंने भारत में कथित उत्पीड़न की याचिका के तहत विदेश में शरण ली थी- गृह मंत्रालय
  •  भारतीय नौसेना का अग्रणी मिसाइल विध्वसंक ‘आईएनएस रंजीत’ जितने साल तक सेवा देने के बाद 06 मई 2019 को सेवामुक्त हो गया-36 साल
  •  वह देश जिसने एच1-बी वीजा के लिए आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है- अमेरिका
  •  इस दिन प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है –08 मई
  •  वह खिलाड़ी जिसकी आत्मकथा का नाम गेम-चेंजर है –शाहिद अफरीदी
  •  इन्होने हाल ही में पनामा के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में जीत दर्ज की है – लॉरेंटिनो कोर्टिजो
  •  वह टैंक जो रात को सटीक निशाना लगा सकता है तथा इसे रूस से ख़रीदा जा रहा है- टी-90 भीष्म
  •  भारत के विभाजन का इतिहास लिखने वाले सिख विद्वान जिनका हाल ही में निधन हो गया –किरपाल सिंह
  •  अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के साथ चल रही व्यापार वार्ता की धीमी प्रगति से हताश होकर इसी सप्ताह से दो सौ अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाने का विचार कर रहा है- चीन
  •  सुप्रीम कोर्ट ने 07 मई 2019 को वीवीपैट (VVPAT) पर जितने विपक्षी दलों की याचिका खारिज कर दी है-21
  •  विश्व अस्थमा दिवस 2019 का थीम है- स्टॉप फॉर अस्थमा
  •  भारतीय डेरी ब्रैंड अमूल ने 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले 2019 क्रिकेट विश्प कप के लिए आधिकारिक प्रायोजक (स्पॉन्सर) के रूप में जिस क्रिकेट टीम के साथ करार किया है- अफगानिस्तान क्रिकेट टीम
  •  विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने दुनिया भर में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए जितने नए पुरस्कार श्रेणियों की घोषणा की है-दो
  •  वह उच्च न्यायालय जिसने ‘ज़ीरो पेंडेंसी’ नामक पायलट प्रोजेक्ट आरंभ किया है –दिल्ली उच्च न्यायालय
  •  भारतीय नौसेना ने स्कॉलर्पिन वर्ग में जिस चौथी पनडुब्बीक का हाल ही में उद्घाटन किया है उसका नाम है –वेला
  •  वह देश जहां जी-7 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा –फ्रांस
  •  यह राजनेता हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पछाड़ते हुए विश्व में दूसरा सबसे अधिक ट्विटर फॉलोअर वाला शख्स बना है –नरेंद्र मोदी
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा को कितनी राशि बतौर सहायता देने की घोषणा की –1,000 करोड़ रुपये
  •  17वीं लोकसभा के पाचवें चरण के लिए 06 मई 2019 को जितने लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है-51
  •  वह देश जिसने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया- उत्तर कोरिया
  •  वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के 50 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में जितने पायदान पर है-23वें
  •  वह देश जिसने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैश्विक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया है- भारत
  •  जिस देश के वायुसेना के जनरल टॉड वाल्टर्स को नाटो मिलिट्री अलायन्स का सर्वोच्च सैन्य अधिकारी नियुक्त किया गया है- अमेरिका
  •  ई-गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड ने उन्नत भारत अभियान के तहत इस शिक्षण संस्थान के साथ समझौता किया है – आईआईटी कानपुर
  •  वह प्राइवेट कम्पनी जिसने अंतरराष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के लिए कार्गो विमान लॉन्च किया है –स्पेसएक्स
  •  इन्हें हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने अपने बोर्ड में पहली बार स्वतंत्र महिला निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है –जयश्री व्यास
  •  वह देश जिसने विश्व में सबसे पहले जलवायु आपातकाल घोषित किया है – ब्रिटेन
  •  वह देश जहां 4500 वर्ष पुरानी दो गुंबदों की खोज की गई है जिसमें अवशेष एवं कुछ पुरातन कलाकृतियां प्राप्त हुई हैं –मिस्र