CURRENT AFFAIRS

0
101
  •  संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के मुताबिक, युद्ध, जलवायु आपदाओं जैसे कारणों से पैदा हुए खाद्य संकट के चलते पिछले वर्ष दुनिया के जितने देशों के करीब 11.13 करोड़ लोगों को घोर भुखमरी का सामना करना पड़ा – 53
  •  गृह मंत्रालय ने साल 2018 का दिल्ली का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन जिसे घोषित किया है –कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन
  •  वह देश जिसके राष्ट्रपति अब्दुलअज़ीज़ बूतेफ़्लीका ने 20 वर्षों के शासन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है –अल्जीरिया
  •  चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में राफेल डील पर जिस भाषा में लिखी गई किताब ‘नट्टई उलुक्कम राफेल’ के लॉन्च पर रोक लगा दी –तमिल
  •  सेना द्वारा सिंधु नदी पर 40 दिन में बनाए गये 260 फुट लम्बे लोहे के सस्पेंशन पुल का नाम है – मैत्री ब्रिज
  •  वह रिपोर्ट जिसके अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से 2017 में 50 लाख लोगों की मौत हुई है –स्टेट ऑफ़ द एयर-2019
  •  संयुक्त राष्ट्र द्वारा इन्हें हाल ही में म्यांमार के लिए स्वतंत्र जांच प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है – निकोलस कौमजियान
  •  सऊदी अरब की कम्पनी जो विश्व की एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कम्पनी बन गई है – सऊदी आरामको
  •  वह देश जिसने सीआरपीएफ कैंप पर हमले के साजिशकर्ता निसार अहमद को भारत को सौंप दिया है – यूएई
  •  20 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर ने 31 मार्च को फाइनल में जॉन इसनर को हराकर जितनी बार मियामी ओपन और करियर का 101वां सिंगल्स खिताब जीत लिया-चौथी बार
  •  विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-02 अप्रैल
  •  सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ की याचिका को खारिज करते हुए जिस हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया गया था-केरल हाईकोर्ट
  •  वह राज्य जिसकी कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया-ओडिशा
  •  वह टीम जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर हैभारत
  •  उन तीन देशों को इस नाम से जाना जाता है जिनकी वित्तीय सहायता को हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने रोक दिया है –नॉर्दन ट्रायंगल
  •  वह देश जिसमें हुए आम चुनावों के दौरान वह विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश बना – एस्टोनिया
  •  भारत का वह राज्य जहां ज़हर मिले हुए आहार खाने से तीन लुप्तप्राय प्रजातियों के लगभग 37 गिद्धों की मौत हो गई है – असम
  •  भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतने रेडियो स्टेशनों के साथ मिलकर काम शुरू किया गया है –150
  •  वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में माइंड द गैप – स्टेट ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट नामक रिपोर्ट जारी की है – ऑक्सफैम
  •  वह देश जिसने हाल ही में सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया है – दक्षिण कोरिया
  •  दिल्ली सरकार की स्कूल शिक्षक का नाम जिन्हें हाल ही में मार्था फेलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – मनु गुलाटी
  •  पाकिस्तान ने इन्हें हाल ही में अपना नया विदेश सचिव नियुक्त किया है – सोहेल महमूद
  •  वह बैंक जिसमें हाल ही में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कर दिया गया है – बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  •  ‘हादसे और आपहुदरी’ नामक आत्मकथा की लेखिका का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया-रमणिका गुप्ता
  •  वह हवाई अड्डा जिसे स्काईट्रैक्स द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का ख़िताब दिया गया – चांगी एयरपोर्ट