CURRENT AFFAIRS

0
75

 

  •  20 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर ने 31 मार्च को फाइनल में जॉन इसनर को हराकर जितनी बार मियामी ओपन और करियर का 101वां सिंगल्स खिताब जीत लिया-चौथी बार
  • विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस जिस दिन को मनाया जाता है02 अप्रैल
  • सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ की याचिका को खारिज करते हुए जिस हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया गया था-केरल हाईकोर्ट
  • वह राज्य जिसकी कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया-ओडिशा
  • वह टीम जो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर हैभारत
  • उन तीन देशों को इस नाम से जाना जाता है जिनकी वित्तीय सहायता को हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने रोक दिया है –नॉर्दन ट्रायंगल
  • वह देश जिसमें हुए आम चुनावों के दौरान वह विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश बना – एस्टोनिया
  • भारत का वह राज्य जहां ज़हर मिले हुए आहार खाने से तीन लुप्तप्राय प्रजातियों के लगभग 37 गिद्धों की मौत हो गई है – असम
  • भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतने रेडियो स्टेशनों के साथ मिलकर काम शुरू किया गया है –150
  •  चीन और जिस देश ने अंतरिक्ष में संभावनाएं तलाशने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं-पाकिस्तान
  •  वह खिलाड़ी जिसने 29 अप्रैल 2019 को टेबल टेनिस विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने-जी साथियान
  •  जिस देश ने धमाकों के बाद सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटाया है-श्रीलंका
  •  वह मंत्रालय जिसने एक आरटीआई के जवाब में बताया है कि साल 2009 से जनवरी 2019 तक नक्सल-रोधी अभियानों में सुरक्षाबलों के 1,125 जवान शहीद हुए-गृह मंत्रालय
  •  वह आईआईटी जिसके अनुसंधानकर्ताओं ने भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम विकसित किया-आईआईटी मद्रास
  •  वह बैंक जिसने हाल ही में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन कार लोन की शुरुआत की है – एसबीआई
  •  वह मुस्लिम बहुल देश जिसने हाल ही में हिंदू पिता, मुस्लिम मां की बेटी को जन्म प्रमाणपत्र दिया है – यूएई
  •  वह देश जहां 15,600 वर्ष पुराना मानव पैर का निशान खोजा गया है – चिली
  •  नेपाल द्वारा माउंट एवरेस्ट से हटाये गये कचरे की मात्रा है – 3000 किलोग्राम
  •  वह राज्य जहां बोधिसत्वा की 1700 वर्ष पुरानी मूर्ति की खोज की गई है-तेलंगाना
  •  श्रीलंका सरकार ने कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों के बाद जिस कपड़ों पर प्रतिबंध लगा दिया है-बुर्का
  •  भारतीय रेसलिंग फेडरेशन ने रेसलर विनेश फोगाट और जिस रेसलर को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की है-बजरंग पूनिया
  •  जिस देश की क्लेयर पोलोसॉक पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बन गई हैं-ऑस्ट्रेलिया
  •  वह देश जिसने भारत को बौद्धिक संपदा (आईपी) अधिकारों के उल्लंघन के लिए ऐसे देशों की सूची में रखा है, जिनकी वह इस मामले में प्राथमिकता के साथ निगरानी करेगा-अमेरिका
  •  भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) महात्मा गांधी सीरीज के जितने रुपए के नए नोट को जल्द ही जारी करने की घोषणा की-20 रुपये
  •  बीसीसीआई द्वारा अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किये गये खिलाड़ियों की संख्या –चार
  •  वह कार निर्माता कम्पनी जिसने 1 अप्रैल 2020 से डीज़ल कारों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है –मारुति सुज़ुकी इंडिया
  •  ओड़िशा में चक्रवाती तूफ़ान का नाम जिसके बारे में हाल ही में चेतावनी जारी की गई है – फानी
  •  वह राज्य जिसमें लोकसभा चुनावों के दौरान चौथे चरण में सबसे अधिक सीटों पर वोटिंग हो रही है –महाराष्ट्र
  •  वह कम्पनी जिसने किसानों पर FC5 आलू उगाने पर केस दर्ज किया है –पेप्सिको