CURRENT AFFAIRS

0
76
  • हाल ही में केंद्र सरकार ने जिसके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 1 वर्ष, 7 महीने और 13 दिनों की अवधि के लिए बढ़ा दिया है- मुरलीधर पांडे
  • भारतीय फुटबॉल की ‘आवाज’ के नाम से पहचाने जाने वाले जिस खिलाड़ी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया- नोवी कपाड़िया
  • जिस राज्य सरकार ने वैश्विक फिनटेक हब बनने हेतु एक फिनटेक गवर्निंग काउंसिल (FinTech Governing Council) का गठन किया है- तमिलनाडु
  • जिस बॉलीवुड अभिनेता को महाराष्ट्र का कोविड-वैक्सीन एंबेसडर बनाया गया है- सलमान खान
  • जापान के प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में अपने देश में जितने बिलियन के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है- 490 बिलियन
  • भारत के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट का उद्घाटन 18 नवंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिस नेता ने किया था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- वीर चक्र
  • हाल ही में बैडमिंटन विश्व महासंघ ने जिसे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है- प्रकाश पादुकोण
  • वायु गुणवत्ता ट्रैकर “IQAir” के अनुसार, वायु प्रदूषण से प्रतिवर्ष जितने लाख लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है- लगभग 70 लाख  
  • हाल ही में भारत और जिस देश ने चार साल के बाद व्यापार नीति मंच  (Trade Policy Forum) को पुनर्जीवित करने के लिए सहमत हुए हैं- अमेरिका
  • जिस देश ने 22 नवंबर 2021 को अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (यूके) नामक नए रक्षा गठबंधनों के साथ एक पनडुब्बी समझौते पर हस्ताक्षर किए- ऑस्ट्रेलिया
  • वह देश जिसने हाल ही में ‘लॉन्ग मार्च 4बी’ रॉकेट से अपना तीसरा ‘गाओफेन-11(03)’ रिकोनिसेंस उपग्रह लॉन्च किया है- चीन
  • स्वीडन की जिस पहली महिला प्रधानमंत्री को पद संभालने के कुछ ही घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा- मेगडालेना एंडरसन
  • वह राज्य जिसने तीन राजधानी वाले विधेयक को निरस्त करने की घोषणा की है- आंध्र प्रदेश
  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence against Women) जिस दिन मनाया जाता है-25 नवंबर
  • बिडेन प्रशासन ने लोकतंत्र के शिखर सम्मेलन में ताइवान को आमंत्रित किया है, यह शिखर सम्मेलन अमेरिका में जब आयोजित किया जाएगा-09 और 10 दिसंबर, 2021
  • अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ‘इंटरपोल’ ने यूएई के जिस मेजर जनरल को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है- अहमद नसीर अल रायसी
  • साहित्य अकादमी अवार्ड विजेता जिस प्रसिद्ध असमी कवि का 69 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- सनंत तांती
  • बांग्लादेश के जिस क्रिकेटर एवं टी-20 कप्तान ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- महमूदुल्लाह रियाद
  • भारत, मालदीव और जिस देश ने द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’ के 15वें संस्करण का मालदीव में आयोजन किया- श्रीलंका
  • राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) जिस दिन मनाया जाता है-26 नवंबर
  • हाल ही में जिस देश ने आम जनता के लेदर कोट पहनने पर व इसकी बिक्री पर रोक लगा दी है- उत्तर कोरिया
  • जिस एजेंसी ने अभी हाल ही में यह खुलासा किया है कि, ईरान के साथ परमाणु वार्ता में ‘कोई प्रगति नहीं’ हुई है- अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी
  • भारत में प्रत्यायन योजना के ई-पोर्टल का शुभारंभ जिस दिनांक को हुआ है-23 नवंबर 2021
  • पाकिस्तान ने अमेरिका में अपना नया राजदूत जिसे नियुक्त करने की घोषणा की है- मसूद खान
  • मध्य प्रदेश सरकार ने पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- टंट्या मामा
  • सूडान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- बीएस मुबारक
  • जिस राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ ‘समुद्री राज्य का पुरस्कार’ प्रदान किया गया है- आंध्र प्रदेश
  • रक्षा मंत्रालय ने रूस के साथ जितने हजार करोड़ रुपये के एके-203 असॉल्ट राइफल सौदे को मंजूरी दे दी है- हजार करोड़ रुपये
  • यूएई के साथ जिन दो अन्य देशों ने जलवायु संकट से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर अपनी सहमति जताई है- जॉर्डन और इजराइल 
  • नासा का लेजर संचार रिले प्रदर्शन (LCRD) जिस तारीख को लॉन्च किया जाएगा -04 दिसंबर, 2021
  • केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन के लिए जिन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है- भारत गौरव ट्रेन
  • विश्व टेलीविजन दिवस (World Television Day) जिस दिन मनाया जाता है -21 नवंबर
  • हाल ही में जिस आईएनएस को औपचारिक रूप से भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है- आईएनएस विशाखापत्तनम
  • इंडियन पुलिस फाउंडेशन (IPF) द्वारा किये गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार, जिस राज्य की पुलिस ने सभी राज्यों की तुलना में सबसे कम स्कोर किया है- बिहार और उत्तर प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश में राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार की जिस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण के लिए पर्यावरण मंजूरी दी है- गंगा एक्सप्रेसवे
  • जिस समाजसेवी संस्था को साल 2021 के ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ के लिए चुना गया है- प्रथम
  • हाल ही में जिस टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार जीत लिया है- तमिलनाडु
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जिसको आईसीसी का स्थायी सीईओ नियुक्त किया है- ज्योफ एलार्डिस
  • वर्ष 2021 में भारत को प्रेषण (Remittance) में जितने बिलियन डॉलर की राशि प्राप्त हुई है -87 बिलियन