CURRENT AFFAIRS

0
107
  • आय के वितरण के मामले में दुनिया के सबसे असमान राष्ट्रों में भारत शामिल है. भारत की  शीर्ष 1% आबादी के पास है राष्ट्रीय आय का जितना हिस्सा है-22%
  • भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने जिस तारीख को “वर्टिकल लॉन्च-शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल” का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है-07 दिसंबर, 2021
  • अमेरिका के बाद जिस देश ने चीन के बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक का राजनयिक वहिष्कार करने की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया एवं कनाडा
  • केंद्र सरकार ने उत्तराखंड और जिस राज्य में परियोजनाओं के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ 2,074 करोड़ रुपये के दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- तमिलनाडु
  • अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस (International Anti Corruption Day) जिस दिन मनाया जाता है-दिसंबर
  • बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह जिसे वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है- रोहित शर्मा
  • दूरसंचार विभाग (डॉट) ने हाल ही में सभी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से एक व्यक्ति को अधिकतम जितने सिम से अधिक जारी न जारी करने का आदेश दिया है-सिम
  • भारत की झिली डालाबेहड़ा ने हाल ही में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में जो पदक जीता है- रजत पदक
  • भारत सरकार की नई मंजिल योजना जिस आयु वर्ग के अल्पसंख्यक युवाओं पर केंद्रित है- 17 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के अल्पसंख्यक युवा
  • ब्रिटेन के एक अध्ययन के मुताबिक, फाइजर, एस्ट्रा Z कोविड-19 शॉट्स को जिस वैक्सीन डोज़ के साथ मिलाने से बेहतर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया मिल सकती है- मॉडर्ना
  • फिक्की के अगले अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- संजीव मेहता
  • महिला टेनिस एसोसिएशन ने जिस खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवार्ड प्रदान किया है- एमा रादुकानू
  • भारत के जिस पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (IDEA) के सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है- सुनील अरोड़ा
  • नासा ने जिस भारतीय मूल के डॉक्टर को अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना है- अनिल मेनन
  • अरब देशों को फूड एक्सपोर्ट यानी खाने-पीने के सामान निर्यात के मामले में साल 2020 में जो देश पहले स्थान पर पहुंच गया है- भारत
  • 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जिसने जीता है- नीलमणि फूकन जूनियर
  • हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने 214 मिलियन (पूर्व ट्राइसिक युग) वर्ष पूर्व जिस स्थान पर निवास करने वाली पहली डायनासोर प्रजाति की खोज की है- ग्रीनलैंड
  • हाल ही में श्रीलंका और जिस देश ने श्रीलंका के आर्थिक संकट को कम करने में मदद हेतु खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा करने हेतु चार सूत्री रणनीति पर सहमति व्यक्त की है- भारत
  • भारत के जिस राज्य ने सबसे पहले कोरोना वायरस के टीके की दूसरी खुराक सहित सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है- हिमाचल प्रदेश
  • भारत के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 03 दिसंबर तक जितने करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किये गये हैं- 03 करोड़ से अधिक 
  • अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) जिस दिन मनाया जाता है- दिसंबर
  • सरकार ने हाल ही में जिस जगह में पारंपरिक ‘नमदा शिल्प’ को पुनर्जीवित करने और बढ़ावा देने के लिये एक पायलट परियोजना शुरू की है- जम्मूकश्मीर
  • विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) जिस दिन मनाया जाता है- दिसंबर
  • श्रम और रोज़गार मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) पेंशन योजना के तहत लगभग जितने लाख असंगठित श्रमिकों (Unorganised Workers) का पंजीकरण किया गया है- 46 लाख
  • अभी हाल ही में जिस देश के प्रधानमंत्री ने अमेरिका से ईरान के साथ परमाणु वार्ता रोकने की अपील की है- इजराइल
  • भारत के हवाई अड्डों में जिस वर्ष से फेस रिकग्निशन स्कैनिंग शुरू हो जायेगी- वर्ष, 2022
  • विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) जिस दिन मनाया जाता है -5 दिसंबर
  • भारत और जिस देश के बीच हाल ही में एकुवेरिन अभ्यास (Exercise Ekuverin) आयोजित किया गया- मालदीव
  • महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Diwas) जिस दिन मनाया जाता है- दिसंबर
  • हाल ही में जिस देश ने जूनियर हॉकी विश्व कप 2021 जीत लिया है- अर्जेंटीना
  • केंद्र सरकार ने जिस राज्य में रूस के सहयोग से 5 लाख एके-203 असॉल्ट राइफलों के निर्माण को मंजूरी दे दी है- उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में न्यूजीलैंड के जिस बॉलर ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं- एजाज पटेल
  • इंडियन कैबिनेट ने अभी हाल ही में केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना को मंजूरी दी है. इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत जितनी है-44,605 करोड़ रुपये
  • एशिया पावर इंडेक्स 2021 में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है- चौथा
  • हाल ही में भारतीय हॉकी टीम के जिस सदस्य को यूपी सरकार ने पुलिस में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर नियुक्त किया है- ललित कुमार उपाध्याय
  • केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने जितने करोड़ रुपये की 23 नई अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली परियोजनाओं को मंजूरी दी-15,893 करोड़ रुपये
  • मानव अधिकार दिवस (Human Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 दिसंबर
  • डीजीसीए (DGCA) ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 जनवरी 2022
  • जिस संस्था ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है- संयुक्त राष्ट्र महासभा
  • भारत और एशियन डेवलपमेंट बैंक ने अभी हाल ही में भारत के जिन दो राज्यों की परियोजनाओं के लिए समझौते किये हैं- उत्तराखंड और तमिलनाडु