CURRENT AFFAIRS

0
90
  • वह एयरपोर्ट जो जल्द ही देश का चार रनवे वाला पहला एयरपोर्ट बन जायेगा- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
  • डेटा एनालिटिक्स कंपनी YouGov के एक सर्वे के मुताबिक विश्व के 20 सबसे प्रशंसनीय व्यक्तियों में जिसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा
  • सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने जिस राज्य के सिम्हाद्री में ‘एकल ईंधन-सेल आधारित हरित हाइड्रोजन माइक्रो-ग्रिड’ परियोजना की शुरुआत की है- आंध्र प्रदेश
  • केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) स्कीम के लिए जितने करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है-76,000 करोड़ रुपये
  • भारत में विजय दिवस (Vijay Diwas) प्रतिवर्ष जिस दिन मनाया जाता है-16 दिसंबर
  • हाल ही में ‘चीफ आफ स्टाफ कमेटी’ के चेयरमैन का पदभार जिसने संभाला लिया है- जनरल एमएम नरवणे
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विवाह के लिए महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से बढ़ाकर जितने वर्ष रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-21 वर्ष
  • हाल ही में जिस देश के दिग्गज फुटबॉलर सर्जियो एगुएरो ने सिर्फ 33 साल की उम्र में फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है- अर्जेंटीना
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिसे अपना नया कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है- फैसल हसनैन
  • भारतीय खेल पत्रकार महासंघ ने प्रतिष्ठित एसजेएफआई पुरस्कार जिसे देने की घोषणा की है- सुनील गावस्कर
  • एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए आर्थिक वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने के अनुमान लगाया है-9.7 प्रतिशत
  • हाल ही में जिस खिलाड़ी ने अबू धाबी ग्रां प्री में लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला “फॉर्मूला वन विश्व खिताब” जीता है- मैक्स वेरस्टैपेन
  • ग्लोबल हेल्थ सिक्योरिटी इंडेक्स 2021 में जो देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- अमेरिका
  • फ्रांस की दिग्गज कंपनी शनैल ने भारतीय मूल की जिस महिला को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है- लीना नायर
  • टाइम पत्रिका ने अमेरिका की जिस जिमनास्ट को सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है- सिमोन बाइल्स
  • निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आशु सुयश को जितने साल के लिए बैंक का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है- पांच साल
  • आईसीसी की तरफ से नवंबर 2021 माह का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द मंथ) जिसे चुना गया है- डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  • राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जिसने (81 किलो भारवर्ग) जीत लिया है- अजय सिंह
  • वह देश जिसने वर्ष 2027 तक अपने देश को पूर्ण रूप से धूम्रपान मुक्त देश बनाने की घोषणा की है- न्यूजीलैंड
  • हाल ही में जिस प्रोफेसर को विकासशील देशों के युवा गणितज्ञों के लिये रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- नीना गुप्ता
  • टाइम मैगजीन ने जिसे “टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2021” अवार्ड से सम्मानित किया है- एलन मस्क
  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) जिस दिन मनाया जाता है- 14 दिसंबर
  • वह देश जिसने 13 दिसंबर 2021 को पर्यावरण सुधार के सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में प्रस्तुत संकल्प के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है- भारत
  • उत्तराखंड विधानसभा के जिस पूर्व अध्यक्ष और 8 बार के विधायक का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- हरबंस कपूर
  • ऑस्ट्रेलिया के जिस ऑफ स्पिनर ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के 400 विकेट पूरे कर लिए हैं- नाथन लियोन
  • अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) जिस दिन मनाया जाता है- 12 दिसंबर
  • नीति आयोग ने जम्मू-कश्मीर में जितने अटल टिंकरिंग लैब (ATL) स्थापित करने की योजना बनाई है- 1000
  • विश्व प्रसिद्ध गॉथिक उपन्यास ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ की जिस लेखिका का हाल ही में 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया- ऐनी राइस
  • मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जिस भारतीय ने जीत लिया है- हरनाज कौर संधू
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना (Milk Price Incentive Scheme)’ शुरू की है- उत्तराखंड
  • संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का नया प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है- कैथरीन रसेल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस राज्य के बलरामपुर जिले में 9,802 करोड़ रुपये की सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया- उत्तर प्रदेश
  • जिस भारतीय शूटर को 2021 पैरालंपिक पुरस्कारों में ‘सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण’ सम्मान दिया गया- अवनि लेखरा
  • राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जिसने 8 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है- पूर्णिमा पांडे
  • हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चार देशों के सैटेलाइट लॉन्च करने के साथ जितने समझौते किए हैं- छह
  • भारत, ईरान और जिस देश ने 14 दिसंबर 2021 को चाबहार बंदरगाह (Chabahar Port) के संयुक्त उपयोग पर बातचीत की- उज्बेकिस्तान
  • केंद्र सरकार के अनुसार भारत की मौजूदा परमाणु ऊर्जा क्षमता (Nuclear Power Capacity) जितने मेगावाट है-6,780 मेगावाट
  • हाल ही में जिस देश की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नगदग पेल जी खोरलो’ से सम्मानित करने का फैसला किया है- भूटान
  • इंग्लैंड का वह खिलाड़ी जो 150 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं- स्टुअर्ट ब्रॉड
  • मेट्रोमैन के नाम से पहचाने जाने वाले जिस शख्स ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है- ई श्रीधरन