CURRENT AFFAIRS

0
48
  • आयुध निर्माण दिवस (Ordnance Factories’ Day) हर साल जिस तारीख को मनाया जाता है-18 मार्च
  • हाल ही में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जिसने जीता है- कैरोलिना बिलाव्स्का
  • जिस देश ने वर्ष 2021 में अपनी संचयी स्थापित क्षमता में रिकॉर्ड 10 गीगावाट (GW) सौर ऊर्जा की वृद्धि की- भारत
  • हाल ही में जिस मंत्रालय द्वारा डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission- DOM) लॉन्च किया गया है- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
  • हाल ही में जिस देश द्वारा यूक्रेन के लिये 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की गई है- अमेरिका
  • विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) हर साल जिस तारीख को मनाया जाता है-20 मार्च
  • अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 2022 (International Day of Happiness 2022) की थीम यह है- Keep Calm, Stay Wise and Be Kind
  • हाल ही में भारत और जिस देश के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- जापान
  • वह बैंक जिसने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साझेदारी की- ICICI बैंक
  • हाल ही में जिस देश ने यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष में पहली बार हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया- रूस
  • हाल ही में जिस राज्य के भरतपुर ज़िले के ‘केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान’ में अफ्रीका की ‘बोमा तकनीक’ का प्रयोग किया गया- राजस्थान
  • ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ जितने रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं-8,000 रन
  • 1987 में ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट (जिफ) बनाने वाले जिसका 74-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- स्टीफन विल्हाइट
  • विश्व टीबी दिवस (World TB Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 मार्च
  • बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जिस प्रसिद्ध अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया है- अभिषेक चटर्जी
  • नासा ने पृथ्वी के सौर मंडल के बाहर जितने नए ग्रहों की खोज की है-65
  • पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार जिस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली- उत्तराखंड
  • भारत ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष में जितने अरब डॉलर का माल निर्यात लक्ष्य हासिल किया-400 अरब डॉलर
  • प्रतिवर्ष जिस तारीख को गुलामी एवं ट्रान्सअटलांटिक स्लेव ट्रेड के पीड़ितों की याद का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Remembrance of the Victims of Slavery and the Transatlantic Slave Trade) मनाया जाता है-25 मार्च
  • डीआरडीओ द्वारा 23 मार्च 2022 को सतह से सतह पर मार करने वाली जिस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया- ब्रह्मोस
  • जिस देश के प्रसिद्ध गणितज्ञ डेनिस पार्नेल सुलिवन ने ‘एबेल पुरस्कार 2022’ जीत लिया है- अमेरिका
  • जिस टीम ने महिला विश्व कप 2022 सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है- ऑस्ट्रेलिया
  • असम राइफल्स का स्थापना दिवस (Raising Day of Assam Rifles) जिस तारीख को मनाया जाता है-24 मार्च
  • चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का नया कप्तान जिसे नियुक्त किया गया– रविंद्र जडेजा
  • ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 8,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं- स्टीव स्मिथ
  • भारतीय मूल की जिस कंपनी ने फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) की स्पॉन्सरशिप हासिल कर ली है- Byju’s
  • जिस राज्य द्वारा 22 मार्च 2022 को अपना 110वाँ स्थापना दिवस मनाया गया- बिहार
  • World Air Quality Report के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित देश जो है- बांग्लादेश
  • विश्व मौसम विज्ञान दिवस (World Meteorological Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 मार्च
  • केंद्र सरकार के अनुसार, भगोड़े विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से अब तक जितने करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की गई है-19,111.20 करोड़ रुपये
  • विश्व जल दिवस (World Water Day) जिस दिन मनाया जाता है-22 मार्च
  • एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ने मात्र 25 साल की उम्र में जिस खेल से संन्यास लेकर पूरी दुनिया को चौंकाया दिया है- टेनिस
  • हाल ही में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के जिस चिकित्सक को व्हाइट हाउस का नया कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक नियुक्त किया गया है- आशीष झा
  • हाल ही में जिस राज्य की विधानसभा पेपरलेस कार्यप्रणाली को अपनाने हेतु नेशनल ई-विद्या एप्लीकेशन कार्यक्रम को लागू कर देश की पहली राज्य विधानसभा बन गई है- नगालैंड
  • उत्तराखंड में जिसने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है- पुष्कर सिंह धामी
  • बीसीसीआई सचिव जय शाह का एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. वे अब जिस साल तक एसीसी के अध्यक्ष बने रहेंगे- साल 2024
  • हर साल अंतरराष्ट्रीय वन दिवस (International Day of Forests) जिस दिन मनाया जाता है-21 मार्च
  • पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- कुलतार सिंह संधवां
  • भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को हाल ही में मरणोपरांत जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- पद्म विभूषण
  • कल्पना चावला की जयंती जब मनाई जाती है-17 मार्च
  • जिस देश में 16 मार्च को 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था- जापान
  • जिस भारतीय महिला तेज़ गेंदबाज़ 200 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं- झूलन गोस्वामी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि जापान अगले 5 वर्षों में भारत में अपने निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर जितने लाख करोड़ रुपये कर देगा-3.2 लाख करोड़ रुपये