CURRENT AFFAIRS

0
52
  •    केंद्र सरकार का प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) जिसे नियुक्त किया गया है-अजय कुमार सूद
  •    अंग्रेजी भाषा दिवस (English Language Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 अप्रैल
  •    विश्व मलेरिया दिवस 2022 (World Malaria Day 2022) की थीम यह है-Harness innovation to reduce the malaria disease burden and save lives
  •    जिस देश ने रूस और सीरिया के बीच रूसी नागरिक और सैन्य उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया-तुर्की
  •    विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) जिस दिन मनाया जाता है-25 अप्रैल
  •    हाल ही में प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से जिसे सम्मानित किया गया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  •    केंद्र सरकार ने जिस अर्थशास्त्री को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया-सुमन बेरी
  •    हर साल ऑस्ट्रेलिया और जिस देश में 25 अप्रैल को एन्जैक दिवस (Anzac Day) मनाया जाता है-न्यूजीलैंड
  •    फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वर्स्टापेन ने जिस देश में एमिलिया-रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स ख़िताब जीता है-इटली
  •    जिस देश के आंद्रे रूबलेफ ने सर्बिया ओपन टेनिस प्रतियोगिता का सिंगल्स खिताब जीत लिया है-रूस
  •    हाल ही में चीन और जिस द्वीप के बीच एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं-सोलोमन द्वीप
  •    केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों की संख्या बढाकर जितने हजार करने का लक्ष्य तय किया है-10 हजार
  •    हाल ही में जिस देश में बर्ड फ्लू के एच3एन8 (H3N8) स्ट्रेन के साथ पहला मानव संक्रमण दर्ज किया गया है-चीन
  •    हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया-गुजरात
  •    दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जिस सोशल मीडिया कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है-ट्विटर
  •    राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 अप्रैल
  •    विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस 2022 (World Book and Copyright Day 2022) की थीम यह है-Read, so you never feel low
  •    जितने राज्यों के गवर्नर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. शंकरनारायण का पालक्काड (केरल) में उनके आवास पर निधन हो गया-6
  •    जिस देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम चरण में 58.6 प्रतिशत मत हासिल कर एन मार्श पार्टी के इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं-फ्रांस
  •    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में जिस शहर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया-बेंगलुरु
  •    एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) को जितने बिलियन डॉलर में खरीदने का घोषणा किया है-44 बिलियन डॉलर
  •    आईपीएल में 6,000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर जो बन गए है-शिखर धवन
  •    भारतीय तटरक्षक पोत ‘ऊर्जा प्रवाह’ को जिस राज्य के भरूच में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है-गुजरात
  •    विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) जिस दिन मनाया जाता है-26 अप्रैल
  •    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के लिए जितने करोड़ रुपये के अतिरिक्त वित्तीय समर्थन को मंजूरी दे दी है-820 करोड़ रुपये
  •    भारतीय महिला हॉकी टीम की जिस पूर्व कप्तान का बेंगलुरु में 81 साल की उम्र में निधन हो गया-एलवेरा ब्रिटो
  •    यूक्रेन युद्ध के बीच जो देश संयुक्त राष्ट्र के पर्यटन निकाय से हट गया है-रूस
  •    साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2022) जब लगने जा रहा है-30 अप्रैल
  •    वह देश जिसने पोलैंड और बुल्गारिया को रूबल में भुगतान करने में विफलता के कारण गैस की आपूर्ति रोक दी-रूस
  •    सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन नैसकॉम ने जिसको 2022-23 के लिये चेयरमैन नियुक्त किया है-कृष्णन रामानुजम
  •    कैबिनेट ने नक्सल क्षेत्रों में 2G मोबाइल साइटों को 4G में अपग्रेड करने के लिए जितने करोड़ रुपये की मंजूरी दी-2,426.39 करोड़ रुपये
  •    केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को मार्च, 2022 से बढ़ाकर जब तक जारी रखने की मंजूरी दे दी-दिसंबर, 2024
  •    उन्नत भारत अभियान 2.0 (UBA 2.0) ने 25 अप्रैल 2022 को सफलतापूर्वक जितने साल पूरे कर लिए हैं-चार साल
  •    जो फ्लाइट स्वदेशी नेविगेशन (वायुयान संचालन) प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है-इंडिगो
  •    अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा जारी ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ के नवीनतम संस्करण में वित्त वर्ष 2022-23 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि से संबंधित अपने पूर्वानुमान को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया गया है-8.2 प्रतिशत
  •    आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में जिस नदी पर 540 मेगावाट की क्वार जलविद्युत परियोजना को मंज़ूरी दे दी है-चिनाब नदी
  •    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में जिस राज्य में एक कैंसर उपचार केंद्र का उद्घाटन किया-असम
  •    वह देश जिसने कच्चे और रिफाइंड दोनों तरह के ताड़ के तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है-इंडोनेशिया
  •    प्रत्येक वर्ष जिस तारीख को World Day for Safety and Health at Work मनाया जाता है-28 अप्रैल
  •    भारत और जिस देश के बीच अक्षय ऊर्जा के हस्तांतरण के उद्देश्य से एक ट्रांसमिशन इंटरकनेक्शन स्थापित करने पर सहमत हुए हैं-मालदीव