CURRENT AFFAIRS

0
102

 

  •  अमेरिका ने हाल ही में सामान्य प्राथमिकता प्रणाली (GSP) के तहत जिस देश के उत्पादों को शुल्क में मिलने वाली छूट आगे और जारी न रखने का घोषणा किया है- भारत
  •  हाल ही में जिस राज्य में निपाह वायरस के पहले संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई है-केरल
  •  जिस वेबसाइट द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार विश्व के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर शामिल हैं-एल डोराडो डॉट कॉम
  •  नीलगिरि के जंगलों में करीब जितने प्रतिशत रॉक पेंटिंग्स (शैल चित्रकला) मानवीय हस्तक्षेप के कारण नष्ट हो रही है-40 प्रतिशत
  •  किशोर कुमार की पहली पत्नी का नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है-रुमा गुहा
  •  आंध्र प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने राज्य की आशाकर्मियों का वेतन 3,000 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये करने की घोषणा की है-10,000 रुपये
  •  हाल ही में जिस पूर्व भारतीय राष्ट्रपति को मेक्सिको का विदेशी नागरिकों को प्रदान किया जाने वाले उच्चतम नागरिक सम्मान दिया गया है-प्रतिभा पाटिल
  •  इटली के सबसे ऊँचे सक्रिय ज्वालामुखी का नाम है जिसमें हाल ही में ज्वालामुखी फट पड़ा है-माउंट एटना
  •  हाल ही में नौसेना ने जिस देश के समुद्री डकैती को रोकने हेतु ‘P-8I लॉन्ग रेंज मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट’ तैनात किया है-ओमान
  •  वह देश जिसके विदेश मंत्रालय ने अपने वीज़ा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए वीज़ा आवेदन हेतु लोगों को अपने विवरण में सोशल मीडिया की विवरण देने का प्रावधान किया है-अमेरिका
  •  इन्हें हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) का संसदीय मंत्री चुना गया है – पिनाकी मिश्रा
  •  प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय रक्षा निधि के तहत प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में छात्रवृत्ति की दरें बालकों के लिये प्रतिमाह रखी गई है – 2500 रुपये
  •  भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को इस दूसरे मंत्रालय के साथ एकीकृत करने की घोषणा की है –कृषि मंत्रालय
  •  पहली संयुक्त राष्ट्र-पर्यावास सभा के कार्यकारी बोर्ड के लिये प्लेनरी सत्र हेतु जिस देश को चुना गया है – भारत
  •  भारत का वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसमें महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो ट्रेन में सफर निःशुल्क कर दिया गया है – दिल्ली
  •  वह शहर जिसे हाल ही में विश्व के सबसे दक्षिण में स्थित शहर घोषित किया गया है –पुएर्तो विलियम्स
  •  वह राज्य जिसके स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए पुरस्कृत किया गया – राजस्थान
  •  वह पाठ्यक्रम जिसे समाप्त करने के लिए नई शिक्षा नीति के मसौदे में कहा गया है – एम.फिल
  •  इस तारीख को निम्नलिखित में से किस तारीख को वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2019 मनाया जा रहा है –3 जून से 7 जून, 2019 
  •  इन्हें हाल ही में पुनः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त करने के साथ-साथ कैबिनट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है –अजीत डोभाल
  •  भारतीय वायुसेना का विमान जिसे स्वदेशी बायो-जेट ईंधन के प्रयोग हेतु मंजूरी दी गई है –एएन32 
  •  वह लड़ाकू विमान जिससे डीआरडीओ ने देश में निर्मित 500 किग्रा वजन की श्रेणी के गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया है – सुखोई
  •  वह स्थान जहां स्थित जहांगीर महल को हाल ही में यूनेस्को की विश्व धरोहरों की अस्थायी सूची में शामिल किया गया है –ओरछा
  •  इन्होने हाल ही में यूक्रेन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की है –व्लादिमीर ज़ेलेंस्की
  •  वर्ल्ड इकनोमिक सिचुएशन एंड प्रोस्पेक्टस-2019 द्वारा जारी मिड-ईयर अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2020 में भारत की विकास दर का अनुमान है –7.1%
  •  विश्व के वह नेता जिसने जापान के नये शासक नारूहितो से सबसे पहले मुलाकात की –डोनाल्ड ट्रम्प
  •  भारतीय डॉक्टर जिन्हें ‘ग्लोबल एशियन ऑफ़ द इयर 2018-19’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया –हेमा दिवाकर
  •  बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी ‘किड्स राइट्स इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त स्थान है –117
  •  भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद का नाम है –चंद्राणी मुर्मू
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे –30 मई
  •  हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद पर जिसने शपथ ली-सिरिल रामफोसा
  •  क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने जिस देश को 95 रनों से हरा दिया है-बांग्लादेश
  •  नवीन पटनायक ने लगातार जितनी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली-पांचवीं बार
  •  जिस राज्य के ओरछा को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल किया गया हैं-मध्य प्रदेश
  •  अमेरिकी वित्त विभाग ने हाल ही में भारत और जिस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है-स्विट्ज़रलैंड
  •  श्रीलंका ने भारत और जिस देश के साथ मिलकर कोलंबो पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल बनाने के लिए समझौता किया है-जापान
  •  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम आदमी को राहत देते हुए आरटीजीएस के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ घंटे बढ़ाकर शाम जितने बजे तक कर दिया है-6 बजे
  •  हाल ही में जिस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने आलोक वर्मा को एडिशनल जज पद की शपथ दिलवाई-उत्तराखंड हाईकोर्ट
  •  सिक्किम के जिस मुख्यमंत्री ने 27 मई 2019 को शपथ लेने के बाद घोषणा किया कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को हर हफ्ते 2 दिन छुट्टी मिलेगी-प्रेम सिंह तमांग
  •  वह राज्य सरकार जिसने गौरी लंकेश हत्याकांड के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) को सफल छानबीन व सटीक जांच के लिए 25 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है-कर्नाटक सरकार
  •  हरियाणा सरकार ने 01 जनवरी 2019 से कर्मचारियों-पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता जितना प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है-03 प्रतिशत
  •  भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जो पदक जीता-स्वर्ण पदक
  •  पनामा पेपर्स स्कैंडल से संबंधित रिश्वत के एक मामले में फरार घोषित पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पाकिस्तान और जिस देश ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है-ब्रिटेन
  •  डीआरडीओ द्वारा जमीन से 25 किलोमीटर तक हवा करने वाली जिस मिसाइल का चांदीपुर रेंज से सफल परीक्षण किया गया है-आकाश-1S
  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जिस संगठन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है-बिम्सटेक
  •  अजय देवगन के पिता एवं बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर जिनका हाल ही में निधन हो गया-वीरू देवगन
  •  जिसे हाल ही में पुनः मलावी का राष्ट्रपति चुना गया है-पीटर मुथारिका
  •  ‘ख्याल’ भारतीय कला क्षेत्र में जिस से सम्बंधित है-भारतीय शास्त्रीय संगीत
  •  जिस दिन Menstrual Hygiene Day मनाया जाता है-28 मई
  •  हाल ही में वैज्ञानिकों ने जिस राज्य में कुदक्रमिया वंश की ततैया की एक नई प्रजाति की पहचान की है-गोवा
  •  राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में प्रति 10,000 जनसंख्या पर औसतन जितने स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता है-20.6
  •  हाल ही में अमेरिका ने भारत और जिस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है-स्विट्जरलैंड
  •  नवनिर्मित सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्रियों में जितनी महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है-तीन
  •  हाल ही में जिस भारतीय लेखिका को वर्ष 2019 के नाइन डॉट्स प्राइज़ पुरस्कार हेतु चुना गया है-एनी ज़ैदी
  •  हाल ही में इंडोनेशिया के जिस द्वीप पर सक्रिय ज्वालामुखी माउंट अगुंग में विस्फोट हो गया-बाली द्वीप
  •  नवनिर्मित कैबिनेट में डॉ. एस जयशंकर को जो मंत्रालय का पदभार दिया गया है-विदेश मंत्रालय
  •  जिस स्थान पर भारत के पहले ब्लॉकचेन जिले की स्थापना की जाएगी-हैदराबाद
  •  वह राज्य जिसके किसानों को हाल ही में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा लगभग 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया गया है-हरियाणा
  •  हाल ही में जिस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के जल बोर्ड द्वारा जल संग्रहालय की स्थापना को मंज़ूरी दी गई है-दिल्ली