CURRENT AFFAIRS

0
77
  • हाल ही में जिस बीमा कंपनी (Insurance company) ने ‘बीमा रत्न’ योजना शुरू की है- भारतीय जीवन बिमा निगम
  • राष्ट्रीय सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत ‘परम अनंत सुपरकम्प्युटर’ को जिस आईआईटी में स्थापित किया गया है- आईआईटी गांधीनगर
  • हाल ही में राजनाथ सिंह द्वारा जिस राज्य में दो नए रक्षा सम्पदा सर्किल को मंजूरी दी गयी है- उत्तराखंड
  • मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में सरकार की शेष जितने प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचने की मंजूरी दे दी है-29.58 प्रतिशत
  • वह राज्य सरकार जिसने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है- तेलंगाना
  • हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- राजेश गेरा
  • भारत ने हॉकी एशिया कप में जापान को हराकर जो पदक जीता लिया है- कांस्य पदक
  • संयुक्त अरब अमीरात के साथ जिस देश ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए है- इजराइल
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक जिसे नियुक्त किया गया है- सुजॉय लाल थाओसेन
  • भारत और जिस देश के बीच तीसरी पैसेंजर ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गयी- बांग्लादेश
  • बांग्लादेश ने जिस ऑलराउंडर को तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है- शाकिब अल हसन
  • जिस राज्य सरकार द्वारा “ACB 14400” नाम का एक ऐप लॉन्च किया गया है- आंध्र प्रदेश
  • वह भारतीय अमेरिका छात्र जिसने हाल ही में 2022 स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) में पहली बार स्पेल-आफ मुकाबले में खिताब जीता- हरिनी लोगन
  • विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) जिस दिन मनाया जाता है-जून
  • संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में जिस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है- तुर्की
  • हाल ही में जिसे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- जुल्फिकार हसन
  • केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रुपये सालाना से बढ़ाकर जितना कर दिया है-436 रुपये
  • केंद्र सरकार ने विशेष प्रकार इस्पात (स्पेशियल्टी स्टील) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत आवेदन की समयसीमा बढ़ाकर जब तक कर दी है-30 जून 2022
  • हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जिसे लोकपाल अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार दिया है- जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने हेतु पांच सदस्यीय मसौदा समिति के गठन की घोषणा की है- उत्तराखंड
  • विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) जिस दिन मनाया जाता है-जून
  • भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को मरणोपरांत जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- शौर्य चक्र
  • भारत ने जिस देश को 40,000 मीट्रिक टन डीजल की एक और खेप भेजी है- श्रीलंका
  • राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन इस स्थान पर किया जा रहा है- गुजरात
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम यह चुना गया है- मानवता के लिए योग
  • सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 20 मई 2022 को जिस राज्य में नेचिफू सुरंग का उत्खनन कार्य पूरा कर लिया है- अरुणाचल प्रदेश
  • संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of UN Peacekeepers) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई
  • टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के बाद अब जिस राज्य में वेस्ट नाइल वायरस (West Nile Virus) फैलने लगा है- केरल
  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) जिस दिन मनाया जाता है-31 मई
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने खेल क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हेतु लगभग 1,000 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला किया है- असम
  • जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा कि राज्य में ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ फिर दिए जाएंगे– राजस्थान
  • केंद्र सरकार की अगले जितने सालों में कम से कम 81 कोयला संयंत्रों से बिजली उत्पादन में कटौती करने की योजना है- चार साल
  • अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest Day) जिस दिन मनाया जाता है-29 मई
  • वह देश जिसने अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने हेतु हाइपरसोनिक मिसाइल जिरकॉन के अपडेट वर्जन का सफल टेस्ट किया है- रूस
  • जिस राज्य में पाई गई प्राचीन बंदर की एक नई प्रजाति का नाम सेला मकाक रखा गया है- अरुणाचल प्रदेश
  • विद्युत मंत्रालय (MoP) ने उत्सर्जन मानदंडों का पालन करने हेतु 398 थर्मल श्रेणी-C कोयला बिजली संयंत्रों के लिये पुनः जितने वर्ष के विस्तार की मांग की है-20 वर्ष
  • कोयला मंत्रालय ने 2030 तक जितने मीट्रिक टन कोयला गैसीकरण प्राप्त करने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन दस्तावेज़ तैयार किया है-100 मीट्रिक टन
  • हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) जिस दिन मनाया जाता है-30 मई
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिस राज्य में तंबाकू की खपत को नियंत्रित करने के प्रयासों को देखते हुए राज्य को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस पुरस्कार-2022’ के लिए चुना है- झारखंड