CURRENT AFFAIRS

0
54

•    हाल ही में जिसने अंडर-15 एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- अनाहत सिंह

•    हाल ही में जिस शहर में भारत ने बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है- कोलंबो, श्रीलंका

•    वह खिलाड़ी जो हाल ही में टी-20 अर्धशतक लगाने वाला सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गया है- दिनेश कार्तिक

•    हाल ही में जिस देश के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है- ऑस्ट्रेलिया

•    हाल ही में जिस देश की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है– इंग्लैंड

•    वर्ल्ड रिफ्यूजी डे (World Refugee Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 जून

•    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में जितने प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने की घोषणा की-10 प्रतिशत

•    जिस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में बरकरार रखा गया है- पाकिस्तान

•    भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- रंजना प्रकाश देसाई

•    केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में जब तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी- मार्च 2023

•    हाल ही में आरती प्रभाकर को जिस देश के राष्ट्रपति के विज्ञान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है- अमेरिका

•    संयुक्त राष्ट्र हर साल जिस दिन को मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने हेतु विश्व दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाता है-17 जून

•    केंद्र सरकार ने ‘अग्निपथ’ स्कीम की ऊपरी आयुसीमा पहले साल के लिए 21 वर्ष से बढ़ाकर जितने वर्ष कर दी है-23 वर्ष

•    जिस देश के पूर्व कप्तान 37-वर्षीय विलियम पोर्टरफील्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है- आयरलैंड

•    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जिस भारतीय-अमेरिकी को पेंटागन के एक शीर्ष पद के लिए नामित किया है- राधा अयंगर प्लंब