CURRENT AFFAIRS

0
97
  1. सूर्य नमस्‍कार पर साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के संग्रह “साइंस बिहाइंड सूर्य नमस्कार” (Science Behind Suryanamaskar) नामक पुस्तक का विमोचन किया- डॉमुंजपारा महेंद्रभाई (आयुषराज्य मंत्री)
  1. हाल ही में, किस केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी), जोधपुर में 4 नई सुविधाओं का उद्घाटन किया है- नरेंद्र सिंह तोमर
  1. हाल ही में, भारत-अमेरिका संयुक्त विशेष बल अभ्यास वज्र प्रहार- 2022 के 13वें संस्करण का समापन कहाँ हुआ है- बकलोह (हिमाचल प्रदेश)
  1. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, देश भर के कितने स्कूलों में ‘चैंपियन से मिलिए’ पहल का आयोजन किया है- 26
  1. हाल ही में, भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने शपथ ली है, न्यायमूर्ति ललित ने किसका स्थान लिया है- एनवीरमण
  2. नाबार्ड द्वारा, अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में, दो दिवसीय मिलेट कॉन्क्लेव का आयोजन कहाँ किया गया है- रायचूर (कर्नाटक)
  1. हाल ही में, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस राज्य में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) के कार्यालय का उद्घाटन किया है- छत्तीसगढ़ (नया रायपुर)
  1. भारतीय नौसेना की लंबी दूरी की परिचालन तैनाती के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना के जहाज, INS सुमेधा ने हाल ही में किस देश के पोर्ट का भ्रमण किया है- मलेशिया (पोर्ट क्लैंग)
  1. अखिल मणिपुर शुमंग लीला महोत्सव 2021-2022 का उद्घाटन इम्फाल में किया जा रहा है, यह महोत्सव का कौन सा संस्करण है- 50 वां 
  2. हाल ही में, विदेश मंत्री एस. जयशंकर किस दक्षिण अमेरिकी देश में भारत के नए दूतावास का उद्घाटन किया है-पराग्वे
  3. सामाजिकन्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को एक व्यापक चिकित्सा पैकेज प्रदान करने के लिए किस के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए है- राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA)
  4. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल, अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन कहाँ किया है- फरीदाबाद (हरियाणा)
  5. हाल ही में, भारत बायोटेक के, रोटावायरस ओरल टीका, रोटावैक (ROTAVAC), को किस देश के राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया गया है- नाइजीरिया
  6. न्यूइंडिया इवेंट के आत्मनिर्भर भारत विजन के 62 वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में किसे प्रतिष्ठित एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया- डॉहृदयेश कुमार नामदेव
  7. 1956 केमेलबर्न ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान, जिनका हाल ही में निधन हो गया है- समर ‘बद्रू‘ बनर्जी
  8. भारत की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरूकता वेधशाला (commercial space situational awareness observatory) कहाँ स्थापित की जाएगी- उत्तराखंड
  9.  हाल ही में, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने किस देश के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती है- जिम्बाब्वे
  10. हाल ही में, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के 18वें परिसर का उद्घाटन कहाँ किया गया है- दमन (दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव)
  11. डीआरडीओ (DRDO) के नये अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- समीर वीकामत
  12. नीति आयोग के एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम के तहत, भारत के किस शहर को सर्वश्रेष्ठ आकांक्षी जिला घोषित किया गया है- हरिद्वार (उत्तराखंड)