CURRENT AFFAIRS

0
63

1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है- 46

2. ब्रिटेन की अगली प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- लिज़ ट्रस

3. 36वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का क्या नाम है- सावज (Savaj)

4. 36वें राष्ट्रीय खेलों का  गान (anthem), जो  ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर आधारित है, किसके द्वारा स्वरबद्ध किया गया है- सुखविंदर सिंह

5. किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा, तेलंगाना मुक्ति दिवस (Telangana Liberation Day) समारोह का उद्घाटन इस महीने की 17 तारीख को किया जायेगा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

6. फुटबॉल प्रतियोगिता SAFF अंडर -17 चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है- श्रीलंका

7. हाल ही में, प्रतिष्ठित नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का 68वां संस्करण किस राज्य में आयोजित किया गया है- केरल  

8. भारत के सेना प्रमुख, नेपाल के चार दिवसीय दौरे पर, वर्तमान में भारत के सेना प्रमुख कौन है- जनरल मनोज पांडे

9.भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का निर्माण किसके द्वारा किया गया है- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

10.हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के नए अध्यक्ष चुने गए है- कल्याण चौबे 

11.केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने अध्ययन कर रहे आयुर्वेद (BAMS) के छात्रों के लिए एक नई पहल शुरू की है-  स्पार्क पहल (‘SPARK’ Program)

12.अगस्त 2022 के महीने के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा प्रकाशित रैंकिंग रिपोर्ट में, लोक शिकायतों के समाधान में शीर्ष पर रहा- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 

13.भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को किसने डिज़ाइन किया है- वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो

14.हाल ही में रूस में शुरू हुए किस युद्धाभ्यास में भारतीय सैन्य दल भाग ले रहा है- वोस्तोक-2022

15.भारत-ताइवान पार्टनरशिप के तहत ‘सस्टेनेबल स्मार्ट सिटी रिसर्च लैब’ का उद्घाटन किस यूनिवर्सिटी के कैम्पस में किया गया है- चितकारा यूनिवर्सिटी (चंडीगढ़)

16.किस उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता को प्रतिष्ठित भारतीय CSR पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- पूनम गुप्ता

17.हाल ही में केरल में कोच्चि मेट्रो के दूसरे चरण का शिलान्यास किसने किया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

18.हाल ही में किस राज्य ने छात्रों की शिक्षा के लिए वर्चुअल स्कूल लांच किया है-  दिल्ली

19.रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन फाइबर प्लांट किस राज्य में लगाने की घोषणा की है- गुजरात (हजीरा)

20.5वें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है- महिला और बाल विकास मंत्रालय