CURRENT AFFAIRS

0
70
  1. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के वर्ष 2021 के मानव विकास सूचकांक (HDI) में भारत की रैंक क्या है- 132
  2. भारत सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए सेला चावल को छोड़कर गैर-बासमती चावल पर कितने प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया है- 20 %
  3. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने वोल्कर तुर्क को संयुक्‍त राष्‍ट्र मानव अधिकार उच्‍चायुक्‍त नियुक्‍त किया है, वह किस देश के निवासी है- ऑस्ट्रिया 
  4. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के वर्ष 2021 के मानव विकास सूचकांक (HDI) में प्रथम रैंक किस देश को मिला है- स्विट्ज़रलैंड
  5. केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किस शहर में ‘भारत-प्रशांत आर्थिक मंच’ की मंत्री स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया है- लॉस एंजेलिस (यूएसए)
  6. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किस शहर में ‘फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर रैली’ को झंडी दिखाकर रवाना किया- दिल्ली 
  7. भारत और यूएसए ने भारत में वृक्षों का आच्छादन बढ़ाने के लिए कौन सी नई पहल शुरू की है- ‘ट्रीज आउटसाइड फारेस्ट इन इंडिया’