CURRENT AFFAIRS

0
92

1. किसे मेडागास्कर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है- बंडारू विल्सनबाबू

2. किसने मैसूर चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर दस दिवसीय ‘मैसूर दशहरा उत्सव’ का उद्घाटन किया है- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

3. समुद्री डकैती रोधी गश्त के तहत, भारत का कौन सा नौसेना जहाज गैबॉन की यात्रा की, जो किसी भारतीय जहाज की पहली गैबॉन यात्रा है-आईएनएस तरकश  

4. हाल ही में किसे, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का निदेशक नियुक्त किया गया है- डॉ एम श्रीनिवास

5. भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ के पीछे छोड़ते हुए, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये है- विराट कोहली

6. परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस, प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है- 26 सितम्बर

7. हाल ही में सुपर टाइफून नोरू से कौन सा देश प्रभावित हुआ है- फिलीपींस

8. वर्ल्ड स्पेस वीक-2022, अक्टूबर में 04 तारीख से 10 तारीख के मध्य आयोजित किया जायेगा, इसका थीम क्या है- ‘स्पेस एंड सस्टेनेबिलिटी’