CURRENT AFFAIRS

0
60
  1. भारत के किस बिलियर्ड्स खिलाड़ी ने कुआलालंपुर में 2022 आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीती है- पंकज आडवाणी
  1. हाल ही में किसने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है- पी एल हरनाध
  1. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के कोलडैम बरमाना में एक वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन किसने किया है- केंद्रीय मंत्री, अनुराग सिंह ठाकुर
  2. पीएम मोदी ने हाल ही में गुजरात के किस गावं को भारत का पहला चौबीस घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित किया है- मोढेरा गांव
  3. इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार 2022, डगलस डब्ल्यू डायमंड, फिलिप एच डायबविग और बेन एस बर्नानके को किस शोध के लिए दिया गया- बैंकों और वित्तीय संकटों पर शोध के लिए‘ 
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर, मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन कहाँ किया है- अहमदाबादगुजरात 
  5. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा निर्मित, ‘मेड इन-इंडिया कैमरा ड्रोन’ लांच किया है, इसका नाम क्या है- ड्रोनी‘ (Droni)
  6. विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कौन सा ख़िताब जीता है- अस्ताना ओपन