Current affairs
- जापान के उत्तर-पश्चिमी तट के निकट जिस द्वीप पर आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद देश के यामागाटा, निगाटा और इशीकावा प्रांत के लिए सुनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है-होंशू द्वीप
- फेसबुक ने दुनियाभर के अपने यूज़र्स के लिए जिस नाम से डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की घोषणा की-लिब्रा
- वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को लगातार दूसरी बार घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-6.6 प्रतिशत
- जिस देश के ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ी से 6,000 रन और 250 विकेट का डबल पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं-बांग्लादेश
- हाल ही में जिस देश की पर्यटन परिषद् ने अगले तीन महीने (वर्ष के पीक समय) के लिये सभी पर्यटकों का मंदिरों में प्रवेश बंद कर दिया है-भूटान
- विश्व बैंक ने हाल ही में जिस देश को कर सुधारों के लिए 6,400 करोड़ रुपये का ऋण दिया है-पाकिस्तान
- भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में निजी क्षेत्र के जिस बैंक पर 1 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है-एचडीएफसी बैंक
- जिस राज्य सरकार ने अब संस्कृत में भी प्रेस रिलीज़ जारी करने की घोषणा की-उत्तर प्रदेश
- अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए विश्व कप मैच में इंग्लैंड के कप्तान ऑइन मॉर्गन ने जितने छक्के जड़कर एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया-17
- साल 2005 में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद परिसर में हुए आतंकी हमले में प्रयागराज (यूपी) की विशेष अदालत ने जितने दोषियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई और एक आरोपी को रिहा कर दिया है-चार
- क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश ने जिस टीम के द्वारा बनाया गया 322 रनों का लक्ष्य हासिल कर विश्व कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ पूरा किया-वेस्टइंडीज़
- वह बॉलीवुड एक्टर जिसने उत्तर प्रदेश में आंख की बीमारियों के बचाव को लेकर अभियान ‘See Now’ लॉन्च किया है-अमिताभ बच्चन
- हाल ही में जिस देश के सिचुआन प्रांत में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के कारण करीब 12 लोगों की मौत हो गई हैं-चीन
- हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में 1000 अतिरिक्त विदेशी अधिकरणों की स्थापना को मंज़ूरी दी है-असम
- जर्मनी तथा वह देश जिसके वैज्ञानिकों की एक संयुक्त टीम स्पेक्ट्रम-रॉन्टजेन-गामा नामक अंतरिक्ष दूरबीन लॉन्च करने की योजना बना रही है-रूस
- हाल ही में जिस राज्य में भीषण गर्मी के कारण रेड अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर धारा-144 लागू की गई है-बिहार
- संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की द वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रॉसपेक्ट्स 2019 रिपोर्ट के मुताबिक चीन को पीछे छोड़ते हुए भारत जिस वर्ष तक विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश होगा-2027
- जिस दिन विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है-17 जून
- जिसे हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष चयनित किया गया है-जेपी नड्डा
- 17वीं लोकसभा के लिए एनडीए द्वारा जिसे लोकसभा स्पीकर के पद हेतु नामांकित किया गया है-ओम बिड़ला
- वह बैंक जिसने हाल ही में यशोवर्धन बिड़ला को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है-यूको बैंक
- विश्व का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र जिस स्थान पर स्थापित किया गया है-माउंट एवरेस्ट
- जिसे हाल ही में पाकिस्तान सरकार द्वारा आईएसआई का चीफ नियुक्त किया गया है-फैज़ हमीद
- विश्व कप 2019 के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला छक्का लगाते ही रोहित शर्मा ने एक भारतीय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का जिसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया-महेंद्र सिंह धोनी
- किम्बर्ले प्रक्रिया की अंतर-सत्रीय बैठक का आयोजन 17 जून से 21 जून 2019 के बीच जिस शहर में किया जा रहा है-मुंबई
- 17वीं लोकसभा सत्र के पहले दिन जिसने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की-प्रोटेम स्पीकर
- हाल ही में Femina Miss India 2019 का खिताब जिसने जीता है-सुमन राव
- हाल ही में भारत के राष्ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने जिस अनाज की फसल में एक प्रमुख रोगजनक कवक ‘राइज़ोक्टोनिया सोलानी’ की आक्रामकता से जुड़ी आनुवंशिक विविधता को उजागर किया है-चावल
- वह राज्य जिसमें चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है-बिहार
- भारतीय क्रिकेट टीम के जिस ऑल-राउंडर ने अपने विश्व कप करियर की पहली गेंद पर पाकिस्तानी ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट ले लिया-विजय शंकर