CURRENT AFFAIRS

0
109
  1. केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहाँ पर खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है- उडुपी (कर्नाटक)
  2. भारतीय जूनियर आर्चरी टीम ने शारजाह में आयोजित एशिया कप में पांच गोल्ड सहित कुल कितने मेडल जीते है- 09
  3. बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान की याद में प्रतिवर्ष ‘वीर बाल दिवस’ कब मनाया जाता है- 26 दिसम्बर
  4. किस भारतवंशी को यूएसए में उत्तरी कैलिफोर्निया में लोदी शहर का मेयर चुना गया है- मिकी होथी (Mikey Hothi)
  5. हाल ही में नेपाल के नए पीएम के रूप में किसने शपथ ली है- पुष्प कमल दहल प्रचंड
  6. भारत की कौन सी संस्था ने सरकारी क्षेत्र में डेटा सिक्यूरिटी कौंसिल के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पद्धतियों का पुरस्कार जीता है- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)
  7. इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है- अटल बिहारी वाजपेयी
  8. हाल ही में DGCA से किस स्टार्टअप कंपनी को ‘टाइप सर्टिफिकेशन’ और ‘RPTO’ अप्रूवल प्राप्त हुआ है- गरुड़ एयरोस्पेस