CURRENT AFFAIRS

0
106
  1. नेशनल साइंस डे 2023 का थीम क्या है जिसको केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लांच किया- ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबीइंग
  2. कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कौन थे जिनका निधन हो गया है- प्रोफेसर रहमान राही
  3. हाल ही में किसे दोबारा से BCCI के ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है- चेतन शर्मा
  4. फॉर्मर इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर रॉबर्टो डायनामाइट का निधन हो गया है, वह किस देश के खिलाड़ी थे- ब्राजील 
  5. रूस में आयोजित विश्व पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में भारत की किस खिलाड़ी ने दो गोल्ड जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है- पूजा अजयकुमार मेहता
  6. भारत का कौन सा राज्य देश का पहला फुल डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है- केरल
  7. भारत की किस खिलाड़ी ने हाल ही में प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीता है- अनाहत सिंह
  8. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (PMNAM) कितने जिलों में आयोजित किया जा रहा है- 242 जिलें