CURRENT AFFAIRS

0
159

CURRENT AFFAIRS

  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से पहला चालक दल जिस स्थान पर लैंडिंग करके वापिस धरती पर सुरक्षित लौटने में कामयाब हुआ है-कजाखिस्तान
  • नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के जिस राज्य को पहला स्थान मिला है-केरल
  • वह देश जिसने यूरोपीय संघ ने खाद्य आयात पर लगाए गये प्रतिबंध को 2020 के अंत तक बढ़ा दिया है-रूस
  • ओलिंपिक खेलों की 125वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जिस देश के लौसेन में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के नए मुख्यालय का उद्घाटन किया गया-स्विट्ज़रलैंड
  • वह देश जिसने मणिपुर में द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति पर शांति संग्रहालय उपहारस्वरुप प्रदान किया है-जापान
  • गुवाहाटी (असम) के जिस मंदिर में वार्षिक रूप से अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है-कामाख्या मंदिर
  • नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य रैंकिंग में भारत के जिस राज्य को अंतिम स्थान मिला है-बिहार
  • अमेरिकी विदेश मंत्री का नाम यह है जिन्होंने हाल ही में भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है-माइक पोम्पियो
  • हाल ही में चर्चा में रही पुस्तक “Lessons Life Taught Me Unknowingly” जिस कलाकार की आत्मकथा है-अनुपम खेर
  • हाल ही में जिस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने मलेरिया परजीवी के शरीर में एक आनुवांशिक अनुक्रम की पहचान की है-ICMR – जबलपुर
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5 साल में राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलफुल डिफॉल्टरों की संख्या जितनी हो गई है-60%
  • फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने कंपनी में अपने 531 करोड़ रुपये के 4 लाख शेयर जिस कम्पनी को बेचे हैं-वॉलमार्ट
  • हाल ही में जिस राज्य के बीजेपी अध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन हो गया है-राजस्थान
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जिस देश पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए है-ईरान
  • हाल ही में जिस राज्य के वैज्ञानिकों ने अगस्त्य पहाड़ियों में पाए जाने वाले एक ‘औषधीय पौधे’ ‘आरोग्यपाचा’ के आनुवांशिक बनावट को डीकोड किया है-केरल
  • हाल ही में नासा के क्यूरियोसिटी रोवर द्वारा जिस ग्रह की वायु में मेथेन की उच्च मात्रा होने का डेटा भेजा गया है-मंगल ग्रह
  • वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने राज्य में बाढ़ की स्थितियों के बेहतर प्रबंधन के लिये एक एटलस लॉन्च किया है-ओडिशा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए गये नये विधेयक के अनुसार आपात वाहनों को रास्ता न देने पर जितना जुर्माने का प्रावधान किया गया है-10,000
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में जिस देश के खिलाफ कड़े प्रतिबन्ध लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किये-ईरान
  • पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी का नाम यह है जिसकी एंटिगुआ की नागरिकता को रद्द करने की घोषणा कि गई है-मेहुल चोकसी
  • वह संस्थान जिसके द्वारा किये गये अध्ययन के अनुसार मानसून में देरी के कारण भारत में 40% से अधिक क्षेत्र में सूखे का संकट मौजूद है-आईआईटी, गांधीनगर
  • जिस पूर्व प्रधानमंत्री को 1977 में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने वाले तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी वी.आर. लक्ष्मीनारायणन का हाल ही में निधन हो गया-इंदिरा गांधी
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने घोषणा किया की उच्च शिक्षा के लिए ज़रूरत पड़ने पर छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाया जाएगा-दिल्ली सरकार
  • विश्व कप क्रकेट मैच में जिस टीम के खिलाफ अत्यधिक अपील करने को लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है-अफगानिस्तान
  • हाल ही में क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ जिस भारतीय गेंदबाज ने विश्व कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है-मोहम्मद शमी
  • केंद्र सरकार ने जिस साल तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिये प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण पर बल दिया है-साल 2022
  • आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का यह नाम है जिन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने से छह माह पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया है-विरल आचार्य
  • जिस भारतीय खिलाड़ी ने हाल ही में एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीता है-पंकज आडवाणी
  • हाल ही में वह देश जिसने ईरान पर साइबर अटैक किया है-अमेरिका
  • उत्तर प्रदेश में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में जिस पार्टी से गठबंधन समाप्त किये जाने की घोषणा की-समाजवादी पार्टी