CURRENT AFFAIRS

0
116

• वह पुरुष खिलाड़ी जिसको FIFA Best Player 2019 का ख़िताब मिला है – लियोनेल मेसी

• संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में भाग लेने वाली 16 वर्षीय एक्टिविस्ट का नाम जिसने यूएन महासचिव के सामने अपने सवाल और चिंताएं रखीं – ग्रेटा थनबर्ग

• नवजात बच्चों को अनुवांशिक रोगों से बचाने के लिए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने जिस पहल का शुभारंभ किया – UMMID

• भारत और अमेरिका के बीच होने वाले पहले Tri-service सैन्य अभ्यास का नाम है – Tiger Triumph

• लद्दाख का लोक-नृत्य जिसे हाल ही में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य के रूप में शामिल किया गया है – शोंडोल

• वह महिला फुटबॉल खिलाड़ी जिसको FIFA Best Player 2019 का ख़िताब दिया गया है – मेगन रैपिनो

• दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान जिस भारतीय खिलाड़ी पर आईसीसी द्वारा अनुचित व्यवहार का दोष लगाते हुए एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है – विराट कोहली

• वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की कुल मृत्यु दर में से दो-तिहाई बच्चे कुपोषण के कारण मारे जाते हैं – लांसेट

• वह जर्नल जिसमें प्रकाशित शोध के अनुसार पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है – Physical Review Letter

• यूनिसेफ ने बच्चों के भविष्य के प्रति इतने क्षेत्रों की चुनौतियों की पहचान करके उन क्षेत्रों में सुधार की मांग की है – आठ

• बिहार का पहला महिला डाकघर जिस शहर में खोला गया है- पटना

• भारतीय तैराक कुशाग्र रावत ने 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन व्यक्तिगत स्पर्धा में जितने स्वर्ण पदक हासिल किये- दो

• हाल ही में जिस अभिनेता को सर्वसम्मति से भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है- अमिताभ बच्चन

• विश्व गैंडा दिवस जिस दिन को मनाया जाता है-22 सितंबर

• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से जिस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया- ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जिस जयंती के उपलक्ष्य में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधी सोलर पार्क का उद्घाटन किया-150वीं

• भारतीय निर्वाचन आयोग ने जिस विधानसभा चुनावों हेतु भारतीय राजस्व सेवा के दो पूर्व अधिकारियों मधु महाजन तथा बी. मुरली कुमार को विशेष व्यय पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है- महाराष्ट्र

• केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हाल ही में देश के सभी जितने भारतीय टीवी चैनलों के लिये भाषा आधारित उप-शीर्षक तैयार करने की अनिवार्यता लागू कर दी है-800

• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन जिस गैस से संचालित रॉकेट इंजन विकसित करने की योजना बना रहा है- मीथेन

• वह संस्था जिसने पिछले वर्ष ओपन एंडेड इक्विटी योजनाओं हेतु अधिकतम कुल व्यय अनुपात को 2.75 प्रतिशत से कम करते हुए 2.25 प्रतिशत कर दिया था- सेबी

• इन्होंने हाल ही में World Boxing Championship 2019 में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है – अमित पंघाल

• Ammy Awards 2019 में इसे आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ का पुरस्कार हासिल हुआ – गेम ऑफ थ्रोन्स

• अमेरिका का वह स्थान जहां पर हाल ही में Howdy Modi कार्यक्रम आयोजित किया गया था – ह्यूस्टन

• वह स्थान जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा “ई-बीट बुक” नामक सुविधा आरंभ की गई – चंडीगढ़

• इस दिन ‘विश्व शान्ति दिवस’ मनाया जाता है – 21 सितंबर

• निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए यह तारीख तय की गई है – 21 अक्टूबर

• वह फिल्म जिसे भारत की ओर से 92वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है – गली-बॉय

• इस दिन World Alzheimer’s Day मनाया जाता है – 21 सितंबर

• जीएसटी काउंसिल की बैठक में होटलों के कमरों पर जीएसटी दर 18% से कम करके इतना प्रतिशत कर दी गई है – 12%

• वह भारतीय गायक जिसे हाल ही में ब्रिटेन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है – सोनू निगम

• हाल ही में जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने गुरु नानक देव की रचनाओं को अंतर्राष्ट्रीय भाषाओँ में प्रकाशित किया है-यूनेस्को
• हाल ही में जिस भारतीय ने दुनिया की सबसे कठिन मानी जानी वाली रेस ‘एंडुरोमन ट्रायथलन’ को रिकॉर्ड समय में जीत लिया है- मयंक वैद
• हाल ही में राष्ट्रीय रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने जिस शहर में ‘समुद्री संचार सेवा’ का शुभारंभ किया- मुंबई
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चोरी हुए मोबाइल्स फोन को ट्रैक करने के लिये एक पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है- महाराष्ट्र सरकार
• हिंदी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 सितंबर
• भारत के जिस स्टार खिलाड़ी ने 150 अप प्रारूप में लगातार चौथे आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियर्ड्स (IBSF World Billiards) खिताब के साथ अपने करियर का 22वां वर्ल्ड खिताब जीता- पंकज आडवाणी
• हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला चांसलर जिस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को नियुक्त किया गया है- कपिल देव
• जिस राज्य सरकार ने जन सूचना पोर्टल लॉन्च किया है-राजस्थान
• जिसे आन्ध्र प्रदेश का पहला लोकायुक्त नियुक्त किया गया है- जस्टिस पी. लक्ष्मण रेड्डी
• विश्व ओज़ोन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-16 सितंबर
• हाल ही में भारत और स्लोवेनिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने हेतु जितने समझौतों पर हस्तााक्षर किये गये- सात
• भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच जिस स्थान पर 16 से 20 सितम्बर के दौरान त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया जायेगा- पोर्ट ब्लेयर
• दूरदर्शन की स्थापना के हाल ही में जितने वर्ष पूरे हुए हैं-60 वर्ष
• स्वच्छ कोयला अनुसन्धान व विकास के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन जिस स्थान पर किया गया है- IISC बेंगलुरू
• भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक जिसे नियुक्त किया गया हैं- विंग कमांडर अंजलि सिंह
• जिस सरकारी विभाग ने एक पोषण जागरुकता मुहिम शुरु की है जिसके तहत गुजरात के आणंद जिले में करीब 5000 स्कूली बच्चों को इस सप्ताह नि:शुल्क दूध मुहैया कराया जाएगा- राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
• हाल ही में भारतीय नौसेना और जिस देश की शाही नौसेना ने द्विपक्षीय सैन्याभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ में भाग लिया था- मलेशिया
• इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन में फिल्म ‘द लास्ट कलर’ के लिए जिसे बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है- नीना गुप्ता
• अभियंता (Engineers) दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 सितंबर
• भारत की पाँच महिला पुलिस अधिकारियों को जिस देश में संयुक्त  राष्ट्रे मिशन में उत्कृसष्टस सेवाओं हेतु सम्माानित किया गया है- दक्षिण सूडान
• हाल ही में सोलोमन द्वीपसमूह ने जिस देश के साथ अपने राजनीतिक संबंधों की समाप्ति की घोषणा की है- ताइवान
• हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर ने अंतिम ODI खेलने के 12 साल बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- दिनेश मोंगिया
• EPFO ने 6 करोड़ खाताधारकों को वर्ष 2018-19 के लिए जितना प्रतिशत ब्याज दिए जाने की घोषणा की है-8.65%
• डीआरडीओ द्वारा सुखोई-30 विमान से हवा-से-हवा-में मार करने वाली जिस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- अस्त्र
• रेलवे मंत्रालय द्वारा अब तक जितनी रेलगाड़ियों को ‘हैड ऑन जेनरेशन टेक्नोआलॉजी’ (HOG) में परिवर्तित किया जा चुका है-342
• एशियाई विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष का नाम यह है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- ताकेहिको नाकाओ
• भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने जिस राज्य में अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है- नागालैंड
• हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रथम सैन्यै चिकित्साा सम्मेदलन का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
• वह राज्य जिसके पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को राज्य के गृह विभाग ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act) के तहत हिरासत में लिया है- जम्मू-कश्मीर
• तेलंगाना विधानसभा ने नल्लामाला वनों में जिस रसायनिक तत्व के खनन रोकने हेतु प्रस्ताव पारित किया है- यूरेनियम
• हाल ही में जिस संस्था द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 में विश्व में भारतीय प्रवासियों की संख्या सबसे अधिक रही- संयुक्त राष्ट्र
• भारतीय नौसेना को हाल ही में मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा सौंपी गई पनडुब्बी का यह नाम है- आईएनएस खंडेरी
• भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास का यह नाम है- SITMEX-19
• जिसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है- आरकेएस भदौरिया
• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जिस दिन प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस मनाया गया-17 सितंबर
• बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध जिस निर्देशक का हाल ही में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया- श्याम रामसे
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है- उत्तराखंड सरकार
• भारत ने जिस योजना के तहत जुलाई 2019 में 1.69 बिलियन डॉलर का अब तक का उच्चतम मासिक प्रवाह दर्ज किया है- उदारीकृत प्रेषण योजना
• बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 
• हाल ही में जिस राज्य ने वनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने हेतु बायो-फेंसिंग के प्रयोग का फैसला किया है- उत्तराखंड
• IIFA अवार्ड्स 2019 में जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ख़िताब हासिल हुआ- आलिया भट्ट
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जिसे नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है- रॉबर्ट ओ ब्रायन
• हाल ही में राजनाथ सिंह जिस स्वदेश निर्मित विमान में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री बने- तेजस
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वर्ष 2020 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्ष घोषित किया है- तेलंगाना
• उत्तर प्रदेश के जिस विश्वविद्यालय में तीन तलाक पर रोक लगाने वाले मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार सरंक्षण) अधिनियम को एलएलबी और एलएलएम के पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय बन गया है- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय 
• हाल ही में जिस राज्य की पुलिस ने ‘तत्पर’ नामक एप्प लॉन्च किया है-दिल्ली
• एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, तेज़ी से बढ़ने वाले दुनिया के 5 शीर्ष एयरपोर्ट में भारत के जितने एयरपोर्ट शामिल हैं- दो
• ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के अनुसार, जिस संक्रामक रोग को पैदा करने वाले जीवाणुओं ने एंटीबायोटिक दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है- हैजा
• भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने हाल ही में कज़ाकिस्तान में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स के 53 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीत लिया है- कांस्य पदक
• वह राज्य सरकार जिसने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से कक्षा 10 और 12 के करीब 3.14 लाख छात्रों की सीबीएसई परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- दिल्ली सरकार