CURRENT AFFAIRS

0
69

• हाल ही में जिस राज्य में ‘शिरुई लिली’ महोत्सव आयोजित किया गया- मणिपुर

• वह बैडमिंटन खिलाड़ी जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘भारत की लक्ष्मी’ अभियान का समर्थन किया है- पीवी सिंधु

• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने इस वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है-6.1

• हाल ही में जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिस राज्य में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज किये गये हैं- उत्तर प्रदेश

• भारत में जिस तारीख को पुलिस स्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है-21 अक्टूबर

• हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे हैं उन्हें वर्ष 2021 से राज्य में सरकारी नौकरी से वंचित होना पड़ेगा- असम

• जिस स्थान पर इतिहासकारों ने 2,000 वर्ष से अधिक पुरानी एक सड़क की खोज की है- येरुशलम

• भारत ने रांची में हुए तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और जितने रनों से हराकर सीरीज़ में 3-0 से जीत हासिल की-202

• वह देश जिसने हाल ही में भारत के साथ डाक सेवा बंद कर दी है- पाकिस्तान

• सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर ने हाल ही में जिस पेमेंट एप्प का नया संस्करण जारी किया है- भीम 2.0

• बेल्जियम के जिस शहर में यूरोपीय नेताओं की बैठक से पहले ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के वार्ताकारों के बीच ब्रेग्जिट समझौते पर सहमति बन गई है- ब्रसेल्स

• जिस राज्य के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से डॉ. वाई.एस.आर. नवोदयम योजना लॉन्च की- आंध्र प्रदेश

• भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 50वें संस्करण का आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच जिस राज्य में आयोजित किया जायेगा- गोवा

• भारत और फिलीपींस ने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मनीला यात्रा के दौरान जितने द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये- चार

• इंडिया एनर्जी फोरम ने जिस शहर में न्यूक्लियर एनर्जी कॉन्क्लेव-2019 (एनईसी) का आयोजन किया- नई दिल्ली

• दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में जारी तीसरे टेस्ट मैच में जिस भारतीय ओपनर ने 249 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है- रोहित शर्मा

• विश्व की पहली सबसे लंबी नॉन-स्टॉप पैसेंजर फ्लाइट न्यूयॉर्क से उड़ान भरकर 19 घंटे और 16 मिनट में ऑस्ट्रेलिया के जिस शहर में पहुंची- सिडनी

• दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के जिस क्रिकेटर ने टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली दो गेंदों में दो छक्के जड़ने वाले क्रिकेट इतिहास में तीसरे बल्लेबाज़ बन गये- उमेश यादव

• पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में घोषणा की कि उनका देश बहुप्रतीक्षित करतारपुर गलियारे को जितने नवंबर को खोलेगा-09 नवंबर

• भारतीय रिज़र्व बैंक ने नवाचार और प्रतिस्पर्द्धा को बढ़ावा देने के लिये जिस भुगतान प्रणालियों को अधिकृत करने के दिशा-निर्देश जारी किये हैं- ऑन टैप

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस स्कूल में 2021-22 सत्र से लड़कियों को प्रवेश देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- सैनिक स्कूल
• भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय संयुक्त वायुसेना सैन्य-अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज-5 का आयोजन किया जा रहा है- ओमान
• वह राज्य सरकार जिसका संस्कृति विभाग विश्व प्रसिद्ध ‘खोन रामलीला’ के लिए देश का पहला प्रशिक्षण और प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है- उत्तर प्रदेश
• वह देश जो 91वीं इंटरपोल महासभा का साल 2022 में आयोजन करेगा- भारत
• हाल ही में जिस क्रिकेटर ने एक टेस्ट सीरीज़ में 3 शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं- रोहित शर्मा
• ऑरेकल के सहायक-सीईओ का यह नाम है जिनका हाल ही में 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया- मार्क हर्ड
• IRCTC द्वारा आरंभ की गई विशेष बुद्ध सर्किट ट्रेन जितने दिन में भारत और नेपाल में स्थित बौद्ध स्थानों की यात्रा करायेगी- आठ
• भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज़ श्रृंखला के अंतिम मैच में जिस खिलाड़ी को 30 वर्ष की आयु में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का अवसर मिला है- शाहबाज़ नदीम
• अंतरिक्ष के इतिहास में जितनी महिलाओं ने पहली बार बिना किसी पुरुष साथी के स्पेस वॉक किया- दो
• यूनिसेफ के मुताबिक, 2018 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के सर्वाधिक मामले जिस देश में दर्ज हुए है- भारत
• नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी India Innovation Index 2019 में यह राज्य पहले स्थान पर है – कर्नाटक
• India Innovation Index 2019 में केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में पहले स्थान पर है – दिल्ली
• यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट The State of the World’s Children के अनुसार भारत में  औसत भार से कम बच्चों का प्रतिशत – 33%
• वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 6.1% और 7% रहने का अनुमान है – IMF
• वह पर्यावरणविद जिसे इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है – चंडी प्रसाद भट्ट
• भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ का लेटेस्ट संस्करण है – 10वां
• चीन और नेपाल के बीच हाल ही में संपन्न द्विपक्षीय बैठक के बाद किये गये समझौतों की संख्या – 20
• वह आईपीएल टीम जो सपोर्ट स्टाफ में किसी महिला को शामिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी – आरसीबी
• वह राज्य जो निजी शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ देने वाला देश का पहला राज्य बना है – केरल
• वह राज्य जहां शिरुई लिली उत्सव 2019 आयोजित किया जा रहा है – मणिपुर
• भारत और जिस देश की वायुसेना के बीच हवाई युद्ध अभ्यास ‘शिन्यु मैत्री’ का आयोजन किया जा रहा है- जापान
• ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को जो स्थान मिला है-102
• जिस दिन विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है-16 अक्टूबर
• जिसे बुकर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है- मार्गरेट एटवुड
• जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा कश्मीर क्षेत्र में फोन सुविधा को बेहतर बनाये जाने के लिए प्रत्येक जिले में जितने पीसीओ बनाने की घोषणा की है-50
• मुंबई के जिस ओपनर ने 50-ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले इतिहास में सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए हैं- यशस्वी जयसवाल
• मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जितने मैच जीतने वाली भारतीय महिला टीम की पहली कप्तान बन गई हैं-100 मैच
• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने साल 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-6.1 प्रतिशत
• यूनेस्को एशिया प्रशांत पुरस्कार हेतु मुंबई के 155 साल पुराने फ्लोरा फाउंटेन और दो अन्य विरासत स्थल सहित कुल जितने स्थानों को भारत से चयनित किया गया है- चार
• अमेरिका और जिस देश के बीच करीब 15 महीने से जारी ट्रेड वॉर से दुनिया को कुछ राहत मिलती दिख रही है- चीन
• जिस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को हाल ही में अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है- अभिजीत बनर्जी
• जिसे हाल ही में ट्यूनीशिया का राष्ट्रपति चुना गया है- कैस सैय्यद
• संस्कृति मंत्रालय द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के 10वें संस्करण का उद्घाटन जिस राज्य में किया गया है- मध्य प्रदेश
• भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन-2019’ का आयोजन मिज़ोरम में किया जायेगा- जापान
• विश्व मानक दिवस-2019 जिस दिन मनाया गया-14 अक्टूबर
• भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले का आयोजन हाल ही में जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
• आरबीआई ने मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 25,000 रुपये से बढ़ाकर जितने हजार रुपये कर दी है-40,000 रुपये
• अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर 
• आईसीसी ने मैच टाई होने की स्थिति में बाउंड्री की अधिकतम संख्या की बजाए जिस नियम से विजेता चुने जाने की घोषणा की है- सुपर ओवर
• विश्व बैंक ने जिस दक्षिण एशियाई देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019 में 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है- बांग्लादेश
• वह देश जिसकी ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ ने ‘अडाणी गैस’ की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है- फ्रांस
• जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बन गये हैं- इंस्टाग्राम
• भारतीय नन का यह नाम है जिन्हें हाल ही में पोप फ्रांसिस द्वारा ‘संत’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है- मरियम थ्रेसिया
• जिस देश के रहने वाले जोसेफ एंटनी फर्डीनेंड के 218वें जन्मदिवस पर गूगल ने उन्हें एक डूडल समर्पित किया है- बेल्जियम
• हाल ही में जिस भारतीय खिलाड़ी ने डच ओपन बैडमिंटन खिताब जीता है- लक्ष्य सेन
• अमेरिका ने तेल संयत्रों पर ड्रोन हमलों के कारण ‘खतरे की बढ़ती आशंका’ के मद्देनज़र जिस देश में 3,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की है- सऊदी अरब
• भारतीय मुक्केबाज़ मंजू रानी ने महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स के 48-किलोग्राम भारवर्ग में जो पदक जीता है- रजत पदक
• विश्व बैंक ने हाल ही में को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की अनुमानित वृद्धि दर को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-6 प्रतिशत
• मृत्युदंड विरोधी दिवस (World Day Against the Death Penalty) जिस दिन मनाया जाता है-10 अक्टूबर
• हाल ही में ऑक्सफैम द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में जिस राज्य के चाय बागानों में हो रहे श्रमिक अधिकारों के उल्लंघन का वर्णन किया गया है- असम